काल भैरव किस भगवान के अवतार हैं?
Detailed Solution:
Correct Answer: भगवान शिव
काल भैरव भगवान शिव के एक उग्र और रक्षक रूप माने जाते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब ब्रह्मा जी ने अहंकारवश शिव का अपमान किया, तब शिव ने भैरव रूप धारण कर उनका एक सिर काट दिया था।
काल भैरव को समय (काल) का स्वामी और काशी (वाराणसी) का रक्षक देवता भी कहा जाता है।
