BGMI कब चालू होगा | Play Store पर Battlegrounds Mobile India कब आयेगा जानिए

  • Post author:
  • Post last modified:May 20, 2023
bgmi kab chalu hoga

भारत के अंदर काफी लंबे समय से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर प्रतिबंध था लेकिन अभी हाल ही में ऑफिशियल क्रॉप्टन और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से खबरें निकल कर आई है कि BGMI वापसी करने वाला है। तो आइए जानते हैं कि bgmi kab chalu hoga और आप इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकेंगे।

लगभग 1 साल पहले हम भारत के अंदर battleground mobile India को कुछ डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी रीजन के कारण पूरे भारत के अंदर ban कर दिया गया था। इसके चलते गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से हटा दिया गया। लेकिन अब हम आपको गेम की वापसी की खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

bgmi kab chalu hoga

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और BGMI officials की ओर से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से 19 मई को यह जानकारी दी गई है कि BGMI 3 महीने के ट्रायल पीरियड के लिए भारत में फिर से लांच किया जाएगा। जिसके ऊपर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया 3 महीने तक पूरी निगरानी रखेगी की कि कहीं फिर से डाटा लीक तो नहीं हो रहा है। 

हालांकि 3 महीने के ट्रायल पीरियड के लिए गेम को किस तारीख के दिन लांच किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी निकल कर सामने आएगी। लेकिन इतना जरूर कंफर्म है कि गेम बहुत ही जल्दी आपको Play Store और app store मैं देखने को मिलेगा।

BGMI server Down

लेकिन जब से यह खबर समय निकल कर आई की भारत के अंदर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया फिर से आने वाला है सबसे जो गेमर्स थर्ड पार्टी वेबसाइट फ्री सेब को डाउनलोड करके और वीपीएन के माध्यम से खेल रहे थे उनका सर्वर काम नहीं कर रहा है।

इसकी वजह यह हो सकती हैं कि bgmi हमारी का जितना भी डांटा था वह अब दूसरे सर्वर पर स्टोर किया जाएगा जिसकी लोकेशन इंडिया में होगी इसी के चलते सर्वर डाउन की समस्याएं देखने को मिल रही है लेकिन जब पूरा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा तो सरवर सही से काम करने लग जाएगा।

FAQ

Q. BGMI कब चालू होगा?

Ans: Battlegrounds Mobile India Official की और से 19 मई 2023 को एक न्यूज़ निकलकर सामने आई जिसमे ये कहा गया था तो BGMI भारत में 3 महीने के ट्रायल पीरियड के लिए लॉन्च होने वाला है परन्तु किस तारीख को होगा इसके बारे में कोई जानकारी ऑफिसियल तौर पर नहीं दी गई है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि bgmi kab chalu hoga ताकि आप जब भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया शुरू हो तो जल्दी से जल्दी गेम को डाउनलोड करके बहुत ही आसान गेम को खेल पाएंगे। क्योंकि बहुत ही जल्दी गेम प्ले स्टोर पर आने वाला है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे हैं तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें जो BGMI गेम खेलते थे ताकि उन्हें भी पता चल सके कि बीजीएमआई कब चालू होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply