BGMI 2.3 Update Download [ APK + OBB ] File, Release Date & New Features | BGMI official Update 2022

  • Post author:
  • Post last modified:November 5, 2022

गेमिंग का दिन प्रतिदिन लोगों के अंदर बढ़ता जा रहा है और लोग ऑनलाइन जमीन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और ऐसे में ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम जैसे play unknown battleground और battleground mobile India जैसे गेम युवाओं में काफी प्रचलित हो रहे हैं।

और भारत के अंदर खास करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया काफी प्रचलित बैटलग्राउंड गेम है । हालांकि कुछ महीने पहले bgmi पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन गेम और अभी भी इस गेम को वीपीएन के माध्यम से यानी कि सर्वर चेंज करके खेलते हैं।

BGMI 2.3 update download

शायद ही आपको पता होगा कि battleground mobile India का ग्लोबल वर्जन pubg है। इसका मतलब यह है कि pubg और bgmi दोनों ही एक ही जैसे गेम है लेकिन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खासतौर पर भारत के लिए लांच किया गया है।

Game NameBGMI( battleground mobile India )
CategoryAction Game
Latest Version2.3
official websitebattlegroundsmobileindia.com
CompanyKrafton Inc

तो ऐसे में जो अपडेट pubg के लिए निकाले जाते हैं बस अभी अपडेट bgmi को भी मिलते हैं। हाल ही में  pubg 2.3 beta update निकाला गया तो जाहिर सी बात है कि bgmi 2.3 update भी मिलेगा।

BGMI 2.3 beta version download apk

Pubg (play unknown battleground) की ओर से इस गेम का लेटेस्ट अपडेट 2.3 का बेटा वर्जन लॉन्च किया जा चुका है किसके माध्यम से आप शुरुआती यूज़र के तौर पर इस गेम को खेल सकते हैं।

bgmi 2.3 update download apk obb

क्योंकि pubg भारत के अंदर बैन कर दिया गया है लेकिन आप बीपीएम के माध्यम से उसकी ऑफिशल वेबसाइट की मदद से bgmi का ग्लोबल वर्जन जिसका नाम pubg है तो इसका बीटा वर्जन डाउनलोड करके खेल सकते है।

bgmi 2.3 update download apk obb

क्योंकि भारत के अंदर bgmi पर बैन लगा रखा है तो ऐसे में आप प्ले स्टोर से इस गेम का  लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं तो इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउजर में टाइप करना है bgmi 2.3 update download apk obb इसके बाद जो पहली वेबसाइट आएगी उस पर आपको क्लिक करना फिर यहां पर आपको एक डाउनलोड लिख मिलेगा उस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका यह है कि आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट को ब्राउज़र के अंदर खोल यहां आपको एक डाउनलोड बढ़ाना मिलेगा जिसके माध्यम से आप bgmi 2.3 update apk डाउनलोड कर पाएंगे।

How to download the BGMI 2.3 Update APK?

यदि आप bgmi 2.3 apk डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प है जिसमे पहला विकल्प ऑफिसियल वेबसाइट और किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से आप इस गेम का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे।

  • Step 1: इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.battlegroundsmobileindia.com/) या थर्ड पार्टी वेबसाइट https://bgmiapk.com/ पर जाना है।
  • Step 2: अब यहां आपको Download BGMI APK का विकल्प मिलेंगे इस पर आपको क्लिक करना है।
  • Step 3: डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करे और Enable Unknown Sources को ऑन करके इनस्टॉल करना है।
  • Step 4: इसके बाद आपको मैप और अन्य पैकज डाउनलोड करने है।
  • Step 5: अब आप खेल सकते है।

bgmi 2.3 update release date

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड का लेटेस्ट वर्जन के रिलीज की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार ही है नवंबर महीने में सभी के लिए जारी हो सकता है जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर पाएंगे।

लेकिन क्योंकि pubg और bgmi भारत के अंदर बहन है तो उसकी संभावना बहुत ही कम है कि भारत के अंदर भी खास तौर पर bgmi के लिए भी bgmi 2.3 update release किया जाएगा।

हालांकि अभी तक वर्जन 2.2 भी अभी तक पूरी तरह से लांच नहीं हुआ है। 

लेकिन आप इंडिया के अंदर सरवर चेंज करके लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड या इंस्टॉल कर पाएंगे और बहुत ही आसान से नए वर्जन का मजा ले पाएंगे।

How to update bgmi(bgmi को कैसे अपडेट करें)

किसी भी गेम को अपडेट करने का सबसे संबंध तरीका यह है कि यदि आपने प्ले स्टोर से या एप्पल स्टोर से गेम को इंस्टॉल किया है तो आप सीधे स्टोर के अंदर जाकर के जो भी अपडेट उपलब्ध होगा वहां से आप अपडेट कर पाएंगे।

लेकिन यदि हम भारत की बात करें तो यहां पर bgmi पर प्रतिबंध लगा रखा है तो ऐसे में इसके लिए आपको लेटेस्ट वर्जन जैसे अभी के लिए bgmi 2.3 update apk obb को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट दें डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा या आप आधिकारिक वेबसाइट सेबी लेटेस्ट अपडेट कर सकते हैं।

FAQ

Q. BGMI 2.3 Update APK कैसे डाउनलोड करें?

Ans: डाउनलोड करने का step by step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-
Step 1: इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.battlegroundsmobileindia.com/) या थर्ड पार्टी वेबसाइट https://bgmiapk.com/ पर जाना है।
Step 2: अब यहां आपको Download BGMI APK का विकल्प मिलेंगे इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 3: डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करे और Enable Unknown Sources को ऑन करके इनस्टॉल करना है।
Step 4: इसके बाद आपको मैप और अन्य पैकज डाउनलोड करने है।
Step 5: अब आप खेल सकते है।

Q. BGMI update 2.3 release date क्या है?

Ans: इस गेम के अपडेट के बारे में आपको बताने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की इसका ग्लोबल वर्जन pubg हैं यानिकि जो अपडेट pubg के अंदर मिलेंगे वह bgmi में भी मिलेंगे। अब बात करते है BGMI update 2.3 के बारें में क्योंकि नवंबर में pubg 2.3 update मिलने वाला है तो इसका मतलब BGMI 2.3 APK update नवंबर महीने में मिलने की उम्मीद है।

Q. BGMI 2.3 update official website कौनसी है?

Ans: Battleground mobile india (bgmi) की ऑफिसियल वेबसाइट battlegroundsmobileindia.com है यहां से आप latest bgmi apk download कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको bgmi 2.3 update download कैसे करना है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीके से पूरी जानकारी देने की कोशिश की जिसके माध्यम से आप bgmi 2.3 apk और obb को डाउनलोड कर पाएंगे और लेटेस्ट वर्जन के गेम का मजा ले पाएंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply