UPI 123pay क्या है? अब बटन वाले फ़ोन से ऑनलाइन पैसे भेजें

आज इस आर्टिकल में हम upi 123pay क्या है इसके बारे में जानेंगे लेकिन क्या आपको पता है समय के साथ साथ पेमेंट करने के तरीकों में भी समय-समय पर हमें बदलाव देखने को मिलता रहा है। ताकि सभी लोग बहुत ही आसानी से और जल्दी कहीं पर भी किसी भी समय पेमेंट कर सकें।

जहां तक इंटरनेट से जुड़े पेमेंट सिस्टम की बात करें तो यह मध्यमा आज के समय में बहुत ही प्रचलित हैं और साथ ही आप इंटरनेट की मदद से यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि वह लोग पेमेंट कैसे करेंगे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होकर फीचर फोन है। इन्हीं को आरबीआई ने ध्यान में रखकर यूपीआई 123pay को लॉन्च किया है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

UPI 123 pay क्या है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लांच किया गया 123 pay यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने का एक विकल्प है क्योंकि विशेष करके कीपैड वाले फोन के लिए बनाया गया। इसकी मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल फोन से किसी को भी यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

UPI 123pay kya hai

हमारे देश में आज भी लगभग 40 करोड लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण यह लोग डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट/ इंटरनेट बैंकिंग आदि से वंचित रह जाते हैं।

तो अब ऐसे में जो 40 करोड लोग कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं वह भी अब कहीं पर भी किसी भी जगह बिना किसी इंटरनेट के अपने कीपैड वाले फोन से किसी को भी पेमेंट कर सकेंगे।

123 pay को कैसे इस्तेमाल करें? (UPI 123pay how to use)

123pay लॉन्च होने से पहले भी आप फीचर फोन के अंदर *99# USSD Code की मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते थे लेकिन यह इतना कारगर नहीं था। इसी कारण UPI 123Pay को लाया गया।

जिसे बहुत ही आसानी से आप अपने फीचर फोन के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं 123 पे के माध्यम से पेमेंट करने के 4 तरीके है।

App-based Functionality

इस वाले विकल्प में हमे फीचर फ़ोन के अंदर एक ऐप मिलेगा जैसे कीपैड वाले फ़ोन में पहले से ही बहुत सारे ऐप मिलते है उसी प्रकार अब हमने 123 pay का भी ऐप मिलेगा। जिसकी मदद से हम  बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे।

इसमें हमे पेमेंट करने के साथ साथ और भी कही विकल्प मिलेंगे जैसे – मोबाइल रिचार्ज, एलपीजी बुकिंग पेमेंट, UPI पेमेंट आदि 

Missed Call

इस वाले विकल्प में आपको  merchant outlet पर दिए गए नंबर पर एक मिस कॉल करना है। इसके बाद आपके नंबर पर authentication के लिए एक कॉल आएगा जिसमे आपको UPI PIN एंटर करके पेमेंट करना है। 

Interactive Voice Response (IVR)

इस वाले विकल्प में आपको इस मोबाइल नंबर 08045163666 पर कॉल करना है। इसके बाद आपसे पूछा जायेगा। बैलेंस चेक करने के लिए 1 दबाए, पैसे ट्रांसफर करने  2 दबाए और मोबाइल रिचार्ज करने के लिए 3 दबाए और अकाउंट को मैनेज करने के लिए # दबाना है। 

अब यदि हमे पैसे ट्रांसफर करने है तो 2 दबाना है। 

इसके बाद आपको अपना अकाउंट और UPI  सेटअप करने के बारे में पूछा जायेगा। इसके लिए आपको 1 दबाना है। 

अब आपको जो भी बैंक अकाउंट सेटअप करना हैं उसका नाम बोलना है। और आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स देकरके UPI पिन को setup कर देना है। 

अब बैंक अकाउंट सेटअप होने के बाद आप बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करके पेमेंट कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की वही मोबाइल नंबर डालने है जो upi  लिंक है। 

पेमेंट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा की आपने पेमेंट कर दिया है।    

Proximity Sound-based Payments

इस वाले विकल्प में आपम साउंड बॉक्स के माध्यम से contactless कर सकते बिना किसी इंटरनेट और मोबाइल डाटा के। 

123pay Video explanation

FAQ

UPI 123pay क्या है ?

यह upi पर आधारित एक पेमेंट सिस्टम है जोकि विशेष रूप से फीचर फ़ोन के लिए विकसित किया गया है इसकी मदद से कोई भी बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है वो भी अपने बटन वाले फ़ोन से इस 123 पे को इसलिए लाया गया क्योकि भारत में आज भी लगभग 40 करोड़ लोग फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने upi 123pay kya hai इसके बारे में जाना जोकि उन 40 करोड़ कीपैड फ़ोन यूजर के लिए ब हुत लाभदायक हो सकती है जो स्मार्टफोन नहीं होने के कारण इंटरनेट के माध्यम से भुगतान नहीं कर पाते। लेकिन अब यदि आपके पास भी फीचर फ़ोन है तो आप भी बिना इंटरनेट के अपने कीपैड वाले फ़ोन से पेमेंट कर सकेंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आपको इससे कुछ नया जानने को मिला तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे।

स्रोत: UPI 123pay RBI

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *