हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट कैसे बनाए (Har Ghar Tiranga Certificate Kaise Banaye) डाउनलोड करें
देश इस साल 2022 में 15 अगस्त को अपनी आजादी का 75 साल मना रहा है। जिसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है और इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू किया गया है ।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Har ghar tiranga certificate kaise banaye तो इसके लिए हमने इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताया है। और साथ ही यह भी बताया की यह अभियान क्यों शुरू किया गया। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Table of Contents
हर घर तिरंगा अभियान क्या है?
इस साल यानी कि 15 अगस्त 2022 को देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा क्योंकि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल होने वाले हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया चाहती है कि देश का हर एक व्यक्ति अपने घर ऑफिस सभी जगह तिरंगा लहराए।
लेकिन इसके साथ ही सरकार ने ऑनलाइन तिरंगा फहराने का कैंपियन भी शुरू किया है इसको हर घर तिरंगा नाम दिया गया है इसकी मदद से आप अपने घर की लोकेशन पर ऑनलाइन तिरंगा पिन कर सकते हैं।
Har ghar tiranga certificate kaise banaye
यदि आप ऑनलाइन हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ना जाते हैं और ऑनलाइन ही अपनी लोकेशन पर Indian flag को pin करना चाहते हैं।
तो इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके एक वर्चुअल तिरंगा लगा सकते हैं और इसके साथ ही आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से स्टेप बाय स्टेप तरीके से हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Step : 1 सबसे पहले अपने मोबाइल /कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र खोलना है, और सर्च करना है har ghar tiranga
Step : 2 इसके बाद आपको https://harghartiranga.com/ वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक करना है या आप सीधे इस वेबसाइट पर भी जा सकते है।
Step : 3 अब आपकी स्क्रीन पर हर घर तिरंगा की वेबसाइट खुलेंगी जो की कुछ इस प्रकार से दिखेगी जैसा की नीचे दिखाया गया है इसमें आपको PIN A FLAG के बटन पर क्लिक करना है।

Step : 4 यहाँ आपको Profile Photo, Name और Mobile Number एंटर करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है। और यदि Location Allow करने के बारे में पूछे तो Allow पर क्लिक कर दे।


Step : 5 इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मैप खुलेगा और PIN A FLAG लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी लोकेशन पर एक वर्चुअल फ्लैग लग जायेगा।


Step : 6 इसके बाद Congratulations ! Your flag has been pinned लिखा हुआ आएगा। और नीचे दिए गए Download Certificate के विकल्प पर क्लिक करके आप har ghar tiranga certificate download कर सकते है।


Har ghar tiranga poster with photo online free
यदि आप मिशन हर घर तिरंगा से जुड़ गए है और आपको सर्टिफिकेट भी मिल गया है और अब आप हर घर तिरंगा पोस्टर के साथ अपना फोटो लगाना चाहते है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है तो आप चीचे दिए गए इस पोस्ट को डाउनलोड करके इसमें अपना फोटो जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

Har ghar tiranga filter kaise lagate hain
यदि आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर तिरंगा फिलटर लगाना चाहते है तो इसका स्टेप by स्टेप तरीका कुछ इस प्रकार है –
- इंस्टाग्राम ऐप को खोले (Updated)
- @AmritMahotsav के प्रोफाइल पर जाए
- Bio में दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- रिकॉर्ड को प्रेस करें और ध्वज के लिए स्क्रीन पर टैप करें
- अपनी स्टोरी /रील्स को #HarGharTiranga के साथ पोस्ट करें
- स्क्रीनशॉट लें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाए।
फेसबुक ऐप को खोले (Updated)
@AmritMahotsav के प्रोफाइल पर जाए
Bio में दिए गए लिंक पर क्लिक करे
रिकॉर्ड को प्रेस करें और ध्वज के लिए स्क्रीन पर टैप करें
अपनी स्टोरी /रील्स को #HarGharTiranga के साथ पोस्ट करें
स्क्रीनशॉट लें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाए।


हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?
har ghar tiranga certificate download kaise kare
FAQ
हर घर तिरंगा अभियान क्या है
Ans- जैसा की आपको पता होगा की देश अपनी आजादी के 75 साल को आजादी का अमृतमहोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू किया गया जिसके तहत देश का प्रत्येक नागरिक 15 अगस्त को अपने घरो और बिल्डिंगो पर तिरंगा फहराए।
इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल https://harghartiranga.com/ शुरू किया गया। जिसमे आप वर्चुअल तरीके के मैप पर अपनी लोकेशन पर तिरंगा फहरा सकते है।
Q.2 हर घर तिरंगा का लिंक बताइये ?
Ans- यदि आप हर घर तिरंगा का सर्टिफिकेट लेना चाहते है तो इस लिंक https://harghartiranga.com/ के द्वारा आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है
har ghar tiranga certificate download official website कौनसी है ?
Ans (https://harghartiranga.com/) हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट वेबसाइट से Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष
हमने आपको किस आर्टिकल में Har ghar tiranga certificate kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी दी हैं जिसकी मदद से आप आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जाने वाले अभियान हर घर तिरंगा से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन तिरंगा फिर आने के अभियान में भाग ले सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी हार घर तिरंगा अभियान से जुड़ सकें और देश के आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दे सकें।
Aditya king👑
Nice👍