BGMI 1.6 update new features in Hindi | BGMI 1.6 update release date in India

  • Post author:
  • Post last modified:April 19, 2022

आज इस आर्टिकल के अंदर bgmi 1.6 update new features के बारे में बात करने वाले हैं यानी कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के 1.6 update में आपको क्या-क्या नए  फीचर्स देखने को मिलेंगे और किस प्रकार से यह फीचर्स आपके गेम प्ले को काफी स्मूद और काफी एडवांस बना सकते हैं।

BGMI 1.6 update new features In Hindi

दोस्तों जैसा की आप जानते हो की pubg की कंपनी krafton ने pubg global के बाद अब bgmi में भी 1.6 update दे दिया है। और इस bgmi 1.6 update के साथ बहुत सरे new features दिए गए है। इन मे से कुछ फीचर तो ऐसे है जो पुबज या bgmi में पहली बार देखने को मिले तो आइये जानते है सभी फीचर के बारे में जो 1.6 update के बाद आपको मिलने वाले है।

Basic Settings in bgmi 1.6 update

bgmi 1.6 update के साथ ही आपको सेटिंग्स के इंटरफ़ेस के अंदर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। यानी कि यहां पर आपको हर एक बटन पर enable और disable का text देखने को मिलेगा।

और बेसिक सेटिंग्स को 3 section  के अंदर डिवाइड कर दिया गया। जिसमें Aim,एडवांस और प्राइवेसी पॉलिसी के ऑप्शन दिया गया है। 3 हिस्सो में डिवाइड करने से आप बहुत ही आसानी से गेम की सेटिंग्स को एडजस्ट कर पाएंगे

  • Aim and tap to fire
  • Advanced features
  • Privacy policy

Highlight moments bgmi 1.6 update new feature

इस अपडेट के अंदर बेसिक सेटिंग्स के फीचर्स वाले सेक्शन के अंदर आपको Highlight moments का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा यदि आप इसे enable करते हो तो आपका गेमप्ले बैकग्राउंड के अंदर रिकॉर्ड हो जाएगा। जिसे आप बाद में देख सकोगे और इससे आप अपने गेम प्ले को analayz करके अपनी स्किल improve कर पाएंगे और आप अपने फेवरेट मोमेंट बी कैप्चर कर पाएंगे।

लेकिन इसके साथ ही यदि आप इस ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो आपका गेम लेग कर सकता है यदि आपका डिवाइस पावरफुल नहीं है तो । मेरी तरफ से यह सुझाव रहेगा कि यदि आपके मोबाइल या कंप्यूटर का प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल नहीं है तो आप इस वाले ऑप्शन को डिसएबल ही रखे तो सही रहेगा।

Continuously use bandages bgmi 1.6 update new feature

इस bgmi 1.6 update से पहले जब भी आपकी health कम होती थी तो आपको बार-बार बैंडेजेस कोई यूज़ करना पड़ता था लेकिन bgmi 1.6 update के इस new features के बाद आपको बेसिक सेटिंग्स के फीचर्स वाले सेक्शन में Continuously use bandages का ऑप्शन मिल जायेगा।  यदि आप इस ओपन को enable करते हैं तो जब भी आपकी हेल्थ 70% नहीं हो जाती अपने आप ही बैंडेज लगती रहेगी। लेकिन इसके लिए आप के बैग के अंदर बैंडेज होनी चाहिए ताकि 70% हेल्थ होने तक अपने आप लगती रहेगी। 

New mode – Flora Menace bgmi 1.6 update new feature 

यह नया मोड़ आपको तीनों मैप लिविंग, संहोक और इरंगल इन सभी के अंदर देखने को मिलेगा। इसमें आपको गेम के अंदर एक ship मिलेगी। इस शिप लिए बेटलग्रॉउंड में अलग अलग जगह पर उड़ने वाले पॉड्स होंगे जिसमे बैठ कर आप शिप तक जा पायेगें जहा पर आप tdm मैच खेल सकते है।

Men vs AI  bgmi 1.6 update new feature

BGMI 1.6 update के अंदर आपको एक नया मोड़ देखने को मिलेगा जिसका नाम Men vs AI जोकि पब्जी प्लेयर्स के लिए एकदम नया होने वाला है। क्योंकि यह मोड पहली बार bgmi और pubg के अंदर देखने को मिलेगा।

लेकिन जो कॉल ऑफ ड्यूटी यानी कि COD खेलते हैं उनको इस मोड के बारे में पता होगा क्योंकि सीओडी के अंदर यह है मोड दिया हुआ है।

Royal pass Point bgmi 1.6 update new feature

इस bgmi अपडेट 1। 6 के बाद आपको आरपी पॉइंट कैंटर देश के अंदर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। यानी कि आपको rp पॉइंट के लोगों के अंदर कुछ बदलाव जैसे रॉयल पास के लोगो के समान rp पॉइंट का भी लोगों देखने को मिलेगा।

In-game character changes

इस अपडेट के बाद आपको इनकम कैरेक्टर के अंदर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें आपको गेम का जो कैरेक्टर होगा वह पहले के मुकाबले थोड़ा जुक के दौड़ेगा। लेकिन गन उठाने के बाद कैरेक्टर पहले की तरह एकदम सीधा होके  दौड़ेगा ।

Punching emot

इस अपडेट के साथ आपको कैरेक्टर के जो पंचिंग इमोट है उसके अंदर बदलाव देखने को मिलेगा। यानी कि इस अपडेट के बाद गेम का कैरेक्टर जब भी लेफ्ट साइड से पंच मारेगा तो वह थोड़ा सा नीचे झुक कर आएगा।

Flights Route bgmi 1.6 update new feature

जितने भी pubg player हैं उनको यह अपडेट काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि इस अपडेट के बाद आप flight route यानी कि प्लेन पाथ को बहुत ही आसानी से मार्क कर सकते हो इसके लिए आपको show route का एक ऑप्शन दिया जाएगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको फ्लाइट रूट पता चल जाएगा। यानी कि आपको बहुत ही आसानी से पता चल जाएगा कि प्लेन किस रास्ते से ही गया है।

Sound Effects

नई अपडेट के बाद जब आप गेम को खेलो गे तो आपको इसमें गन के साउंड की एक अलग सी आवाज आएगी यानी कि जब आप बिना हेलमेट वाले बंदे पर गोली चलाएंगे तो अलग आवाज आएगी और जब आप हेलमेट पहने हुए बंदे पर गोली चलाएंगे तो अलग आवाज यानी कि मेटालिक साउंड आएगा। जिससे यह पता चल जाएगा कि सामने वाले खिलाड़ी ने हेलमेट पहन रखा है या नहीं।

Stable Aim

इस स्टेबल एम वाले फीचर की बात करें तो जब भी आप पर कोई भी ग्रेने*ड फेकेगा या आपके आसपास ग्रेने*ड यहां कोई फ्यूल टैंक ब्ला`स्ट होगा है तो आपका aim स्टेबल रहेगा यानी कि ब्लास्ट के झटके से होने वाले वाइब्रेशन से आपके गन के aim की पोजीशन बिल्कुल भी चेंज नहीं होगी। यानी कि सब कुछ स्टेबल रहेगा। और आप आसानी से आपने टारगेट पर फोकस कर पाएंगे।

FAQ Related to BGMI 1.6 update new features

  1. BGMI 1.6 update release date?

    Battleground mobile india यानि की BGMI 1.6 Update 16/9/21 तारीख को एंड्राइड के लिए और 17/921 तारीख को ios प्लेटफार्म के लिए जारी किया गया

  2. BGMI 1.6 update size क्या ह?

    bgmi 1.6 update की बात करे तो एंड्राइड वर्जन के लिए इसकी साइज लगभग 700 MB होगी और IOS वर्जन के लिए 1.5 GB से 2 GB तक इस अपडेट की साइज हो सकती है।

About BGMI 1.6 update

हमने इस आर्टिकल के अंदर आपको BGMI 1.6 update के अंदर मिलने वाले उन सभी फीचर्स के बारे में बताया जो आपको अपडेट करने के बाद मिलने वाले हैं। जोकि सभी  BGMI 1.6 update new feature है। और उनके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की आप कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको इनमें से कौन सा फीचर सबसे अच्छा लगा

और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने अन्य दोस्त जो BGMI 1.6 update के बारे में जानना चाहते हैं उनके साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply