हेलो दोस्तों आज आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि हम hotstar par free me ipl kaise dekhe 2022 ka यानी कि आपको आईपीएल देखने के लिए सिर्फ मोबाइल डाटा की जरूरत पड़ेगी और आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ेगा और किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ेगा।
यानी की आप बिना हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के फ्री में आईपीएल देख सकेंगे वह भी सिर्फ अपने मोबाइल डाटा की मदद से तो चलिए आगे इसी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Table of Contents
फ्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें ।
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि कुछ सालों पहले हम लाइव आईपीएल मैच फ्री में देखते थे । लेकिन अब अगर हम लाइव आईपीएल मैच देखना चाहे तो इसके लिए हम को hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है उसके बाद ही हम लाइव आईपीएल देख सकते हैं।
लेकिन हम आपको आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान और कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप बिल्कुल फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं। यानी कि सिर्फ अपने मोबाइल डेटा रिचार्ज कराओ और फ्री में आईपीएल मैच देखो चलिए इन्हीं के बारे में आगे बात करते हैं।
hotstar पर फ्री में मैच कैसे देखें
आपको शायद ही इन रिचार्ज प्लांस के बारे में पता होगा की इनके साथ आपको फ्री हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी की जैसे आप रेगुलर अपना रिचार्ज कराते हो उसी प्रकार आपको रिचार्ज कराना है और इसके साथ आपको फ्री hotstar सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।
आपको Jio, Airtel, VI (वोडाफोन आइडिया ) आदि के अंदर ऐसे रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे जिनके के साथ आपको फ्री हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा होगा। तो आगे हम आपको विस्तार से बताते है की ऐसे कौन कौन से recharge plans है जिनके साथ आपको free hotstar premium subscription मिलेगा।
जिओ रिचार्ज से hotstar par free me ipl kaise dekhe
यदि आपके पास जिओ जी सिम है और आप फ्री में ipl 2022 live देखना चाहते है तो जिओ टेलीकॉम ने खास तौर पर अपने जिओ users को ipl 2022 live free में दिखाने के लिए cricket plans नाम से स्पेशल रिचार्ज लॉन्च किये है। यदि आप यह क्रिकेट पैक वाला रिचार्ज कराते को तो आपको इसके साथ मोबाइल डाटा के साथ साथ disney + hotstar 1 year free subscription भी मिल जायेगा।
और साथ ही साथ आपको jio tv, jio cinema, jio news, jio security, jio cloud आदि सभी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा। और क्योकि इसके साथ आपको जिओ टीवी कभी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है तो आप जिओ टीवी पर आईपीएल फ्री में देख सकेंगे।
Airtel recharge से hotstar par free me ipl kaise dekhe
यदि आपके स्मार्टफोन में एयरटेल का सिम कार्ड है और आप इसके अंदर मोबाइल डाटा का रिचार्ज करवाते हैं और यदि आप नॉर्मल रिचार्ज कराते हैं। लेकिन क्या आपको पता है एयरटेल की तरफ से भी स्पेशल क्रिकेट पैक दिया जाता है जिसके साथ आपको disney plus hotstar का premium subscription free में मिलता है यानी कि आपको सिर्फ मोबाइल डाटा का पैसा देना है और साथ में आप फ्री में हॉटस्टार पर लाइव आईपीएल देख सकेंगे।
VI recharge से hotstar par free me ipl kaise dekhe
दोस्तों यदि आपके पास जिओ और एयरटेल के अलावा vodafone-idea यानी कि VI का सिम कार्ड है और जिसके अंदर आप यूट्यूब / इंटरनेट चलाने के लिए डाटा का रिचार्ज तो करते ही होंगे तो आपको वोडाफोन आइडिया के क्रिकेट पैक के कैसे रिचार्ज के बारे में बताएंगे जिसके साथ आपको हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलेगा जिसकी मदद से hotstar par free me ipl देख पाओगे।
free me ipl kaise dekhe in hindi tips
अब यदि आप चाहते है की हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में आईपीएल 2022 कैसे देखे तो इसके लिए आप एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है। वह यह है की आपको हॉटस्टार ओपन करना है और Live IPL पर क्लिक करना है। तो अब आप यह पर 5 मिनट के लिए बिलकुल फ्री में IPL देख पाएंगे। और
जैसे ही 5 मिनट का टाइम ख़त्म होगा आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बोलेगा। तो इसके बाद ऐप को बंद करना है और ऐप का डाटा क्लियर करके फिर से आईपीएल लाइव को चालू करना अब आप और 5 मिनट तक फ्री में हॉटस्टार पर लाइव आईपीएल देख सकेंगे। कभी कभी 5 मिनट से ज्यादा टाइम तक भी चलता रहता है।
Free me ipl kaise dekhe अन्य तरीके
दोस्तों अब तक हमने जो आपको जानकारी दी उसमे आपको ऑफर के तहत फ्री में आईपीएल देखने का अवसर मिल रहा था लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है जिससे आप बिना एक रुपया खर्च किय फ्री में आईपीएल देखा पाएंगे। आपको यूट्यूब / इंटरनेट/टेलीग्राम के माध्यम से ऐसी बहुत सी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएगी। जहा पर आप निर्धारित समय जैसे 30 मिनट या 1 घंटे या इससे भी अधिक समय तक आप फ्री में आईपीएल देख सकेंगे। बस आपको यूट्यूब / इंटरनेट/टेलीग्राम पर जाकर फ्री आईपीएल ऐप सर्च करना है। और जो आपको सही लगे वो आप इस्तेमाल कर सकते है। ( Not Recommended )
FAQ Related to free me ipl kaise dekhe
2022 का आईपीएल कैसे देखें?
यदि आप 2022 का आईपीएल देखना चाहते है तो इसके लिए आप प्ले स्टोर से हॉटस्टार अपने फ़ोन में लेकर आप आईपीएल देख सकते है। और इसके साथ ही आप टीवी पर Star Sports 1 Hindi पर आईपीएल देख सकते है।
डीडी फ्री डिश पर आईपीएल कैसे देखें?
आप फ्री डिश टीवी पर आईपीएल नहीं देख सकते है। इसके लिए या तो आप hotstar स्पेशल रिचार्ज करवा सकते है जिनके बारे में हमने आर्टिकल में बताया। इसके साथ ही आप set top box का रिचार्ज करवाकर star sports hindi पर लाइव आईपीएल देख सकते है।
2022 का आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
क्या आप social media का इस्तेमाल करते है। जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि। यहा पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो आईपीएल देखते समय लाइव आते है तो आप यह पर फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते है। और आप क्रिकेट स्पेशल रिचार्ज करवा कर भी बिना एक्स्ट्रा hotstar subscription फीस दिए बिना मैच देख सकते है।
फेसबुक पर आईपीएल लाइव कैसे देखें
फेसबुक पर लाइव देखने के लिए आपको फेसबुक search bar पर IPL Live कीवर्ड सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने ऐसे बहुत सारे फेसबुक पोस्ट आजायेंगे। जो सीधा स्टेडियम से आईपीएल लाइव कर रहे होंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हमने उन तरीकों के बारे में जाना जिसकी मदद से आप hotstar par free me ipl kaise dekhe और आपको सिर्फ अपने मोबाइल डाटा का पैसा देना है और साथ में आपको हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन subscription मिल जायेगा। तो जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, आदि इन सभी के क्रिकेट स्पेशल रिचार्ज ऑफर्स के बारे में हमने आपको बताया।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन को नहीं पता है कि ऐसे रिचार्ज प्लान भी अवेलेबल है जिनके माध्यम से आप सिर्फ अपने मोबाइल डाटा का पैसा देखकर साथ में फ्री में हॉटस्टार पर आईपीएल मैच देख सकते हैं।
Cricket Plans (With Disney+ Hotstar Mobile Subscription)