PAN नंबर से CIBIL स्कोर कैसे चेक करें | CIBIL Score Check Free online by PAN Number Fee

  • Post author:
  • Post last modified:May 17, 2023

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की ऑनलाइन बिल्कुल फ्री में apna cibil score kaise check karen हम जो आपको सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बतायेंगे जिसकी मदद से आप सिर्फ अपने पैन कार्ड नंबर की मदद से अपने cibil score की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

जब भी हम किसी बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक हमसे अपना सिबिल स्कोर पूछता है और CIBIL Score की रिपोर्ट की कॉपी भी मांगता है तो चलिए जानते हैं। आप किस प्रकार से सिबिल स्कोर रिपोर्ट डाउनलोड करेंगे।

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

यदि आपने कभी ऑनलाइन अपना सिविल स्कोर चेक करने की कोशिश की होगी तो आपसे जरूर ही इसके लिए पैसे देने के लिए कहां गया होगा। लेकिन हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके से आप बिल्कुल फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे।

cibil score kaise check karen
cibil score check free online by pan number free

cibil score check free online by pan number जी हां इसके लिए आपको सिर्फ अपने पैन कार्ड नंबर और अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

तो आइए जानते हैं कि सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री मैं करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है।

  • STEP 1: सबसे पहले cibil.com वेबसाइट पर जाए

फ्री में अपना ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट  https://www.cibil.com/ को अपने मोबाइल/कंप्यूटर में खोलना है। और Get Free Cibil Score Report पर क्लिक करना है। 

apna cibil score kaise check karen
cibil score check free online by pan number free
  • STEP 2: अकाउंट बनाए

अब Create your account का विकल्प आएगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन एंटर करनी है जैसे –

  • ई मेल ID 
  • लॉगिन करने के लिए पासवर्ड बनाना है 
  • First Name
  • Last Name
  • ID Type > PAN Card
  • पैन नंबर
  • जन्म तारीख 
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर 

सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद Accept & Continue के बटन पर क्लिक करना है। 

online free cibil score check
cibil score check free online by pan number free
  • STEP : अब OTP से वेरीफाई

इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपने जो ईमेल id डाली उस पर एक OTP आएगा इसको एंटर करना है। और Continue के बटन पर क्लिक करना है।  ( ध्यान दे ! OTP का मेसैज CIBIL REPORTS नाम से Promotions वाले tab में मिलेगा )

bank cibil score kaise check kare
  • STEP 4: अन्य नीचे बताए गई जानकारी भरें

इसेक बादआपसे पूछा जायेगा की क्या आप पब्लिक wifi का यूज़ कर रहे है या अपने स्वयं का मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर रहे है चुकी में यहां पर मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर रहा हु तो में YES के विकल्प पर क्लिक करूँगा और यदि में Public WiFi यूज़ कर रहा हु तो No पर क्लिक करूंगा। 

cibil score kaise check kiya jata hai
  • STEP 5: Go To Dashboard पर क्लिक करें।

इसके बाद You have successfully enrolled लिखा हुआ आएगा। यानी की आपका अकाउंट बन गया है। अब आपको Go To Dashboard के बटन पर क्लिक करना है। 

cibil score kaise check karen
  • STEP 6: सिबिल स्कोर रिपोर्ट प्रिंट करें।

अब क्रेडिट रिपोर्ट का पेज खुलेगा जिसमे ऊपर की तरफ आपका CIBIL SCORE लिखा हुआ होगा। इसके साथ ही print report के बटन पर क्लिक करके आप रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है। 

इसके अतिरिक्त आप अपने लोन से जुडी पूरी डिटेल्स भीं प्राप्त कर सकते है। ताकि आपको पता चल सके की आपके PAN नंबर के साथ कौनसा लोन एक्टिव है और कब तक आपको इसकी किस्ते देनी है। और भी बहुत कुछ आप यहा से जान सकते है। इसके लिए आपको ये विकल्प मिलते है-

  • Personal Information
  • Contact Information
  • Employment Information
  • Account Information
  • Enquiry Information
cibil score report pdf download free

FAQ

Q.1 मोबाइल से सिबिल कैसे चेक करें?

Ans: मोबाइल से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप इस स्टेप बी स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है –

STEP 1: सबसे पहले cibil.com वेबसाइट पर जाए
STEP 2: अब Get Free Cibil Score Repor पर क्लिक करें।
STEP 3: फिर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन एंटर करनी है।
STEP 4: ई-मेल पर आए OTP को एंटर करना है।
STEP 5: Go To Dashboard पर क्लिक करना है।
STEP 6: अब आपको सिबिल स्कोर दिखगा।

Q.2 कौनसा ऐप सही सिबिल स्कोर देता है?

Ans: यदि आपको एकदम सही और सटीक सिबिल स्कोर (CIBIL Score) फ्री में चेक करना है तो आप यहाँ क्लिक करें।

Q.3 पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans: पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत ही जरुरी है। जैसे –

यदि हम सिबिल स्कोर की गणना की बात करें यह 300 से 900 तक के अंतराल में की जाती है, यदि आपने पहले कभी लोन / क्रेडिट कार्ड लिया और पूरी ईमानदारी से सभी किस्ते समय पर जमा कराई।

तो ऐसी स्थिति में आपका cibil score लगभग 750 से ऊपर होगा जोकि होना भी चाहिए। ऐसे में आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।

लेकिन यदि आपने पहले कभी लोन /क्रेडिट कार्ड लिया और उसकी किस्ते और ब्याज समय पर जमा नहीं कराया या आपको defaulter घोषित कर दिया गया है

तो ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर बहुत ही कम होगा। और आपको कोई भी बैंक लोन नहीं देगा।

Q.4 बैंक अकाउंट का सिबिल कैसे चेक करते हैं?

Ans: अपना सिबिल स्कोर पैन कार्ड के माध्यम से चेक करने के लिए cibil.com पर जाए और हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बी स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

Q.5 क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर में क्या अंतर है?

Ans: Credit Score और CIBIL Score दोनों एक ही है। फाइनेंस क्षेत्र में क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 300 से 900 तक की संख्या है जोकि किसी व्यक्ति के बैंकिंग के क्षेत्र में कैसा प्रदर्शन है इसको बताती है। जैसे किसी व्यक्ति के द्वारा लिए गए सभी लोन की क्या स्थिति है। कौनसा लोन लिया गया कितनी राशि जमा करना बाकि है।

Q.6 पैन कार्ड से सिविल कैसे चेक करें

Ans: इसके लिए आपको सबसे पहले cibil.com वेबसाइट पर जाना है और यहां पर आपको अपना PAN Card नंबर एंटर करके अकाउंट बनाना है इसके बाद आप फ्री सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे।

Q.7 सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री

Ans: फ्री सिबिल स्कोर चेक करने का सबसे अच्छा तरीका cibil.com है जहा से आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।

Q.8 बैंक सिविल कैसे चेक करें

Ans: आप अपने बैंक के ऑफिसियल ऐप सिबिल स्कोर चेक कर सकते है इसके लिए ऐप में CIBIL SCORE नाम से अलग ही विकल्प मोजूद होता है। Kotak mahindra bank के ऐप में सिबिल स्कोर चेक करने का सुविधा है हो सकता यही अन्य ऐप मौजूद हो।

Q. 9 आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें

Ans:आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनलाइन सिविल स्कोर चेक करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। ताकि आपकी फाइनेंसियल स्थिति को ट्रैक करके cibil score बताया जा सके।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि अपना cibil score कैसे चेक करें (cibil score check free online by pan number free) क्योंकि सिबिल स्कोर की जरूरत हमें क्रेडिट कार्ड लेने और कई प्रकार के लोन लेने मैं आवश्यक होती है।

सिविल स्कोर के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि आवेदनकर्त्ता को कितना लोन देना है या क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी रखनी है। क्या आवेदनकर्त्ता लोन/क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है यह cibil score से पता चलता है।

यदि आपको सिबिल स्कोर यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।

official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply