Kya jio phone mein pubg chal sakta hai ? एक साथ पूरी जानकारी
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की kya jio phone mein pubg chal sakta hai क्योकि आज-कल हर घर में jio का फ़ोन मिल जाता। जो की एक बहुत ही अच्छा कीपैड वाला एंड्राइड फ़ोन और जैसा की आप जानते है अभी के टाइम में ऑनलाइन गेमिंग बहुत ही प्रचलित है। ऐसे में यदि आपके पास टच वाला मोबाइल नहीं है और आपके पास jio वाला फ़ोन है तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते है जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
Table of Contents
kya jio phone mein pubg chal sakta hai
हम सभी के पास अलग अलग तरह के फ़ोन होते है किसी के पास टच वाला होगा तो किसी के पास कीपैड वाला साधारण सा मोबाइल या jio का एंड्राइड फ़ोन होगा। और सभी चाहते है की वह उनके फ़ोन में अपने पसंद का गेम खेल सके लेकिन उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए की सभी गेम अलग-अलग है इनकी फाइल साइज और requirement अलग-अलग होती है .
इसके साथ ही आपके पास जो भी फ़ोन है उसकी पूरी जानकारी भी होनी चाहिए . जिससे आप यह समझ सको की आपके फ़ोन की क्या क्षमता है.यानी की RAM, ROM आदि की जानकारी होनी चाहिए . जिससे यह पता लग जायेगा की PUBG या कोई अन्य गेम आपके फ़ोन चलेंगे या नहीं .
Pubg और Jio फ़ोन की तुलना
Jio phone specification | PUBG Mobile: Min. requirements |
RAM: 512MB | RAM: 2 GB |
Storage: 4GB | Storage: 2 GB |
(Operating System) Kai OS | Android version: 5.1.1 and above |
ऊपर टेबल में हमने जो आकड़े बताये है जिसे देखकर आपको पता चल गया होगा की kya jio phone mein pubg chal sakta hai या नहीं तो तो यहां हमारा जवाब होगा की आप jio के फ़ोन में PUBG नहीं खेल सकते है। क्योकि PUBG को खेलने के लिए काम से काम आपके फ़ोन में 2GB RAM और 2GB स्टोरेज होना चाहिए जोकि jio के फ़ोन में नहीं है यह सिर्फ आपको 512MB RAM मिलती है।
यदि आपके फोन का android version 5.1.1 या इससे ऊपर का होना चाहिए तभी आपके फोन में pubg चल पायेगा।और यहा jio phone की बात करे तो था पर android version Kai OS है ।और इसमें आप pubg नही खेल सकते है।
यह भी पढ़े
kya jio phone mein pubg chal sakta hai youtube Video
अगर अपने यूट्यूब पर वीडियो देखा है जिसमे कोई बता रहा है की आप jio phone में pubg खेल सकते है। तो यूट्यूबर बिलकुल झूठ बोल रहा है।इस तरह के वीडियो बनाने के लिए दूसरे फोन जिसमे pubg चल सकता है उसमे स्क्रीन रिकॉर्ड करके jio phone में डाल कर वीडियो चलाया जाता है। और फिर दिखाया जाता है। की कैसे वह जिओ के फोन में pubg खेल रहा है । जबकि असल में वह वीडियो चल रहा होता है।
Jio phone game का भविष्य
दोस्तों जैसा की आप जानते है की jio phone एक कीपैड वाला फ़ोन है। और इस फ़ोन के हिसाब से जो गेम इस फ़ोन में चल सकते है वो सभी इस फ़ोन में मौजूद है। इसके साथ ही इस फ़ोन को pubg जैसे गेम खेलने के लिए नहीं बनाया गया। यह एक साधारण सा फ़ोन है बस इसमें एंड्राइड का फीचर दे दिया गया ताकि लोग एंड्राइड फ़ोन का मजा कीपैड वाले फ़ोन में ले सके।
FAQ Related to jio phone game
पब्जी गेम जियो मोबाइल में चल सकता है क्या?
नहीं, आप जिओ के कीपैड वाले फ़ोन में PUBG गेम नहीं खेल सकते है। क्योकि इस फ़ोन में इतनी क्षमता नहीं है की इसमें PUBG जैसा गेम चल सके।
Jio मोबाइल में पब्जी लाइट गेम कैसे चलेगा?
जिओ फ़ोन में पब्जी लाइट गेम नहीं चल सकता है। क्योकि इस फ़ोन की RAM: 512MB है जबकि pubg lite game खेलने के लिए कम से कम 2GB RAM आपके फ़ोन में होनी चाहिए।
पब्जी गेम जिओ के मोबाइल में चल सकता है कि नहीं?
नहीं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना की kya jio phone mein pubg chal sakta haiया नही अब आपको पता चल गया होगा की आप jio phone में pubg भी खेल सकते है । इस आर्टिकल को लिखने के पीछे हमारा मकसद यही है की आपको एक दम सही जानकारी देकर उन लोगो से बचाना जो बता रहे है की jio phone mein pubg chal sakta hai जोकि बिल्कुल गलत बता रहे है । और आपके समय को बर्बाद कर रहे है। ऐसे लोगो से आपको बचाना चाहिए।
Bahut Ache se article Likha hai.