आज इस आर्टिकल में हम (Rajasthan University of Health Sciences) RUHS bsc nursing ka result 2023 सभी उम्मीदवारों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा था जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे । परिणाम आज 5 अगस्त 2023 को जारी किया गया है । उम्मीदवार RUHS की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। मेरिट सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
RUHS बीएससी नर्सिंग परीक्षा नर्सिंग के क्षेत्र में एक अच्छा करियर है। यह पाठ्यक्रम मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छी शिक्षा प्रदान करता है, जो स्नातकों को स्वास्थ्य देखभाल यानि की B.Sc nursing में विभिन्न भूमिकाओं के लिए तैयार करता है। RUHS बीएससी नर्सिंग परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स आमतौर पर काफी अधिक होते हैं। पिछले साल में, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक 65 थे। हालांकि, कट ऑफ अंक आवेदकों की संख्या और परीक्षा की कठिनाई के लेवल के आधार परअलग अलग हो सकते हैं।
Table of Contents
RUHS bsc nursing ka result 2023
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 के परिणाम की घोषणा की है। इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.ruhsraj.org पर 05 अगस्त 2023 को जारी किए गए हैं। इसके साथ ही cut off भी की भी घोषणा की गई है। इस लेख में, हम आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परिणाम 2023 के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग परिणाम 2023 यह जानकारी आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वर्ष 2023 के बीएससी नर्सिंग परीक्षा का परिणाम आप पाने रोल नंबर और जन्म तारीख की मदद से देख सकते है यह जानकारी नर्सिंग छात्रों के लिए आवश्यक है जो आरयूएचएस में अध्ययन करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपने आगे entrance के लिए काउन्सलिंग भी करवानी है।
राजस्थान में 23 जुलाई को बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। और बहुत दिनों के इंतजार के बाद अब ruhs bsc nursing ka result 2023 घोषित कर दिया गया है तो आइये जानते है की आप किस प्रकार से अपना रिजल्ट देख सकते है –
STEP 1: RUHS B.sc Nursing का रेसल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://ruhsraj.org/ पर जाना है। यानि की इस वेबसाइट आपको आपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूट के क्रोम ब्राउज़र में खोलना है।
STEP 2: इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको साइड में दिए गए मेनू में से Admission 2023-24 पर क्लिक करना है।
STEP 3: फिर इसके बाद एकनया पेज खुलेगा जिसमे आपको Application Form वाले सेक्शन में Result का ऑप्शन में लेगा इसपर आपको क्लिक करना है।
STEP 4: जैसे ही आप Result पर क्लिक करेंगे तो एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना roll number और date of birth एंटर करना है इसके बाद कैप्चा भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5: अब एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको ruhs bsc nursing ka result 2023 दिखेगा जिसे आप pdf फॉर्मेट में प्रिंट भी कर सकते है।
RUHS b.sc nursing cut off marks 2023
RUHS में B.sc Nursing के लिए cut off मार्क्स स्टूडेंट्स कीकैटेगरी और परीक्षा के स्तर पर निर्भर करते हैं। हालांकि, सामान्य तौर पर निम्नलिखित कैटेगरी के लिए कट ऑफ मार्क्स इस प्रकार हो सकते हैं-
- General: 65-70 marks
- OBC: 60-65 marks
- SC: 55-60 marks
- ST: 55-60 marks
यह ध्यान देने योग्य है कि CUT OFF marks हर वर्ष बदल सकते हैं। इसलिए, सबसे अच्छा है कि नवीनतम जानकारी के लिए https://ruhsraj.org/ की आधिकारिक वेबसाइट की पर विजिट करके आप स्वयं चेक कर सकते है।
RUHS cut off Goverment & Private college
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए कट ऑफ मर्क्स सामान्यतः प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले अधिक होते हैं।
- प्रथम स्टेज की काउन्सलिंग में कट ऑफ अंक सबसे ज्यादा इसके बाद के अलग अलग राउंड के हिसाब से का हो सकते है।
- कट ऑफ के नंबर आवेदकों की संख्या और परीक्षा में आये प्रश्नो के लेवल के स्तर से प्रभावित हो सकते हैं।
FAQ
Q. RUHS B.sc nursing का रिजल्ट कैसे चेक करें?
Ans: यदि आपने RUHS B.sc nursing 2023 का entrance exam दिया था और आप अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://ruhsraj.org/ पर जाकर के अपने रोल नंबर और DOB के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने ruhs bsc nursing ka result 2023 कैसे चेक करे इसके बारे में विस्तर से जानकारी देने का प्रयास किया ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से अपना Rajasthan b.sc nursing का रिजल्ट देखे पाए। इसके लिए हमे स्टेप by स्टेप तरीके से रिजल्ट चेक करना का पूरा प्रोसेस बताया है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि वह भी आपको ruhs bsc nursing ka result देखे सके।