सितारा देवी का जीवन परिचय (Sitara devi biography in hindi)

  • Post author:
  • Post last modified:May 4, 2023

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे sitara devi biography in hindi क्योंकि इनका भारतीय नृत्य और कथक नृत्य में अहम योगदान आ रहा है। इसके साथ ही इन्होंने देश विदेश में कथक नृत्य को एक अलग ही पहचान दिलाई।

तो आइए जानते हैं कि सितारा देवी एक सफल कथक नृत्यका होने के साथ-साथ उनका जीवन किस प्रकार का था और उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या उपलब्धियां प्राप्त की इन सब के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दी गई सितारा देवी की बायोग्राफी को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

sitara devi biography in hindi

sitara devi biography in hindi

सितारा देवी एक प्रसिद्ध भारतीय कथक नृत्य की व्यक्तित्व थी जिन्होंने अपने अत्यधिक  talent, grace और powerful footwork के कारण मसूर हो गई थी । इनका कथक डांस और इंडियन क्लासिकल डांस मैं एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके चलते उन्हें देश और विदेशों में पहचान मिली।

सितारा देवी का जन्म कोलकाता में 8 नवंबर 1920 में हुआ था उनकी मां भी एक कत्थक डांसर थी इसीलिए उन्होंने बचपन से ही कत्थक सीखना शुरू किया था उनकी अभिनय कला और फुटवर्क एक अलग ही तरह का आकर्षण जिसे रंगमंच पर आसानी से देखा जा सकता था। 

उनके कैरियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में हुई और तभी से उनकी प्रशंसा बढ़ने लगी उन्होंने भारत और विदेश में कई बड़े-बड़े इवेंट में हिस्सा लिया अजय से अमेरिका यूरोप और सोवियत संघ आदि।

सितारा देवी की कथक नृत्य में एक अलग ही पहचान थी जो उनकी एक आंखों देखी छाप छोड़ दी थी उन्होंने फिल्मों में भी कुछ काम किया था यह जैसे “मदर इंडिया” और “रोटी”।

सितारा देवी एक कथक डांसर के अलावा एक बहुत ही अच्छी टीचर भी थी क्योंकि इन्होंने बहुत सारी जनरेशन को कथक नृत्य की ट्रेनिंग दी हैं।

उन्होंने कथक नृत्य को नए नए अंदाज और तकनीकों से भरा और इस प्रकार भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई इसी के साथ ही उन्हें बहुत सारे सम्मानित अवार्ड से भी नवाजा गया जैसे संगीत नाटक अकादमी अवार्ड पद्मश्री कालिदास सम्मान और पद्मभूषण जैसे बहुत से सामानों से नवाजा गया।

सितारा देवी की शादी फिल्म निर्देशक के आसिफ से हुई थी उनके चार बच्चे थे उनकी कलाकारी अभी भी अनेक युवा कत्थक नृत्यांगना को प्रेरित करती हैं और उनकी प्रतिभा और कलाकारी या आज भी भारतीय नृत्य में महत्वपूर्ण है उनकी महान कलाकारी के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको sitara devi biography in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की जिससे आपको भारत की एक मशहूर कथक नृत्यका के बारे में पता चल सके और आप सितारा देवी के बारे में अधिक से अधिक जान पायें ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से एक अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिनको भारत के मशहूर लोगों के बारे में जानना अत्यधिक पसंद है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply