कौन हैं Chanel की नई CEO लीना नायर? (Leena Nair biography in Hindi)

  • Post author:
  • Post last modified:March 22, 2022

शनैल की सीईओ लीना नायर का जीवन परिचय हिंदी में, लीना नायर विकी, लीना नायर शिक्षा, लीना नायर की सैलरी (leena nair ceo chanel biography in hindi, leena nair wiki, leena nair education, leena nair salary)

एक बार फिर से एक और भारतीय नहीं दुनिया में परचम लहराया है जी हां दोस्तों हम यहां पर leena nair की बात कर रहे हैं। जिन्हें फ्रांस के फैशन ब्रांड Chanel का CEO नियुक्त किया गया है।

चैनल फ्रांस का एक लक्ज़री फ़ैशन ब्रांड है जिसकी स्थापना 1910 में couturière Coco Chanel शनैल द्वारा की गई थी। यह लक्ज़री फैशन आइटम, मेकअप के समान, ज्वैलरी, परफ्यूम आदि सामान बनाता है। इसके साथ ही यह महिलाओं के पहनने के लिए तैयार कपड़े भी तयार करता है।

chanel ceo Leena Nair Biography In Hindi
पूरा नामलीना नायर
जन्म 11 जून 1969
जन्म स्थानकोल्हापुर, महाराष्ट्र
उम्र52 साल
पेशासीईओ, शनैल 
खिताबXLRI से गोल्ड मैडलिस्ट
नागरिकताभारतीय
एजुकेशनइलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग
धर्महिन्दू

लीना नायर कौन है? (who is Leena Nair )

Leena Nair का जन्म 1969 में Kolhapur, Maharashtra में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई Holy Cross Convent school Kolhapur से की थी। 

इन्होंने Walchand College of Engineering, Sangli से electronics engineering में ग्रेजुएशन किया । इसके बाद भारत में ही इन्होंने अलग अलग कंपनियों में काम किया।

लीना नायर का करियर( Leena Nair career )

इन्होंने 1992 में Hindustan Unilever में एक  management trainee में रूप में अपना कैरियर शुरू किया था। और 2016 में इन्हे Chief Human Resources Officer का पद मिला ।

इसी प्रकार इन्होंने Hindustan Unilever में 30 सालों तक काम किया । और Leena Nair को 14/12/ 2021 के दिन French fashion house Chanel का CEO घोषित किया गया।

Leena Nair के सीईओ बनने का सफर

2021: शनैल की सीईओ
2016: मुख्य मानव संसाधन अधिकारी और यूनिलीवर नेतृत्व कार्यकारी के सदस्य नियुक्त किया गया
2013: एसवीपी मानव संसाधन नेतृत्व और संगठनात्मक विकास और विविधता के वैश्विक प्रमुख
2007: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एचआर (एचयूएल, जिसे पहले हिंदुस्तान लीवर के नाम से जाना जाता था)
2006: हिंदुस्तान लीवर IND . के महाप्रबंधक एचआर
2004: होम एंड पर्सनल केयर इंडिया के महाप्रबंधक एचआर
2003: होम एंड पर्सनल केयर इंडिया के एचआर मैनेजर
2000: हिंदुस्तान लीवर IND . के एचआर मैनेजर
1997: हिंदुस्तान लीवर के प्रबंधन विकास योजना प्रबंधक
1996: हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारी संबंध प्रबंधक
1993: लिप्टन (इंडिया) लिमिटेड के फैक्टरी कार्मिक प्रबंधक
1992: हिंदुस्तान लीवर के प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में यूनिलीवर में शामिल हुए

leena nair salary

इनकी सैलरी के बारे में काफी ऑफिशियली नहीं बताया गया है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इनकी सैलरी $585,728 to $585,728 के आस अपर हो सकती है।

FAQ

Chanel की नई सीईओ कौन है ?

Leena Nair

लीना नायर कौन है?

Leena Nair का जन्म 1969 में Kolhapur, Maharashtra में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई Holy Cross Convent school Kolhapur से की थी। जोकि की अभी शनैल (Chanel) की सीईओ है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में chanel ceo Leena Nair Biography के बारे जाना। क्योकि लीना नायर 14 तारिक को फ्रांस के एक फैशन ब्रांड की सीईओ बनाई गई। इसके साथ ही हमने आपको बताया की इससे पहले लीना नायर ने किस प्रकार से 30 साल तक अलग अलग पोस्ट पर यूनिलीवर में काम किया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply