Star Health Insurance IPO क्या है? | star health insurance IPO is good or bad | star health insurance IPO in Hindi

star health insurance ipo is good or bad जैसा कि आपको पता होगा कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं तो क्या ऐसे में आपको स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं। क्योंकि बहुत सारे आईपीओ होते हैं जो कभी-कभी लॉस में चले जाते हैं तो ऐसे में आपके नुकसान होने के आसार रहते हैं।

लेकिन यह आईपीओ दूसरे अन्य IPO से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह हेल्थ सेक्टर से जुड़े हैं तो क्या अभी के समय में आप को हेल्थ सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं तो आइए जानते हैं। 

Star Health Insurance IPO कंपनी प्रोफाइल क्या है ?

यदि हम star health insurance की कंपनी प्रोफाइल की बात करे तो इस समय यह देश की नंबर 1 private health insurance कम्पनी है। 2021 में इस कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 16% के बराबर है। अगर अलग health insurance के segment जैसे government business , group business, retail individual business इन तीनों में star health insurance मुख्य फोकस retail segment पर है। और retail segment में star health insurance का मार्किट शेयर 31% है।

Star Health Insurance IPO details

  • Open Date30 Nov
  • Close Date02 Dec
  • Lot Size16
  • IPO Size₹ 7,249.18 Cr
  • IPO Price Range₹ 870 to ₹900 per equity share
  • Min Investment₹ 13,920
  • Listing ExchangeNSE, BSE

Star Health Insurance IPO is good or bad

आपको  इस आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने से पहले कुछ आंकड़े आपको जरूर पता होना चाहिए जिससे आप स्वयं ही फैसला कर लेंगे कि star health insurance ipo good  है या bad तो चलिए इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

हर साल भारत के अंदर 5 से 6% लोग गरीबी रेखा के ऊपर से गरीबी रेखा के नीचे आ जाते हैं इसका मुख्य कारण हेल्थ के ऊपर खर्च होने वाला पैसा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अंदर यदि हेल्थ के ऊपर  ₹100 खर्च होते हैं तो ₹68 स्वयं को देने पड़ते हैं और बाकी के बचे हुए रुपए इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा लिए जाते हैं।

वहीं अगर अन्य देश जैसे फ्रांस की बात करें तो यदि सो रुपए मेडिकल खर्चे के रूप में खर्च हो रहे हैं तो ₹9 स्वयं उस पर्सन को देने पड़ते हैं और बाकी के बचे रुपए इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं।

तो इससे आप समझ सकते हैं कि भारत के अंदर हेल्थ सेक्टर खास करके हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर बहुत ही ज्यादा आने वाले समय में grow करने वाला है। और ऐसे में star health insurance ipo का आईपीओ आ निकला है तो आपको जरूर इसके बारे में सोच विचार करना चाहिए।

pro’scon’s
भारत में star health insurance का रिटेल मार्केट शेयर बहुत बड़ा है। जोकि लगभग 31% बराबर हैसबसे ज्यादा मार्केट शेयर होने साथ साथ उनके अधिकतर ग्राहक insurance agent’s माध्यम आते है।
महामारी देखते हुए बहुत अधिक संख्या लोग health sector इन्वेस्ट कर रहे है।क्योकि सबसे ज्यादा ग्राहक एजेंट माध्यम से आते है। ऐसे में ग्राहक को समझाने में काफी समय और पैसा खर्च होता है।
यह कंपनी ग्राहकों को अच्छी सर्विस देती इसी इसके पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है।कंपनी को डिजिटल माध्यम लोगो को हेल्थ इन्शुरन्स लिए जागरूक करना चाहिए ताकि एजेंट गलती का खामियाजा पूरी कंपनी को न उठाना पड़े।

Star health insurance growth

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स की ग्रोथ बात करे तो करे तो साल 2019 में 43 लाख , 2020 में 51 लाख और 2021 में 70 लोगो को insurance दी है। इससे यह पत्र्र चलता है कम्पनी में ग्राहकों की संख्या लगातार बैठती जा रही है। तो जाहिर सी बात है कंपनी लगातार प्रॉफिट में रहेगी।

सालकितने लोगो ने insurance ली
201943 लाख
202051 लाख
202170 लाख

Star health insurance ipo is good or bad : Review

FAQ related to Star Health Insurance IPO

Q. Star Health Insurance IPO Size क्या है?

7249 करोड़
Visit for star health insurance ipo review

tar health insurance ipo listing date

Q. Star Health Insurance IPO opening date?

30 Nov 2021
Visit for star health insurance ipo review

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में Star Health Insurance IPO Is Good Or Bad के बारे में जाना इसके साथ ही हमने आपको tar health insurance की कंपनी प्रोफाइल के बारे एम् भी जानकारी दी। और कुछ भारत और अन्य देश के हेल्थ इन्शुरन्स से जुड़े कुछ आंकड़े भी आपके साथ शेयर किये जिससे आपको यह पता चल सके की आज के समय में भारत के अंदर health sector के ipo में निवेश करना भविष्य में कितना लाभदायक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *