cryptocurrency exchange क्या है? | best cryptocurrency exchange in India

  • Post author:
  • Post last modified:February 13, 2023

आज इस आर्टिकल में हम best cryptocurrency exchange in India के बारे में बात करने वाले।जिस प्रकार दुनिया में टेक्नोलॉजी आ रही है उसी प्रकार से क्रिप्टो करेंसी क्षेत्र में भी आज के समय में नए नए नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी के चलते नए-नए क्रिप्टोकरंसी यूजर्स बढ़ रहे हैं। 

जिस तरह से cryptocurrency user बढ़ रहे हैं सरकार मार्केट के अंदर नए-नए क्रिप्टो एक्सचेंज स्टार्ट भी सामने आ रहे हैं। के कारण लोगों के सामने एक से ज्यादा cryptocurrency exchange app के विकल्प होने के कारण सही एक्स एक्स एक्स चेंज कौन सा है इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है

इसलिए हम आपको इंडिया के सबसे बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में बताने वाले जिससे आप एक सही कृपया एक्सचेंज का निर्णय ले सके।

cryptocurrency exchange क्या है ?

आपने बहुत सारे अलग-अलग ऑनलाइन  ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा जैसे stock market, intraday trading आदि। इनमे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है जैसे groww, zerodha , angel one आदि उसी प्रकार cryptocurrency में ट्रेडिंग करने के लिए भी अलग अलग प्रकार के ऐप होते है जिनके माध्यम से cryptocurrency को ख़रीदा और बेचा जाता है। उन्हें cryptocurrency exchange कहते है जैसे Binance , WazirX, CoinDCX आदि 

best cryptocurrency exchange in India 

वैसे तो बहुत सारे अलग अलग cryptocurrency exchange उपलब्ध है। जो की crypto trading की सुविधा देते है। लेकिन हम आपको उन क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में बताएंगे जिन्हे भारत में बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है। और इन   मेसे कुछ भारतीय crypto exchange कम्पनिया भी शामिल है। 

Binance 

Binance दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला  सबसे बड़ा cryptocurrency exchange है। वही अगर इसके इंटरफ़ेस की बात करे तो इसे यूज़ करना आसान है। और यदि आप इस क्रिप्टो एक्सचेंज की मदद  से trading करते है तो आपको इसमें अलग अलग प्रकार के reward भी मिलते रहते है। 

इसमें में आप Binance P2P का इस्तेमाल करके INR  में भी ट्रेडिंग कर सकते है। और p2p के साथ साथ अन्य पेमेंट ऑप्शन जैसे बैंक ट्रांसफर, wallet, e-payment आदि सभी विकल भी मिलते है। 

इसके अंदर एक सबसे अच्छा फीचर यह है की trade करते करते बहुत सारे अलग अलग coin बच जाते है जिसे dust कहते है। जिसे आप BNB coin में convert कर सकते है। 

WazirX  

इंडिया के अंदर अभी के समय में WazirX  एक प्रोफेशनल cryptocurrency exchange मानी जाती है। क्योकि इसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जो अन्य इंडियन कैप्टो एक्सचेंज में देखने को नहीं मिलेंगे। हालाँकि यदि आपको cryptocurrency trading का नॉलेज बिलकुल भी नहीं है तो आपको इसे समझने में थोड़ा समय लग  सकता है। 

हालाँकि WazirX एक India cryptocurrency exchange था लेकिन Binance ने इसे खरीद लिया है। इसीलिए आप फ्री में  Binance to WazirX cryptocurrency transfer कर सकते है। और इसमें आपको सिक्योरिटी भी सही मिलेगी क्योंकि इसके साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टॉरेन्सी एक्सचेंज है। 

WazirX में deposit charges ₹6 to ₹10 और withdrawal charges ₹6 लगता है। trading charges 0.0006 BTC इसकी सबसे अच्छी बात यह  है की charges लगेंगे इन्होंने साफ तौर तो बता रखा है। hidden charges इसमें नहीं लगते है। 

इसके अंदर आपको wallet, UPI, e payment, p2p और bank transfer आदि पेमेंट के विकल मिलते है।  

CoinDCX

अभी के समय में 6 Million+ Indians इसके साथ जुड़े हुए है। और यदि आप  cryptocurrency investments में एकदम नए है तो आप इसके साथ जा सकते है। क्योकि इनसे यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है आसानी से सब चीजे समझ में आ जाती है। इनके अंदर आपको पेमेंट के बहुत सभी ऑप्शन मिलते हैं लेकिन।  

Security की बात की जाए तो यह काफी safe and secure है। और इसमें आपको Security tips का फीचर भी देखने को मिलता है। 

एक सबसे बड़ी इसकी कमी यह है की यह अभीतक इंडिया में रेजिस्टर्ड नहीं है। 

CoinSwitch Kuber

यह भारत के अंदर एक उभरता हुआ  cryptocurrency exchange है इसके कुल 11Mn+ Indians यूजर है। इसके साथ ही बहुत सारी कंपनिया है जो CoinSwitch को समर्थन (backed) करती है जैसे Andreessen Horowitz, coinbase, Sequoia, Tiger Global, paradigm और ribbit capital आदि। 

इसमें deposit withdrawal करने पर कोई charges नहीं लगता है। ऐसे में beginner के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इसमें hidden charges लग सकते है 

इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है आसानी से समझ में आ जाता है। 

Coinbase  

यह एक अमेरिकन cryptocurrency exchange कंपनी है। लेकिन इंडिया में भी बहुत सारे crypto trader इस ऐप को इस्तेमाल करते है। इसके कुल  73+ million users है और यह India  के साथ साथ  100+ countries में उपलब्ध है। 

Crypto trading के साथ साथ इसमें आपको crypto news, market insights, crypto price tracker, or secure digital wallet जैसी अनेक सुविधाए मिलती है। 

इनके servers में जो भी Crypto stored होता है वह इनकी insurance policy से covered  रहता है। 

यह सबसे trusted और secure cryptocurrency exchange मे से एक है। 

ZebPay

ZebPay India का सबसे पपुराना cryptocurrency trading platform है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। इस क्रिप्टो एक्सचेंज में deposite fee ₹10 से ₹15 और witdrawal fee ₹10 लगते है। और intraday ट्रेडिंग का  0.1%  चार्ज लगता है। 

इनकी monthly membership fees 400 रुपए है। और यदि आप यह फीस नहीं देना चाहते है तो महीने में एक बार आपको ट्रेड करना ही होगा। 

FAQ

  1. How many cryptocurrency exchanges in india?

    1. Binance
    2. WazirX
    3. CoinSwitch
    4. ZebPay
    5. CoinDCX
    6. Coinbase
    7. Unocoin…etc
    Read More in detail about the best cryptocurrency exchange in India

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल में best cryptocurrency exchange in India के बारे में जाना और हमने इन सभी  cryptocurrency exchange के बारे में आपको विस्तार से बताया। क्योकि यदि आप एक क्रिप्टो ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की crypto trading के लिए आपके लिए कोनसा प्लेटफार्म सबसे सही रहेगा। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आपको इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply