Lay off Meaning in Hindi (Lay off का मतलब )

  • Post author:
  • Post last modified:February 24, 2023

इस आर्टिकल में हम lay off meaning in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे की lay off का मतलब क्या होता है और आज कल यह वर्ड कुछ ज्यादा ही चर्चा में है इसके पीछे मुख्य वजह क्या है।

आप न्यूज और सोशल मीडिया मुख्य तौर पर ट्विटर पर आए दिन ट्रेंडिंग सेक्टिंग में layoff ट्रेंड करते हुआ जरूर देखा होगा जिसके साथ किसी ना किसी कंपनी का नाम भी जरूर जुड़ा होता है।तो आइए जानते है की lay off क्यों होता है और इसका क्या मतलब है।

Lay off meaning in hindi

जब भी किसी कंपनी से employer अपने employees को  कम्पनी से निकालता है वो भी बिना किसी गलती के यानी की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने कोई गलती नही की फिर भी उसे permanent Suspension या temporary suspension दिया जा रहा है । तो ऐसे में इसे lay offs करना कहते है।

Lay off Meaning in Hindi

Lay off करने के पीछे बहुत सारी वजह होती है और इसे कंपनियों के द्वारा बहुत ही सोच समझकर किया जाता है। और layoff करने का एक पूरा प्रोसेस होता है। इसके अनुसार ही इस प्रक्रिया को किया जाता है।

वैसे तो layoff किसी भी कंपनी में हो सकता है लेकिन पिछले साल से लेकर अब तक जितने भी layoff हुए है उनमें अधिकतर IT कंपनिया शामिल है।

Reason for Layoffs

Downsizing: जब अपनी कम्पनी से employees कम करने हो या कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक होंगे है तो उन्हें कम करना हो उसके पीछे कोई भी वजह हो सकती है। जैसे कोई कंपनी loss में चल रही हो, अपने लोन का पेमेंट भी कर पा रही हो, कर्मचारियों को देने के लिए सैलरी नही हो।

Outsourcing: यदि कोई कंपनी किसी ग्रुप ऑफ एंप्लॉय का layoff कर रही है तो उसके पीछे Outsourcing भी एक वजह हो सकती है। क्योंकि कम्पनी के द्वारा किसी पर्टिकुलर सेक्टर को outsource कर दिया हो ।

Decline in Revenue: जब कोई कम्पनी अपना कोई प्रोजेक्ट शुरू करती है तो शुरुआत में बहुत सारे employees को हायर कर लेती है यही सोच के की इससे प्रोजेक्ट से कम्पनी को बहुत सारा प्रॉफिट होगा लेकिन ऐसा नहीं होता और रेवेन्यू में गिरावट आने लगती है तो layoff का सहारा लेना पड़ता है।

Switching to automation: जब कोई कंपनी अपने किसी काम/ सेक्टर को ऑटोमेशन की तरह लेकर जाती है तो जिस काम को पहले employees के द्वारा किया जाता था वा अब मशीन के द्वारा हो रहा है तो एक्स्ट्रा कर्मचारिको को layoff कर दिया जाता है।

Cessation of Production or operation: यदि किसी कम्पनी में बहुत सारे प्रोडक्ट बनते ही लेकिन कंपनी ने कुछ प्रोडक्ट को प्रोड्यूस नही करने का फैसला लिया तो ऐसे में उस प्रोडक्ट के लिए जो employees की यूनिट थी उसे भी हटाना पड़ेगा यानी की layoff करना पड़ेगा।

FAQ

Q.1 What is the layoff meaning in Hindi?

Ans: जब भी किसी कंपनी से employer अपने employees को  कम्पनी से निकालता है वो भी बिना किसी गलती के यानी की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने कोई गलती नही की फिर भी उसे permanent Suspension या temporary suspension दिया जा रहा है । तो ऐसे में इसे lay offs करना कहते है।

निष्कर्ष

अब आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझ गए होंगे की lay off meaning in hindi में को इस पीछे की वजह जिसकी वजह से layoff का फैसला लिया जाता है।और क्यों इसकी वजह से हर साल लाखों कर्मचारियों को नौकरी गवानी पड़ती है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply