आज इस आर्टिकल में हम e shram card के बारे में बात करने वाले हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है अब आप e shram card का online registration घर बैठे कर सकते हैं।
और अपना या अपने परिवार में से किसी का भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं यह कार्ड बनने के बाद आपको सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके बारे में हम विस्तार से जानते है की e shram card ke fayde मजदूरों को किस प्रकार मिलेंगे।
Table of Contents
- 1 e shram card क्या है ?
- 2 e shram card yojana details
- 3 e shram card ke fayde in hindi
- 4 ई श्रम कार्ड के नुकसान क्या है?
- 5 e shram card eligibility in hindi
- 6 e shram card online registration
- 7 e shram card primary occupation list
- 8 e shram card registration 2022 online apply video tutorial
- 9 FAQ Related to e shram card ke fayde in hindi
- 9.1 Q. क्या मोबाइल फ़ोन से e shram card के लिए apply कर सकते है ?
- 9.2 Q. क्या कोई छात्र ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?
- 9.3 Q. क्या taxi driver e shram card के लिए apply कर सकता है?
- 9.4 Q. e shramik card kya hai ?
- 9.5 Q. e shram website कोनसी है ?
- 9.6 Q. ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?
- 9.7 Q. ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?
- 9.8 Q. क्या e shram card बनाने के लिए CSC Id जरुरी है ?
- 9.9 Q. जो प्राइवेट सेक्टर में काम करता हो और उसक pf कटा हो क्या वह e shram card बनवा सकता है ?
- 9.10 Q. e shram card student bhi bana sakte hai kya ?
- 9.11 Q. ई श्रम कार्ड बनाने की last date कब तक है ?
- 9.12 Q. E shram card helpline number क्या है ?
- 9.13 Q.क्या फैमिली में सभी मेंबर के ई श्रम कार्ड बना सकते है ?
- 9.14 Q. e shram card kis kam aata hai ?
- 9.15 Q. e shram card launch date क्या है ?
- 9.16 Q. अगर कोई व्यक्ति कारपेंटर है और उसका लड़का गवर्नमेंट जॉब करता है तो वह व्यक्ति apply कर सकता हैं ?
- 9.17 Q. e shram card में editing कर सकते या नहीं ?
- 9.18 Q. e shram card kon kon banwa sakta hai
- 9.19 Q. मेरा e shram card पर फोटो नहीं आया है अब क्या करू ?
- 9.20 Q. ई-श्रम कार्ड बनाने वाला ऐप कौनसा है ?
- 10 निष्कर्ष
e shram card क्या है ?
देश के अंदर जितने भी लोग जो असंगठित क्षेत्र मैं काम करते हैं सरकार उनका एक डेटाबेस तैयार कर रही है। जैसा कि आप ने one nation one card के बारे में सुना होगा इसके तहत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया गया। इसी प्रकार e shram card से सरकार एक आंकड़ा तैयार कर रही है जिसमें देश के अंदर जितने भी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनकी सारी जानकारी गवर्नमेंट के पास होगी।
देश के अंदर 43.7 करोड़ वर्कर जोकि अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के अंदर काम करते हैं उनका एक डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे अनेक प्रकार की योजनाओ के लाभ इन असंगठित वर्कर्स मिल सकेगा।
e shram card yojana details
योजना का नाम | e shram card yojana |
Launch Date | 26 अगस्त 2021 |
Last Date | नहीं है |
Website | https://eshram.gov.in/ |
helpline number | 14434, 011-23389928 |
मंत्रालय | Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय ) |
योजना के पात्र | असंगठित मजदुर |
कितने लोगों ने आवेदन कर दिया | 28 करोड़ से अधिक |
Registrations type | Self/CSC |
e shram card ke fayde in hindi
जब भी गवर्नमेंट की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद यह होता है की लोगों को इसका फायदा मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में देखने को मिलेंगे जैसे-
- यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
- e shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरेगी।
- भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
- नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी।
- यदि आपके पास ई श्रम कार्ड होगा तो आप Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए भी आवेदन कर सकते है।
- ई-श्रम एवं NCS(National Career Service Portal) के एकीकरण से हजारों ई-श्रम पंजीकृत लोगों को मिले रोजगार के अवसर।
यह भी पढ़े : Online पैसे कैसे कमाए ?
अन्य e shram card benefits in hindi ( संभावित लाभ )
- यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति दे सकती है।
- अभी देश में सभी लोगो को एक सामान मात्रा में राशन मिलता है चाहे वह असंगठित क्षेत्र में काम करता हो या नहीं लेकिन ई श्रमिक कार्ड के डाटा के आधार पर अन्य लोगो की तुलना असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगो को शायद अधिक मात्रा में राशन मिले
- गवर्नमेंट चाहे तो भविष्य में असंगठित क्षेत्र ( unorganized sector ) में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज पर लोन दे सकती है।
- देश में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है और उनके पास रहने को भी घर नहीं है। ऐसे में भविष्य में सरकार पीएम आवास योजना में के तहत उनको मकान दे सकती है।
- ई श्रम कार्ड के डेटाबेस के आधार पर राज्यों की सरकारों के द्वारा आर्थिक सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में दी जा सकती है जैसे उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ता राशि (₹500/ प्रति माह 4 महीने के लिए )
ई श्रम कार्ड के नुकसान क्या है?
जिसे प्रकार से किसी चीज से बहुत अधिक फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है तो ऐसे मेंई श्रम कार्ड के फायदे के साथ साथ e shram card ke nuksan के बारे में बात करे तो कुछ भविष्य में हो सकते है है लेकिन इसके ज्यादा नुकसान नहीं है।
- यदि आप एक असंगठित मजदुर नहीं और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में सरकार के पास जो डाटा इक्क्ठा होगा उसमे असंगठित गरीब मजदूरों के साथ अन्य लोगो का डाटा भी आएगा। तो ऐसे में डाटा को वेरीफाई करने में समय लगेगा।
- यदि किसी का pf अकाउंट है और उसने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में कही आवेदन करते समय विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होगी।
- यदि आप एक विद्यार्थी (studdent ) है और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो आप असंगठित मजदुर की श्रेणी में आ जायेंगे। और भविष्य में यदि आप संगठित क्षेत्र में जॉब करते है तो आपका ई श्रम कार्ड किसी काम नहीं आएगा।
- ई श्रम कार्ड बनाने के बाद यदि आप इसे रद्द करना या delete करना चाहे हो इसका विकल्प नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़े : Ayushman Bharat Digital Mission क्या है?
e shram card eligibility in hindi
जब भी सरकार के द्वारा कोई योजना जारी की जाती है तो ऐसे में या तो वह योजना सभी देशवासियो या फिर देश के किसी एक वर्ग के लोगो के लिए होती है। और सभी योजनाओ के लिए अलग-अलग पात्रता (eligibility) निर्धारित होती है।
वही अगर e shram card की eligibility की बात करे तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर (worker) ई श्रम कार्ड के लिए eligible है। बेशर्ते :-
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला
- उम्र 16 से 59 साल
- इनकम टैक्स ना देता हो
- आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
e shram card online registration
यदि आप e shram card का online registration करना चाहते है तो इसके लिए हमने e shram card self registration करने का पूरा प्रोसेस step by step बताया है। इसे तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपने श्रमिक कार्ड बना पाएंगे।
STEP 1 : ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।
STEP 2 : पोर्टल ओपन करने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार self registration की विंडो खुलेगी।
- सबसे पहले आपको आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालने है।
- इसके बाद जो captcha दिया है उसे भरना है।
- फिर send otp वाले बटन पर क्लिक करना है।
STEP 3 : अब आपने जो नंबर डाला उस पर एक otp आया होगा इस otp को enter करके submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
STEP 4: अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर टाइप करने है और I agree वाले बॉक्स में ✓ करके Submit बटन पर क्लिक करना है ।
STEP 5: अब आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी अपने आप आ जाएगी। इसके बाद ये सभी जानकारी step by step भर देनी है।
- आधार कार्ड
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी
- पता
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- रोजगार, business और कौशल
- बैंक डिटेल्स
ई श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड पर है। और अंत में आपको e shram card की pdf को print कर लेना है और लैमिनेट करके आपने पास रख लेना है।
e shram card primary occupation list
यदि आप e shram card बनवा रहे है या स्वयं आपने फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से ई श्रम कार्ड बना रहे हो। सबसे जरुरी चीज यह है की आपको इसके अंदर आपके ऑक्यूपेशन के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है। और इसके साथ ही आपको अपने ऑक्यूपेशन के अनुसार primary occupation code भी इसके अंदर डालने पड़ते है। तभी आपका एक दम सही ई श्रम कार्ड बनेगा। यदि आपको अपने occupation के code चाहिए तो आप नीचे दी गई e shram card primary occupation list pdf के माध्यम से अपने ऑक्यूपेशन कोड पता कर सकते हो।
e shram card registration 2022 online apply video tutorial
FAQ Related to e shram card ke fayde in hindi
Q. क्या मोबाइल फ़ोन से e shram card के लिए apply कर सकते है ?
Ans: जी हां, आप बहुत ही आसानी से eshram.gov.in पर जाके अपने मोबाइल फ़ोन से ई श्रम कार्ड बना सकते हो। इसके लिए ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन करे।
Q. क्या कोई छात्र ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans: नहीं, एक student e shram card के लिए आवेदन नहीं कर सकता। क्योकि ई श्रम कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर ही बना सकते है।
Q. क्या taxi driver e shram card के लिए apply कर सकता है?
Ans: जी बिलकुल आप ई श्रम कार्ड के लिए apply कर सकते है।
Q. e shramik card kya hai ?
Ans: यह e shramik card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का एक ID कार्ड है। जिसके अंदर एक वर्कर की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय के बारे में सभी जानकारी (Information) इस e shram card के अंदर दर्ज होगी। जिससे सरकार इस डेटा (data) की मदद से मजदूरों के लिए सही योजनाए और रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध करा पायेगी।
Q. e shram website कोनसी है ?
Ans: ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड से लॉगिन करना होगा।
Q. ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?
Ans: यदि आप ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको ई श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर जाना होगा। यह पर आपने आधार कार्ड से लॉगिन करके आप बहुत ही आसानी से हमारे बताए स्टेप से आपने ई श्रम कार्ड बना सकते है।
Q. ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?
Ans: जो भी व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो वह व्यक्ति e shramik card के लिए आवेदन कर सकते है।
Q. क्या e shram card बनाने के लिए CSC Id जरुरी है ?
Ans: नहीं, ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए Common Services Centers (CSC) ID का होना जरुरी नहीं है। आप सीधे ई श्रम पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते है।
Q. जो प्राइवेट सेक्टर में काम करता हो और उसक pf कटा हो क्या वह e shram card बनवा सकता है ?
Ans: नहीं, आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर है।
Q. e shram card student bhi bana sakte hai kya ?
Ans: आप बना सकते हो पर यह स्टूडेंट्स के लिए नहीं है और स्टूडेंट को बनाना भी नहीं चाहिए। इसके लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर्स ही apply करे तो सही रहेगा।
Q. ई श्रम कार्ड बनाने की last date कब तक है ?
Ans: अभी तक इसकी कोई last date जारी नहीं की गई हैं।
Q. E shram card helpline number क्या है ?
Ans: E shram portal के helpline number 14434 है। इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार 8 AM से 8 PM तक कॉल करके बात कर सकते हैं।
Q.क्या फैमिली में सभी मेंबर के ई श्रम कार्ड बना सकते है ?
Ans: हा, आप बना सकते हो पर फैमिली मेंबर की आयु 16 से 56 साल के बीच होनी चाहिए।
Q. e shram card kis kam aata hai ?
Ans: इस ई श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रही है। इसके तहत असंगठित कामगारों को एक ई श्रम कार्ड दिया जायेगा जिस पर एक id number होगा। इस कार्ड के आधार पर अच्छे रोजगार के साथ साथ भविष्य में अनेक योजनाओ का लाभ सीधा असंगठित कामगारों को मिल पायेगा।
Q. e shram card launch date क्या है ?
Ans: 26 अगस्त 2021
Q. अगर कोई व्यक्ति कारपेंटर है और उसका लड़का गवर्नमेंट जॉब करता है तो वह व्यक्ति apply कर सकता हैं ?
Ans: हा, आप आवेदन कर सकते है।
Q. e shram card में editing कर सकते या नहीं ?
Ans: आप eshram.gov.in पर जाकर update वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपना e shram card update कर सकते है।
Q. e shram card kon kon banwa sakta hai
Ans: देश के वे सभी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है और जो epfo and esic में में रजिस्टर्ड न हो वो सभी इस ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
Q. मेरा e shram card पर फोटो नहीं आया है अब क्या करू ?
Ans: यदि आपके ई श्रम कार्ड पर फोटो नहीं आया है तो आप update वाले विकल्प में जाके आपने फ़ोन लगा सकते है।
Q. ई-श्रम कार्ड बनाने वाला ऐप कौनसा है ?
Ans: अब आप ई श्रम कार्ड अब UMANG App से भी बना सकते है।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में आपको e shram card kya hai और कि e shram ke fayde in hindi में पूरी जानकारी दें और उसके साथी मैं आपको यह भी बताया कि आप की श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं जिसमें आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस जाना। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
Contact base pr lge computer operator ka konsa code aur sub cetogery aayegi.
प्राइमरी ऑक्यूपेशन के यह आपको (i) पर क्लिक करना है यहां आपको सभी कोड की एक लिस्ट मिल जाएगी।
मुझे भी करना है सही तरीका बताएं
आप e shram portal को ओपन करे और फिर हमारे बताई गए step by step प्रोसेस को फॉलो करे
kya bank account hona jaruri hai mere pas bank account no nahi hai
हा, ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए। ताकि भविष्य में सरकार आपकी आर्थिक मदद करना चाहे हो वो सीधा बैंक में ट्रान्सफर कर पाए।
हा ये तो बहुत अच्छा है कब को बनवाना चाइए ताकि हमारी सरकार को भी पता चल सके की जिस एरिया में जो काम है उसके लिए आदमी वही पे है और आसानी से काम मिल जय धन्यवाद 🙏🙏🙏
agar epfo or asic milta ho or vo candidate e shram bnwa liya hai to ky koi problem ho sakti hai futur me
iska solution kya hai
कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। बस आप e shram card की योजना में आवेदन नहीं करना
sir jo log private secter m kam kr rhe h (thekedari) unka compay m pf or esi kt rha h
private thekedari m nokri koi clier nhi h kabhi nikal skti h company
to ese
log epf or e shram dono se vanchit rahege
Vrajendr जी, डेटा को समय-समय पर ESIC, EPFO और आयकर विभागों द्वारा validate किया जायेगा तो ऐसे में जिनका pf अकाउंट होगा उनको e shram card बनाने के बाद भी लाभ नहीं मिलेगा। तो ऐसे में आपकों दोनों मेसे किसी एक का चयन करना होगा
Sir iski last date kab hai.
कोई last date नहीं है। आप कभी भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।
Hello sir mera e shram card bn gya h Or ek msg bhi aaya h 3000pension Or bhi kuch kuch likha hua aap btaiye ki wo msg kya h kya usme 3000rs milenge
यदि आप pm shram yogi Maandhan yojana में आवेदन करेंगे तो आपको 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए प्रति महीना मिलेंगे
..chota sa tuition hai . IT Returns filling karte lekin taxes eligible nai hai . kya Mai esharm card k liye apply kar sakti hu..
e shram card के data को income tax department के data से वेरीफाई किया जायेगा, और यदि IT में आपका रिकॉर्ड मिला तो आपको e shram card से जोड़ी योजनाओ का लाभ नहीं मिलेगा।
Sir iska card kaise milega
जब आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होगा अंत में आपको e shram card की pdf को save करना है। और फिर आप इसकी फोटो कॉपी का लमीनेशन कराके आपने पास रख सकते है।
Registation करणे के बाद अपने अकाऊंट से महिने की किस्त कटेगी क्या
नहीं, इस ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का कवर भी दिया जायेगा। इसके लिए एक साल के 12 रुपए आपके बैंक से कटेंगे। और पहले एक साल के 12 रुपये सरकार देगी।
सर स्टुडेंट पढ़ाई-लिखाई भी करते हो
कोचिंग भी पढ़ाते हो
तो क्या ई श्रमिक कार्ड बना सकते हैं
इसके लिए आप occupation code की list को चैक करे यदि उसके अंदर आपके क्षेत्र के बारे में उल्लेख कर रखा है तो आप आवेदन कर सकते है। e shram card occupation code list का link हमने आर्टिकल में दे रखा है।
Sir ji
I am part time private jobor and I am a family garjiyan and I do the exercise so also i apply the eshtam card.
Are face In future any defculty and problems
Please tell us.
यदि आपके पास पीएफ खाता नहीं है तो आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं (if you don’t have a PF account you can apply for e shram card)
But sir syber log to adhar card per mob no links ni h to tb bhi bhar de rhe h Form bna kr de rhe h to kya vo glt bna h USS hume phyada ni milega
biometric verification के माध्यम से बना रहे होंगे कोई दिक्क्त नहीं आएगी सही है
Me rcc worker hu .. makaan banane ka kaam karta hu.. occupation me mene house builders dalwa diya kya yeh sahi he
building construction workers (9313) ye sahi rhega
Sir e shram card bnane pr kya hume ghar or shadi ka paisa milega kya or 56 rupees per month account me dala jayega kya
अभी तक इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है यदि भविष्य में ऐसी कोई घोषणा होगी तो हम आपको बता देंगे। और हां , 56 रुपए नहीं आएंगे
Agar koi student galti se e shram card banwa liya hai to uska koi upay hai kya
अभी ऐसा कोई नियम नहीं निकला है जिससे कोई दिक़्क़त हो लेकिन भविष्य में आप अपने रोजगार के अनुसार इसमें बदलाव कर सकेंगे।
कोई ई श्रमिक कार्ड धiरक मजदूर गंभीर बीमारी के कiरन अस्पताल मे रहता है तो उसे सरकार की तरफ से कोई आर्थिक लाभ मिल सकता है क्या
ई श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
बीमा योजना कलेम करु शकतो काय सर
जी, बिलकुल आप कर सकते है यदि आप इसके पात्र है तो
Kya pravasi majdoor isme ragistration kar sakte hai
हा, भारत के सभी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हो इसके लिए आवेदन कर सकते है।
Sir, Main private sector mein kaam karta hoon aur mera PF, ESI joined hai , kiya main iska labh le sakta hoon .
नहीं
KYA MAHILA BHI E SHRAM KAM BANA SAKTA HAI
हा, बना सकती है।
Hmra khud ka businesses h to hm apply kr skte h
Yes, आप अप्लाई कर सकते है।
हां, आप apply कर सकते हो।
Sir me ek diviyag hu bat koi job nhi hai abi biroj gar hu kya me bi e sharm card bana sakti hu kya
हा, आप e shram card बनवा सकती है।
Mera pani puri ka thela hai kya mai banwa sakta hu
हां ,आप अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हो।
क्या जो महिलाए हाऊस वाईफ है उनका ई श्रम कार्ड बन सकता है
हां, जो महिलाए हाऊस वाईफ है वो भी आवेदन कर सकती लेकिन ऑक्यूपेशन में आपको किसी काम के बारे में बताना होगा जैसे सिलाई , कृषि आदि बहुत सारे अन्य व्यवसाय की लिस्ट आपको मिल जाएगी
mobile number adhar card me link nhi hai to kaise Kare resitection
मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना बहुत जरुरी है तभी आप e shram card के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Sir muji emerganci ha pansu ke kya muji e shram card ka madiam sa 1lakh 50000 mil sakta ha phir kist ka madiam sa wapes kar sakta huuu
आधार कार्ड पर 50,000 का लोन कैसे मिलता है (Aadhar card se loan kaise le) आप यहां से जानकारी ले सकते है।
Mere papa ka ek chota sa business hai aur uska licence bhi hai. Lekin 5000 ke karib hi income ho pati hai.aur ve ek farmer bhi hain.kya ve apply kar sakte hain.
हा, apply कर सकते है। epfo and esic में रजिस्टर नहीं होना चाहिए
जिसका पहले जॉब था और पी0एफ0 पहले काटा हो।लेकिन अब जॉब नही है तो क्या वो भी अप्लाई कर सकता है।
pf अकाउंट बंद हो गया हो तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
MERA PF ACCOUNT PAHLE SE HAI ESIC BHI KAT RAHA HAI AUR USKE BAD E-SHRAM CARD BANA HAI ISSE KOI PROBLEM TO NAHI HOGI.PLEAS COMENT ME
अभी ऐसा कोई नियम नहीं आया है लेकिन आपने यदि बनवा लिया है तो आप e shram card को कही इस्तेमाल मत करना तो कोई दिकक्त नहीं होगी।
mobile se resister ar skte hai kya
जी हां, mobile से e shram card बना सकते है
श्रम कार्ड बनवाने के बाद वह आदमी की मृत्यु हो गई है तो फिर आगे की प्रोसेस क्या है
तो ऐसे में प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत 2 लाख रुपए दिए जायेंगे।
Sir main ak student hu or mere papa kheti ka kam krte h meri age 17 sal h kya main or mere papa e shram card bnwa sakte hai.
yes, आपके पापा ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।
I’m sorry Mai type karna bhul gaya Mai abhi Kashmir me hu to Mai aply kar skta hu sabhi family ka mo.no. linked nahi hai linked number cg hai Jo ki band hai
जिनका नंबर लिंक है और चालू है वही आवेदन कर सकते है।
Sir mai private sector me job karta tha pehle tab mera pf katata tha ab kyuki mai job nahi kar raha hoon toh nahi kat raha hai .maine apna fund nikal liya tha 2017 me .toh kya esharm card banva sakte hai ki nahi
आप एक बार try करके देखिये, वैसे आपका नाम तो अभी भी epf में जुड़ा हुआ होगा तो इस हिसाब से आप अभी एक organized sector के employee है
Jiska 3 saal pahle PF or ESI katna band ho gaya ho or voh berojgar betha ho to voh esharm banwa sakta h kyaa..??
आप बनवा सकते है लेकिन pf के डेटाबेस से वेरिफिकेशन होगा और यदि उसमे आपका रिकॉर्ड मिलेगा तो आपको ई श्रम कार्ड की योजना को लाभ नहीं मिलेगा।
हम अनेक कर्मचारी मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल, भोपाल में कार्यरत है जिसमे में लिपिक के पद पर वर्ष 2006 से कार्य कर रहा हूं किन्तु वर्तमान तक हमारा पी. एफ. एवं ई. एस. आई. का कटौत्रा नही किया जा रहा है हम इस कार्ड के पात्र है।
यदि पी.एफ. एवं ई.एस.आई. का कटौती नही किया जा रहा तो आप ई श्रम कार्ड बना सकते है, लेकिन मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल जिसमे आप 2006 से कार्य कर रहे हो क्या यह असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अगर आता है तो आप आवेदन कर सकते हो।
Sir mera epfo esic chalu hai aur mai esharm card banwaliya hai koi dikkat to nehi hai
सभी के डाटा को ESIC, EPFO and income tax departments के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा, जिससे एक सही असंगठित मजदुर को ही e shram card का फायदा मिलेगा। कार्ड बनाने से कोई दिक्क्त नहीं होगी
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल, भोपाल एक अर्धशासकीय कार्यालय है जो संगठित छेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित करता है ।
विडंबना देखिये खुद अपने कर्मचारियों के लिए शासन के नियमो का पालन नही करता ह।
इस स्थिति में हम कार्ड बनबाने के पात्र है।
आप आवेदन कर दीजिये यदि आप जो कार्य करते है वो ऑक्यूपेशन लिस्ट में है तो।
Hi…Mai diploma in mechanical engineering hu or filhal Housewife hu to kya m apply kr sakti hun kya???or haa to occupation kya dalna vha p..??
आप जब अप्लाई करेंगे तो आपको occupation की एक पूरी लिस्ट मिलेगी। उसके अनुसार आप ऑक्यूपेशन कोड का चयन कर सकते है।
१ साल में कितना कटेगा
पहला साल फ्री रहेगा फिर एक साल के 12 रुपए काटेंगे।
Or sir jo government jobs ki preparation kr rhe hai or unka e sharm card bn gya hi to kya koi problem h ….pllzzz sir reply me plzzz
Ki
e shram card बनाने से कोई दिक़्क़त नहीं आएगी लेकिन यदि आपकी गवर्नमेंट जॉब लग जाती है या आपका epf अकाउंट बन जाता है या आप टैक्स देने लग जाते हो तो आपको ई श्रम कार्ड के तहत जो भी योजनाए आएगी उसका आपको लाभ नहीं मिलेगा।
क्या E shram Card और Green Card एक ही कार्ड है
नहीं दोनों अलग-अलग है।
E Sharam card bnva ne k Baad agr hm govt job krna chahe to koi effect to ni parega jaise labor card jo bnvata h uski govt job ni lgti to iske bnvane k Baad govt job to kg jaegi na all India me kahin bhi plzz ans me quickly it’s urgent.??????????? ¿
यदि आप पढाई कर रहे है या गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी तो अभी आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई ना करे तो सही रहेगा।
E sharam card banana ke baad mera app card chalu ho sakta he kya mujhe apl card ka fayda mil sakta he kya
e shram card से आपको भविष्य में आने वाली योजनाओ का लाभ मिल सकता इससे APL कार्ड चालू नहीं होगा
एक mo नंबर से कितना कार्ड में बना सकता हूं।
क्या में अपना मोबाइल से मेरे गांव वालों e श्रम कार्ड बना सकता हूं। Plz reply जरूर दे
मोबाइल नंबर का इस्तेमाल यहां पर सिर्फ आधार कार्ड को OTP से वेरीफाई करने के लिए किया जाता है (यदि आपका नंबर दूसरे आधार कार्ड के साथ जुड़ा है तो आप otp से वेरीफाई करके आवेदन कर सकते है )
या आप किसी ईमित्र पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से भी आवेदन का कर सकते हो
Kya isme 3000 rs katenege kyoki jha se humne bnaya wo kah rhe h pahle 3000 cut honge
नहीं 3000 नहीं काटेंगे,ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का कवर भी दिया जायेगा। इसके लिए एक साल के 12 रुपए आपके बैंक से कटेंगे। और पहले एक साल के 12 रुपये सरकार देगी।
Vishnu Ji
Mera ESI OR EPF kat raha hai par meri wife Tailor hai kya main apni wife ka eshram card apply kar sakta hu.
जी, आपकी wife आवेदन कर सकती है।
Nominee me mujhe rakh sakti kya par mera ESI OR EPF kat raha hai. Bad me koi problems tho nahi hogi???
yes, add kar sakte ho (Nominee or family member should file a claim along with relevant documents on the eSHRAM portal/ CSCs. They may also contact their concerned banks.)
M ak student hu aur abhi government job ki taiyari kr rahi hu lekin mera e sram card bn chuka hai to koi dikkt aa sakti h kya government job me?, pliz reply me
नहीं, कोई दिक्क्त नहीं आएगी
Sir ESIC me family member add hi kya wo e-shram card banwa sakta hi
EPFO or ESIC ke member आवेदन नहीं कर सकते
Sir e shram card se kya rojgar bhi mil sakta h kya
yes, definitely govt. unorganized sector के मजदूरों का database तैयार करके आने वाले समय में रोजगार के नए नए अवसर के साथ अनेक योजाओं का लाभ भी देगी।
My dear sir jiska pf account hai use fayeda milega
नहीं
Mera aashram Kahta Hai do Ladki Ek Ladka HaiIska fayda bataen
ई श्रम कार्ड के फायदे हमने आर्टिकल के अंदर बता रखे है आप वह से जानकारी ले सकते है।
धन्यवाद
Iska Koi fayda Nahin Ho Raha sar
फायदा होगा अभी सरकार आकड़े जुटा रही है, जब एक बार सभी लोग e shram card बना लेंगे तो बहुत सारी इससे जुडी योजनाए आएगी। जिसका सीधा फायदा मजदूरों को मिलेगा
Kya computer oprater bhi e-shram card banwa skte hai
इसका पता करने के लिए आप occupation code की list को check करे लिस्ट हमने आर्टिकल में दे रखी है।
E shram card mein kya paise bhi Milenge
जी, ई श्रम कार्ड से जुडी योजनाओ में आवेदन करके आप आर्थिक लाभ उठा सकते है। जैसे Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana और भी अनेक योजनाए भविष्य आएगी। जिसका सीधा लाभ आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
kya apne mobile se dusre ka e shram card bana sakte hai jiska banwayenge uska hi ragister number use kar ke.
हो सके तो अलग अलग इस्तेमाल करो लेकिन यदि घर में एक ही मोबाइल नंबर है तो आप एक मोबाइल नंबर को एक से अधिक ई श्रम कार्ड में इस्तेमाल कर सकते है।
Sir Mera pmsymy me account he aur mere every month paise katte he aur Mera e sharam card bhi he to kya me pmsymy account close kara sakta hu kyoki e sharam card me bhi to pension milegi jisme koi payment bhi nahi kategi pls reply.
Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) के तहत आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000/- रुपए प्रति महीने मिलेंगे, जबकि e shram card से पेंशन नहीं मिलेगी इस कार्ड से ये पता चलेगा की आप असंगठित क्षेत्र में काम करते है, और जब भी असंगठित वर्कर केके लिए कोई योजना आएगी तो इस ई श्रम कार्ड के आधार पर आपको भविष्य में आने वाली योजनाओ को लाभ मिल सकेगा जैसे – pmsym योजना
sir mai 9 th mai padta hun meri age18 hai kya mai bhi e sharm card banva sakta hun
वैसे तो कोई भी बना सकता है, लेकिन जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करता है उसके लिए ई श्रम कार्ड अधिक लाभ दायक है।
Sir kya e-shram card banwane pe har sal 12 ru katega
हां, हर साल 12 रुपए कटेंगे जिसमे पहला साल फ्री है। इससे आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
kya nepal me rhrhe indian bhi apply kr skte he
हा, आप भी e shram card के लिए आवेदन कर सकते है, eligibility criteria जरूर ध्यान में रखे।
Sir Main Partner or Pvt Company me kaam karta hu but mera ESIc PF nahi kata hai or mujhe 30 or 40 hazar account me trf hota hai to kya main e sharm card banwa sakta hu please advise
आप अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
thank you so much for reply
You’re welcome, Manish
stay connected
Sir Mera adhar no mobile se link nahi hai lekin mai e sharam card update kaise kare
आप csc सेंटर पर जाकर अपडेट करवा सकते है।
जिनका बैंक अकाउंट नहीं है , वो परिवार के सदस्य का अकाउंट नम्बर दे सकते हैं क्या ??
अलग अलग बैंक अकाउंट होना चाहिए
Mere pati govt servent hai to kya mai apna e sharm card banwa sakti hu.
जी, आप अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकती है।
sir main private sector main job karta hoon agar main esaram card banata hu to kya bavishya main main kisi bank se home loan le sakta hoon kya mil jayega mujhai loan pls. bataye ??
यदि आपका PF नहीं कटता है तो आप e shram card बना सकते है, लोन का और ई श्रम कार्ड का कोई सम्बन्ध नहीं है, ई श्रम कार्ड बनाने के बाद भी आपको लोन मिल जायेगा और नहीं बनाएंगे तो भी लोन मिल जायेगा।
23 December se phale me job karta tha mera pf or esic kata hua h ab mene e sharm card banwa liya h kya isse koi paresani hogi muje
कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि आपका pf काटता है तो आपको e shram card से जुडी योजनाओ का लाभ नहीं मिलेगा।
Sir mera graduation complete ho gya h aur maine e shram card bhi banwa liya h,toh kya main gov job m apply kr skta hun
जी, आप गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, e shram card से कोई दिक्क्त नहीं आएगी
sir abhi meri nahi aayi hai ek bhi kist
जो उत्तरप्रदेश का है उन्ही को पैसे मिले थे क्या आप up के है, यदि है और आप इसके पात्र है तो आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा