PSTET 2023 Admit Card कैसे डाउनलोड करें| pstet admit card download link

  • Post author:
  • Post last modified:March 8, 2023

PSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test) एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार से pstet admit card kaise download kare अभी आप आसानी से जल्दी से जल्दी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं और अपने एग्जाम सेंटर का पता लगा सके।

यदि आपने PSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test) का फॉर्म भरा है और आप एक पंजाब स्टेट बोर्ड एजुकेशन के तहत एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आपको एडमिट कार्ड जल्दी से जल्दी डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि आप यह बता कर सके कि आपका एग्जाम किस तारीख को है और कहां पर है तो आइए जानते हैं।

pstet admit card kaise download kare

सरकारी टीचर बनने की चाहत रखने वाले और पंजाब स्टेट टीचर की एबिलिटी टेस्ट का फॉर्म फॉर्म भरने वाले आवेदनकर्ता ऑफिशल वेबसाइट से किस प्रकार से एडमिट कार्ड निकालें इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में step by step तरीके से यहां पर देने वाले हैं।

pstet admit card kaise download kare

pstet 2023 admit card released or not

NOTE: The link for downloading Admit Card for PSTET-2023 shall be available under the candidate’s login area from 9th March 2023 (THURSDAY) at 9 AM.

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको pstet की ऑफिसियल वेबसाइट  https://pstet2023.org/ पर जाना है। जैसे ही वेबसाइट खुलेगी तो आपके लैपटॉप /मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा। 

STEP 2: अब आपको मेनू में login का विकल्प मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है (यदि आप मोबाइल में वेबसाइट ओपन कर रहे है तो सबसे पहले Desktop मोड ऑन कर लीजिये।)

pstet admit card kaise download kare

STEP 3: फिर इसके बाद Candidate Login पेज खुलेगा यहाँ आपको आपने फॉर्म भरते समय जो Login id/E-Mail ID और Password रखे थे।  उन्हें एंटर करना है और कैप्चा भरके Login के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: अब लॉगिन होने के बाद आपकी एप्लीकेशन ID और नाम के साथ  dashboard खुलेगा यहाँ पर आपको Admit card Download करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके आप आप PSTET 2023 admit card की pdf download कर सकते है और इस प्रिंट भी करवा सकते है।

Exam NamePSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test)
statePunjab
Official Website https://pstet2023.org/
Release Date9 march 2023
NeedLogin ID & Password

pstet2023.org website से क्या-क्या कर सकते है

इस वेबसाइट से आप pstet का फॉर्म भरने से लेकर syllabus डाउनलोड करने और pstet 2023 admit निकले के साथ साथ आप यदि अपना पासवर्ड भूल गए है तो ऐसे में आप यहाँ से Forgot Password भी कर सकते है और भी बहुत कुछ आप इस पोर्टल से कर सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं –

  • Instructions
  • Advertisement
  • New Registration
  • Login
  • Change Password
  • Forgot Password
  • PSTET Structure
  • PSTET 2023
  • Syllabus
  • Guidelines Regarding Scribe

FAQ

PSTET 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans: यदि आप pstet 2023 का admit card download करना चाहते है। तो इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://pstet2023.org/ पर जाए और यह पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आप अपना pstet 2023 का एडमिट कार्ड कर सकते है।

Q. pstet 2023 एडमिट कार्ड लिंक क्या है?

Ans: https://pstet2023.org/

Q. PSTET का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test)

Q. PSTET एग्जाम साल में कितनी बार होता है?

Ans: पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि की PSTET एग्जाम साल में एक बार करवाया जाता है।

निष्कर्ष

इस विस्तार पूर्ण जानकारी में हम नहीं जाना कि pstet admit card kaise download kare इसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से पूरी जानकारी बनेगा प्रयास किया। ताकि आपको pstet का एडमिट कार्ड निकाल देंगे कोई परेशानी ना आए और आप जल्दी से जल्दी अपना एडमिट कार्ड निकाल पाए।

यदि आपने हमारे बताए हुए इस तरीके से अपना एडमिट कार्ड ऐप डाउनलोड कर लिया है तो अपने अन्य दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी अपना एडमिट कार्ड निकालने में मदद हो सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply