Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ढक्कन, तार और बटन से बनाया शानदार आर्ट

  • Post author:
  • Post last modified:January 19, 2022

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसके अंदर किस प्रकार से एक आर्टिस्ट द्वारा कबाड़ में पड़ी चीजों से एक बहुत ही शानदार आर्ट बनाया गया।

यह आर्ट उन चीजों से बनाया गया जिसे आमतौर पर हम इस्तेमाल करके फेंक देते हैं और जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है।

इस वीडियो के अंदर दिखाए गए आर्ट से यह मैसेज आ जाता है कि किस प्रकार से हम बेकार पड़ी चीजों से एक खूबसूरत चीज बना सकते हैं जो वातावरण के लिए भी फायदेमंद हो और देखने में भी खूबसूरत हो

वीडियो को शेयर  करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा लिखते है की “ कलाकार संचारक हैं। रीसाइक्लिंग के महत्व के बारे में अधिकांश पर्यावरणविदों के शब्दों की तुलना में उनका काम हमें अधिक प्रभावी ढंग से बताता है। कचरे से कला।”

anand mahindra share a video on twitter video art from waste

वही जैसे यह वीडियो टि्वटर पर शेयर किया गया तो बहुत सारे टि्वटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे जिसमें कुछ लोग इस आर्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

तो कहीं अन्य आर्टिस्ट भी कमेंट सेक्शन में अपने द्वारा बनाए गई गए आर्ट को शेयर कर रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि” हम सभी के जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए।  जितनी जल्दी हो उतना अच्छा-और कला के माध्यम से इसे व्यक्त करने का क्या ही सुन्दर तरीका है!  हमें अपने पर्यावरण के प्रति खुद जिम्मेदार होना होगा।  उम्मीद है कि हमारे देश के नागरिक इसे महसूस करेंगे और इसे लागू करेंगे!

एक और ट्विटर यूजर लिखते हैं कि “अद्भुत, जिस तरह से प्रकृति रीसाइक्लिंग कर रही है, हमें भी वही करना सीखना चाहिए।”

Art from waste

इस प्रकार के आर्ट को आमतौर पर उन चीजों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जो किसी काम की नहीं होती हैं और हम उसे इधर-उधर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसे कुछ बेहतरीन आर्टिस्ट होते हैं जो अपनी कला से कबाड़ में पड़ी चीजों को इतना सुंदर रूप दे देते हैं कि उन से नजर नहीं हटेगी।

इस तरह के आर्ट को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने पेंटिंग बना रखी हो लेकिन जब हम पास आकर देखते हैं तो हमें पता चलता है कि यह art waste पड़ी चीजों से बनाया गया है। जिसे आप इस शेयर किए गए वीडियो के अंदर अच्छे से देख सकते हैं

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें। इसी प्रकार के टेक्नोलॉजी और वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट पर हमेशा विजिट करते रहे।

यह भी पढ़ें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply