Pubg Mobile India में पुराने Pubg की ID मिलेगी या नहीं | जाने pubg mobile india से जुड़े सभी सवालो के जवाब

  • Post author:
  • Post last modified:April 19, 2022

दोस्तों आज हम pubg mobile india  के बारे में बात करने वाले हैं जैसा कि आपने सुना ही होगा हाल ही में  Krafton एक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर इसका Pre-Registration 18 तारीख से चालू किया था और उम्मीद है कि आपने battleground mobile india pre registration कर लिया होगा और यदि आपने पबजी मोबाइल इंडिया का प्रिय स्टेशन नहीं किया है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर किस प्रकार से आप इसका फ्री रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे

साथ ही साथ पब्जी मोबाइल से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे। क्योंकि यह एक नया गेम है और इससे जुड़े सवाल सभी के मन में उठ रहे होंगे इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है. जिसमें आपको पबजी मोबाइल इंडिया से जुड़े हर प्रश्न का जवाब मिल जाएगा।

Pubg mobile india 2021 क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ समय पहले भारत से पब्जी के बैटलग्राउंड मोबाइल गेम को भारत में बैन कर दिया गया था और इसी को ध्यान में रखते हुए अब Krafton Inc. ने pubg mobile india के नाम से एक नया गेम जारी किया है जो की सिर्फ इंडिया के लिए होगा क्योंकि पहले से ही इसका ग्लोबल वर्जन उपलब्ध है और इसे दूसरे देश के यूजर खेल भी रहे हैं और ऐसे में जब यह गेम लॉन्च किया गया है इसका मतलब यह है कि यह सिर्फ भारत के लिए ही हो सकता है।

Pubg mobile india 2021 release date

हाल ही में pubg mobile india pre register 18 मई 2021 को शुरू किया गया था। यह फ्री रजिस्ट्रेशन प्ले स्टोर पर किया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन अभी तक जारी है . और सूत्रों से खबर आ रही है कि 18 जून को यह pubg mobile india 2021 को लांच किया जा सकता है इसके बाद आप इस गेम को अपने फोन में खेल सकोगे ।

क्या आपको पब्जी गेम खेलना है?

यदि आप भी pubg मोबाइल इंडिया को खेलना चाहते हैं और न्यूली लॉन्च्ड इस गेम का मजा अपने फोन में सबसे पहले लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर आपको इसका प्री रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और जब यह गेम लांच होगा तो आप इस गेम को अपने फोन में सबसे पहले इंस्टॉल कर पाएंगे।

और यदि आप इसका प्री रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो इनिशियली जब यह गेम लांच होगा तो आप इस गेम को अपने फोन में उस वक्त नहीं खेल पाएंगे क्योंकि तब यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगा और वही लोग लॉन्च होने के बाद इस गेम को अपने फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे जिन्होंने इसका प्री रजिस्ट्रेशन किया होगा।

जियो फोन में पब्जी गेम कैसे खेले ऑनलाइन

यदि आपके पास जिओ फोन हैं और आप उसमें pubg mobile india game को खेलना चाहते हैं। तो मैं आपको बता देता हूं कि आप अपने जियो फोन में पब्जी मोबाइल को ना तो अपने फोन में इंस्टॉल करके खेल सकते हो और ना ही इसे ऑनलाइन खेल सकते हो क्योंकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स allow  ही नहीं करते हैं कि इस फोन के अंदर पब्जी चले।

और यदि आपको कोई कहता है कि आप अपने jio phone के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन पब्जी खेल सकते हो तो उसका मतलब है आपसे झूठ बोल रहा है आप उसकी बात पर विश्वास ना करें क्योंकि जियो फोन के अंदर पब्जी चल ही नहीं सकता।

पब्जी गेम कैसे चालू करें?

यदि आपने अपने फोन के अंदर पब्जी को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया है तो आपको शायद ही कोई दिक्कत आए। लेकिन यदि आपने pubg mobile को किसी दूसरे व्यक्ति से डाटा ट्रांसफर के जरिए अपने फोन के अंदर लिया है तो आपको जरूर पब्जी को चालू करने में दिक्कत हो सकती हैं इसके लिए आप यह कर सकते हैं।

जो आपने डाटा ट्रांसफर के थ्रू पब्जी की मेन फाइल जिसकी साइज 1GB से 1.5 जीबी के लगभग होगी उस फाइल को आपको अपने फोन के एंड्राइड वाले फोल्डर के अंदर जाकर obb वाले फोल्डर में इस फाइल को move करना है। और फिर गेम को इंस्टॉल करना है यह करने के बाद आपके फोन में पब्जी चल जाएगा।

Pubg indian ki link konsi he ?

यदि आप अपने फोन के अंदर पब्जी को खेलना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर pubg को लेना होगा इसके लिए आपको किसी अन्य वेबसाइट या किसी लिंक की जरूरत नहीं है आपको सीधे प्ले स्टोर पर जाना है और पब्जी  मोबाइल इंडिया सर्च करना है और जो पहला गेम आएगा उसको अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।

Pubg india kitne mb ka hoga ?

जैसा कि हमने आपको बताया अभी पब्जी इंडिया के फ्री रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और जल्दी यह लांच हो सकता है तो ऐसे में इसकी साइज क्या रहने वाली है यह किसी को पता नहीं है लेकिन आप यह अंदाजा लगा सकते हो कि इस गेम की साइज लगभग 1GB से 1.5 जीबी के बीच में हो सकती हैं ।

क्योंकि पहले भी हमने पब्जी गेम को खेलना है और ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले वाले पब्जी की साइज भी कुछ 1.5 जीबी के लगभग थी तो ऐसे में शुरुआत में जब यह लांच होगा तो इसकी साइज 1GB और 1.5 जीबी के बीच में हो सकती हैं।

पब्जी मोबाइल का नया नाम क्या है?

Pubg मोबाइल गेम का जो इंडिया वर्जन लॉन्च होने वाला है। उस गेम सभी लोग पुबज मोबाइल इंडिया के नाम से बुला रहे है। लेकिन आपको बता देखी यह इसका सही नाम नहीं है। नए गेम को लॉन्च करने वाली कंपनी krafton inc ने इसका एक न्य नाम रखा है जोकि battleground mobile india है।

Indian pubg kon se desh ka h

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में लॉन्च करने वाली कंपनी क्राफ्ट टून आईएनसी हैं और यह एक साउथ कोरियन कंपनी है जो भारत के अंदर फिर से पब्जी को लांच करने वाली हैं। परंतु जो सर्वर जिसमें डेटा सेव होगा वह भारत के अंदर ही होंगे तो ऐसे में अबे डाटा प्राइवेसी का सवाल नहीं उठेगा। और आप आराम से पब जी मोबाइल खेल पाओगे।

Kya battleground mobile India ka pre register ke baad paise lagenge

इस सवाल का जवाब देने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिर यह प्री-रजिस्ट्रेशन क्यों किया जाता है। इसके पीछे कंपनी का क्या मकसद होता है। क्योंकि सभी कंपनियां अपना फायदा देखती हैं। और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है . ताकि ज्यादा से ज्यादा उनका प्रोडक्ट बिक सके.

इसी का ध्यान में रखते हुए  battleground mobile India भी अपने आने वाले नए गेम का  प्रचार करने  और  लोगो  के मन में इसके बारे में जिज्ञासा उत्तपन्न करने के लिए पहले तो  pubg mobile india pre register एक तारीख निकली की 18 तारीख को इसका प्री- रजिस्ट्रेशन चालू होने वाला है। और इसी प्रकार pubg mobile india launch date भी निकली जाएगी।जिससे इस गेम का खूब प्रचार होगा। 

आपको बता दे की  यदि अपने pre register  नहीं  किया है. और आप इस गेम को खेलना चाहते है तो आप इसे पूरी तरह सभी के लिए लॉन्च होने के बाद बिलकुल फ्री खेल पाएंगे 

Pubg india kitne gb ram ke phone me chalega

यदि आप पब जी मोबाइल इंडिया को अपने फोन में खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन की RAM 2GB  से ऊपर होनी चाहिए वाला और आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 5.1.1 से  ऊपर होना चाहिए । तभी आपके फोन में  battleground mobile India चल पाएगा। इन requirements के बारे में pubg को लॉन्च करने वाली कंपनी Krafton Inc. ने गेम की डिस्क्रिप्शन में इसके बारे में खास तौर पर लिखा है।

Kya pubg mobile india mein purana pubg ki id milegi kya

क्या आपने पहले pubg mobile का ग्लोबल वर्जन खेल रखा है। और उस pubg गेम की id में आपकी सारि प्रोग्रेस सेव होगी। और अब ऐसे में पब्जी मोबाइल इंडिया आने वाला है। जो की एक नया गेम है। और कोई भी पुराना pubg प्लेयर नहीं चाहेगा की वो level 1 से अपने गेम को चालू करे।

तो दोस्तों पुरानी वाली pubg id के बारे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि हमें सूत्रों से खबर मिली है की आप pubg mobile india में अपनी पुरानी id से login कर पाएंगे जिससे आपकी प्रोग्रेस और अपने जो भी skin, uc, या कोई अन्य assets ख़रीदे होंगे आपको ये सभी इस battleground mobile India game 2021 के अंदर वापस मिल जायेंगे।

Battleground mobile India kya Pura pubg jaisa hoga?

हां, pubg mobile india 2021 का जो नया गेम आने वाला है लगभग pubg के ग्लोबल वर्जन जैसा ही होने वाला है। क्योकि pubg के ग्लोबल वर्जन को इंडिया में डाटा प्राइवेसी के चलते बंद किया गया था। लेकिन अब जो ये गेम आने वाला है होगा तो लगभग पुराने जैसा ही पर फर्क इतना होगा की इसका सारा डाटा इंडिया सर्वर पर ही सेव होगा।

FAQ Related to pubg mobile india

  1. Pubg india kitne gb ram ke phone me chalega ?

    Pubg mobile india के लिए आपके फोन की RAM 2GB  से ऊपर होनी चाहिए और आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 5.1.1 से ऊपर होना चाहिए। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े।

  2. Kya pubg mobile tecno spark power 2 air smartphone mein chal sakta hai ?

    हां, आप tecno spark power 2 air smartphone में pubg आराम से खेल सकते हो। क्योकि इसमें आपको 3GB RAM और एंड्राइड वर्जन 10 मिल जाता है जो की pubg mobile india की requirements को fullfil करता है।

  3. Ab tak battlegrounds mobile India ke kitne pre registration ho gaye ?

    अभी तक 20 Million यानी 20 लाख हो चुके है। battlegrounds mobile india का प्री-रजिस्ट्रेशन 18 may को शुरू हुआ था और रह अभी (1 जुन 2021 ) तक भी चालू है। और शायद इससे भी आगे चालू रहे। और आपको इंडिया में pubg मोबाइल के दीवाने कितने है ये आपको पता ही होगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते होकि pre-registration यह सख्या उम्मीद से काफी ज्यादा होगी।

  4. Indian pubg kon se desh ka h ?

    यह कोरियन कंपनी krafton Inc. के द्वारा भारत में लॉन्च किया जायेगा।

  5. PUBG Mobile जो india me first baar launch हुआ था तो कितने MB का था?

    जब Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया गया तो यह 742 MB का था।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने pubg mobile india से जुड़े सभी सवालों के जवाब जैसे कि kya pubg mobile india mein purana pubg ki id milegi और pubg india kitne gb ram ke phone me chalega आदि जैसे अनेक प्रश्नों के जवाब आपने इस आर्टिकल में जाने और हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी पब्जी मोबाइल इंडिया से जुड़ी जो भी समस्या थी वह दूर हो गई होगी।

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has One Comment

  1. Bhjanram

    Purana I’d login karo

Leave a Reply