SSO ID से एडमिट कार्ड कैसे निकाले ( sso id se admit card kaise nikale )

यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप किसी भी गवर्नमेंट परीक्षा का एग्जाम देते हैं तो आपको एडमिट कार्ड निकालने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आज हम जानेंगे कि sso id se admit card kaise nikale ताकि आप बहुत ही आसानी से एडमिट कार्ड निकाल कर के अपना एग्जाम दे सकें।

एसएसओ आईडी की मदद से आप किसी भी एग्जाम का फॉर्म बहुत ही आसानी से भर सकते हैं क्योंकि Single sign-on (SSO)  एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से और सुरक्षित आप बहुत सारी सरकारी योजना और सरकारी एग्जाम के फॉर्म एक आईडी से भर सकते हैं । तो आज हम एसएसओ आईडी से आपको एडमिट कार्ड निकालकर बताएंगे।

SSO RajasthanAdmit card Download
CategorySarkari Exam
official Websitesso.rajasthan.gov.in
App NameRecruitment Portal

sso id se admit card kaise nikale

यह जानने से पहले की एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड कैसे निकाले आपको कुछ बातें जो पता होनी चाहिए तभी आप अपना एडमिट कार्ड निकाल पाएंगे।

इस फोटो में बताया गया है की sso id se admit card kaise nikale
  • सबसे पहले आपके पास SSO id होनी चाहिए।
  • एसएसओ आईडी के पासवर्ड आपको पता होना चाहिए।
  • यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है तो यहां क्लिक करके जान लीजिए कि एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं।
  • आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए जिसके अंदर इंटरनेट की कनेक्टिविटी हो।

तो चलिए अब जानते हैं की एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड निकालने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है-

STEP 1:  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र या कंप्यूटर में sso.rajasthan.gov.in/signin पोर्टल को ओपन करना है।

STEP 2: इसके बाद अपनी SSO ID और Password से लॉगिन करना है। 

STEP 3: फिर आपकी मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से अलग-अलग विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको सर्च बॉक्स में recruitment portal लिखकर सर्च करना है और इस ऐप पर  क्लिक करना है और यदि आपने पहले कभी SSO ID को चलाया है तो आपको Other Apps पर क्लिक करना है और recruitment portal सर्च करना है। 

STEP 4: Recruitment portal पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको Get Admit Card पर क्लिक करना है। 

STEP 5: इसके बाद जो भी फॉर्म आपने भरे है और उनके एडमिट कार्ड अभी उपलब्ध होंगे तो आपको उसकी डिटेल्स दिखेंगी और सामने एक Get Admit Card का बटन मिलेंगे उस पर क्लिक करना है। 

STEP 6: अब आपको आपका Admit card दिखेंगा जिसमे ऊपर की तरफ प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करना है। 

STEP 7: फिर एडमिट कार्ड PDF में ओपन होगा यहां आपको ग्रीन कलर के save आइकॉन पर क्लिक करना है। इससे आपका admit card डाउनलोड हो जायेगा। 

ऊपर बातये गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस से अब आप जान गए होंगे की किस प्रकार से sso id से भरे गए किसी भी एग्जाम के फॉर्म का एडमिट कार्ड कैसे निकालते हैं। admit card pdf फॉर्मेट में डाउनलोड होगा जिसे आप प्रिंट करवा कर फिजिकल एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।


FAQ

Q.1 SSO ID से एडमिट कार्ड कैसे निकाले ?

Ans: यदि आपने किसी गोवेर्मेंट एग्जाम का फॉर्म sso id से भरा है तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताये गए प्रोसेस से अपना admit card निकाल सकते है।

1. सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाए और लॉगिन करे।
2. अब recruitment portal वाले ऐप पर क्लिक करें।
3. फिर Get Admit Card पर क्लिक करें।
4 यहां आपको आपने जो भी फॉर्म भरा है उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का बटन मिलेंगे तो यहां से आप अपने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Q.2 SSO ID से Lab Assistant का एडमिट कार्ड कैसे निकाले?

Ans: एसएसओ आईडी से Admit card निकालने के लिए सबसे पहले अपनी sso id से लॉगिन करें और फिर recruitment portal वाले ऐप पर क्लिक इसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Q.3 एसएसओ राजस्थान एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans: SSO Rajasthan से किसी भी एग्जाम का admit card निकालने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –
sso.rajasthan.gov.in/ > login करें > recruitment portal पर क्लिक करें > Get Admit Card पर क्लिक करें।

Q.4 अपना एडमिट कार्ड कैसे देखें?

Ans: यदि आप अपने किसी भी एग्जाम जैसे CET, REET, RAS, RPSC, SBI PO आदि का एडमिट कार्ड निकालना चाहते है तो इसके लिए आप SSO ID का उपयोग कर सकते है। लेकिन SSO id से एडमिट कार्ड तभी निकलेगा जब आप एग्जाम का फॉर्म sso id की मदद से भरेंगे।

जिस एग्जाम का फॉर्म भरने में आपने sso id का इस्तेमाल नहीं किया उसका admit card आपको ऑफिसियल वेबसाइट से ही निकालना पड़ेगा।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में आपने जाना की sso id se admit card kaise nikale क्योंकि जब आप अपनी sso id से किसी एग्जाम का फॉर्म भरते है और जब आपको एडमिट कार्ड निकालना होगा तो हमारे द्वारा बताये गए इस प्रोसेस से आप बहुत ही आसानी से एसएसओ आईडी की मदद से अपनी परीक्षा का प्रवेश पत्र निकाल सकते है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें: REET एडमिट कार्ड कैसे निकालें (reet admit card kaise nikale)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *