वैलेंटाइन वीक 2023 लिस्ट 7 से 21 Feb, जाने किस दिन क्या करें

  • Post author:
  • Post last modified:February 7, 2023

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Valentine Week 2023 full list क्या है और किस प्रकार से Rose day, propose day, chocolate day, teddy day, promise day, hug day, kiss day और valentine’s day मनाया जाता है। आदि सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और यहां आपको Valentine Week day के पुरे कैलेंडर की फोटो भी डाउनलोड करने मिलेंगी।

क्योंकि बहुत सारे नए partners or couples के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वैलेंटाइंस डे वीक के अंदर सभी दिनों को किस प्रकार से मनाया जाता है और प्रेमी जोड़े आपस में क्या क्या गिफ्ट देते हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

Valentine Week 2023 Full List

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती हैं, जोकि 14 फरवरी तक चल रहा है। जिसमें पहले दिन Rose day और आखिरी दिन वेलेंटाइंस डे होता है। वैलेंटाइंस वीक की पूरी लिस्ट हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीके बताइए यहां से आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Valentine Week 2023 Full List
DaysDate
Rose dayFebruary 7th (Tuesday)
Propose DayFebruary 8th (Wednesday)
Chocolate DayFebruary 9th (Thursday)
Teddy DayFebruary 10th (Friday)
Promise DayFebruary 11th (Saturday)
Hug DayFebruary 12th (Sunday)
Kiss DayFebruary 13th (Monday)
Valentine’s DayFebruary 14th (Tuesday)

Rose day- 1st Valentine’s Week Day [7th February]

happy rose day images with red rose and white text

Valentine’s Week की शुरुआत Rose 🌹 day से होती है और यह 7 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्रेमी जोड़े या कपल्स या पति पत्नी आपस में उनकी गुलाब के फूल को एक दूसरे को देते हैं और अपने आपसी प्रेम और किसके माध्यम से एक-दूसरे से साझा करते हैं।

इस दिन आप किस कलर का गुलाब एक दूसरे से सजा कर रहे हैं इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस को गुलाब दे रहे हैं यानी कि यदि आप एक प्रेमी जोड़ा है तो आपको लाल कर दिया गुलाब और लिया दोस्ती में गुलाब दे रहे हैं तो येलो कलर का गुलाब देना चाहिए।

Propose day- 2nd Valentine’s Week Day [8th February]

a photo with blue and dark tree in night at this time two couple propose -happy propose day images

वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन propose day के नाम से बनाए जाते हैं और जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि स्कीम पार्टनर्स अपने मन की बात एक दूसरे को कहते हैं। और अपने प्यार का इजहार करते हैं। जैसे मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मैं करती हूं कहकर प्रपोज डे के दिन प्रपोज किया जाता है। 

Chocolate day – 3rd Valentine’s Week Day [9th February]

chocolate spread on white background with happy chocolate day image text

एक दूसरे की जिंदगी में मिठास लेकर आने वाला chocolate day valentine’s week का तीसरा दिन होता है जो कि 9 फरवरी के दिन मनाया जाता है इस दिन पार्टनर या क्रश या मित्र आपस में चॉकलेट देते हैं।

ताकि सभी नाराजगियो को भूल कर के मीठास से भरी चॉकलेट के साथ नई शुरुआत की जाए।

Teddy day – 4th Valentine’s Week Day [10th February]

pink color with love balloon and gift background - wish happy teddy day images download

अब आता है टेडी डे क्योंकि वैलेंटाइंस डे का आज चौथा दिन होता है इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक प्यारा सा क्यूटसा टेडी देता है। 

इस दिन टेडी बेयर देने के पीछे यह कारण होता है कि इससे आप अपने प्यार को उसके साथ साझा कर सकते हो जिससे आप खुश करना चाहते हैं और साथी इस प्यारे से टेडी को देख कर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी आ जाती है।

Promise day – 5th Valentine’s Week Day [11th February]

black and white with
red heart- happy promise day images

वैलेंटाइंस वीक के पाँचवे दिन यानी कि प्रॉमिस डे के दिन सभी पार्टनर और कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और हमेशा साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं।

क्योंकि जब हम किसी के साथ प्रॉमिस करते हैं तो हमारा उस पर विश्वास तो बढ़ता ही है लेकिन प्रेम की भावना के साथ सदैव एक दूसरे का साथ निभाने मन बना रहता है।

Hug day – 6th Valentine’s Week Day [12th February]

a couple hug each other - with happy hug day

कभी-कभी हम किसी को अपने मन की बात नहीं कर पाते हैं। लेकिन 12 फरवरी को मनाया जाने वाला हग डे valentine’s week का 6th दिन होता है इस दिन. Partners and couples एक दूसरे को आपस में hug करते हैं। जिससे प्यार और इमोशंस का आपस में आदान- प्रदान होता है।

Kiss day – 7th Valentine’s Week Day [13th February]

a beautiful couple kiss each other in dark and red background with happy kiss day wish message

Valentine’s week का सातवां दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है। और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सदियों से किस प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है।

इसलिए प्रेमी जोड़े आपस में अपना प्यार जताने और अपने प्यार को सच्चा साबित करने के लिए किस डे के दिन आपस में एक दूसरे को किस करते हैं।

Valentine’s day – 8th Valentine’s Week Day [14th February]

a couple hand shak each other at sun point with happy valentines day images

अब 14 फरवरी को वह दिन आता है जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है यानी कि Valentine’s day क्योंकि वेलेंटाइन वीक का यह सबसे रोमांटिक दिन होता है और इस दिन पार्टनर्स और कपल घूमने जाते हैं एक दूसरे को आपस में गिफ्ट देते हैं और भी बहुत कुछ करते हैं।

pink image for Valentine Week 2023 Full List

fter /Anti-Valentine’s week 2023 full list

एंटी वेलेंटाइंस डे वीक की शुरुआत 15 फरवरी को दी है और 21 फरवरी चलता है। इसका पहला दिन slap day के रूप में मनाया जाता है तो आखिरी दिन breakup day के रूप में मनाया जाता है

Anti-Valentine's week 2023 full list
DaysDates
Slap Day February 15th (Wednesday)
Kick DayFebruary 16th (Thursday)
Perfume DayFebruary 17th (Friday)
Flirting DayFebruary 18th (Saturday)
Confession DayFebruary 19th (Sunday)
Missing DayFebruary 20th (Monday)
Break Up DayFebruary 21st (Tuesday)

Slap day-15th February

वैलेंटाइंस डे मनाने के बाद अब शुरुआत होती है anti valentine’s day week की जिसमें पहले दिन यानी कि 15 फरवरी को slap day मनाया जाता है यह दिन खास करके उन लोगों के लिए होता है जिन्हें किसी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं धोखा दिया हो या उनका दिल तोड़ा हो तो ऐसे में गाल पर चांटा मार कर के यह दिन मनाया जाता है।

ध्यान दें कि यहां पर slap का मतलब यह नहीं है कि आप किसी के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दे । इस दिन कि आपका किसी ने दिल दुखाया है और आप उससे नाराज हो तो आप प्यार भरे लहजे में गुस्से से अपनी फीलिंग बता सकते हो।

Kick day-16th February

जैसा कि नाम से पता चलता है कि एंटी वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन kick day के रूप में मनाया जाता है इस दिन का मतलब यह है कि आप उन लोगों से दूर रहें जिन्होंने आपका दिल दुखाया हो और बहुत ही नेगेटिव इंसान हो ।

यदि आप एक पार्टनर और कपल हो और आप में से कोई एक किसी को धोखा दे रहा है लेकिन आपका पार्टनर आपको खुश रखने की कोशिश कर रहा है आपको गिफ्ट दे रहा है। तो ऐसे में उस धोखा देने वाले इंसान को kick मारके यानी उससे दूरी बना लेनी चाहिए और लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए।

Perfume day -17th February

Anti-Valentine’s week का तीसरा दिन Perfume day के रूप में मनाया जाता है।जोकि 17 फरवरी को होता है। इस दिन अपना पसंदीदा Perfume खरीद कर स्वयं की बॉडी पर लगाया जाता है।

ताकि मन में हमेशा अच्छ विचार आए और जिंदगी परफ्यूम की तरह महकती रहे। तो कमेंट करके जरूर बताएं की इस दिन आप कोनसा परफ्यूम खरीदेंगे।

Flirting day-18th February

यह एंटी-वैलेंटाइंस सफ्ताह का रह चौथा दिन flirting day के रूप में मनाया जाता है और इस दिन का मतलब इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस दिन आप जिसे पसंद करते हो और कुछ कहना चाहते हो तो मजाकिया अंदाज में या कोई pickup line के द्वारा अपनी बात कह सकते हो।

इसके साथ ही इस दिन आप नए लोगो के साथ मिलना और हसी मजाक करते हुए अपना दिन बीता सकते हो।

Confusion day-19th February

इस दिन आप अपने पार्टनर या लवर को अपने मन में इतने दिनो से छुपी हुई बात कह सकते है। ताकि आप दोनो के बीच में जो भी confusion है वह दूर हो सके। और जिंदगी आगे की ओर बढ़ सके।

confusion day जो की Anti-Valentine’s week का पांचवा दिन होता है और यह 19 फरवरी को मनाया जाता है।

Missing day-20th February

यह Anti-Valentine’s week का 6th दिन है जोकि missing day के रूप में 20 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन इन लोगो के लिए बहुत अच्छा है तो किसी को miss कर रहे है और बहुत दिनो से भी मिले है। 

तो ऐसे में इस दिन आप उन से फोन पर बात कर सकते है या मैसेज करके फीलिंग्स को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है।

Breakup day-21th February

21 फरवरी को मनाए जाने वाला एंटी वैलेंटाइंस वीक का सातवां और आखिरी दिन होता है। यह दिन ब्रेकअप डे के नाम से मनाया जाता है यह उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा दिन है जो टॉक्सिक रिलेशनशिप मैं और अपने रिश्ते से काफी परेशान है।

तो ऐसे में आप इस दिन अपने परेशानी भरे रिश्ते से छुटकारा पा सकते हैं

Anti-Valentine’s week 2023 full list

Valentine Week 2023 Full List 7 to 21 Feb

  •  Rose Day ➠ 7th Feb 2023
  •  Propose Day➠ 8th Feb 2023 
  •  Chocolate Day➠ 9th Feb 2023
  •  Teddy Day➠ 10th Feb 2023
  •  Promise Day➠ 11th Feb 2023
  •  Hug Day➠ 12th Feb 2023
  •  Kiss Day➠ 13th Feb 2023
  •  Valentine’s Day➠ 14th Feb 2023
  •  Slap Day➠ 15th Feb 2023
  •  Kick Day➠ 16th Feb 2023
  •  Perfume Day➠ 17th Feb 2023
  •  Flirting Day➠ 18th Feb 2023
  •  Confession Day➠ 19th Feb 2023
  •  Missing Day➠ 20th Feb 2023
  •  Break Up Day➠ 21st Feb 2023

FAQ

Q.1 What are the 7 days of Valentine Week?

Ans: Valentine Week ke sabhi dino ki list niche di gayi hai
1. Rose Day: February 7th
2. Propose Day: February 8th
3. Chocolate Day: February 9th
4. Teddy Day: February 10th
5. Promise Day: February 11th
6. Hug Day: February 12th
7. Kiss Day: February 13th
8. Valentine’s Day: February 14th

Q.2 What are the 7 days after Valentine’s Day?

Ans: After Valentine’s Day 2023 ke sabhi dino ki full list kuch is prakar hai –
1. Slap Day: February 15th
2. Kick Day: February 16th
3. Perfume Day: February 17th
4. Flirting Day: February 18th
5. Confession Day: February 19th
6. Missing Day: February 20th
7. Break Up Day: February 21st

Q.3 हैप्पी रोज डे का रिप्लाई क्या दे ?

Ans: यदि आपको कोई Happy Rose day कहे तो उसे आप Thank You बोलकर के आप भी उन्हे Rose Day विश कर सकते है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको valentine’s week 2023 full list के बारे में बताया है ताकि आप वैलेंटाइंस डे को अच्छी तरह कैसे मना सके इसके लिए हमने प्रत्येक देखो अच्छी तरह समझाने का प्रयास भी किया है।

कुछ लोग वैलेंटाइंस डे के बाद शुरू होने वाले anti valentine’s week 2023 full list के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी भी हमने पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वैलेंटाइंस वीक के बारे में पता चल सके।

WhatsApp चैनल से जुड़ें

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply