क्या आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको diwali season business ideas के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जैसा कि आपको पता है कि दीपावली पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन लोग बहुत ही अधिक खरीदारी भी करते हैं।
और हम दीपावली के त्यौहार के सीजन को देखते हुए आपके साथ कुछ ऐसे business ideas आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिसकी मदद से आप इस त्योहार के सीजन में बहुत ही अच्छी income कर पाएंगे तो चलिए इसी के बारे में आगे जानते हैं।
Table of Contents
- 1 एक बिजनेस आइडिया कैसे चुने?
- 2 मिठाई shop diwali business ideas in hindi
- 3 मिट्टी के दिये reselling diwali business ideas in hindi
- 4 तस्वीर और पोस्टर diwali business ideas
- 5 LED light diwali business ideas in hindi
- 6 Diwali decoration product
- 7 Home paint service
- 8 मिठाई reselling diwali business ideas in hindi
- 9 Sugar-free मिठाई shop
- 10 गन्ने का store diwali business Ideas in hindi
- 11 पूजन सामग्री
- 12 Diwali wish video service
- 13 Mithai decoration ideas
- 14 Gold, silver shop
- 15 दिवाली पर करे जमकर reselling
- 16 Diwali special dropshipping business
- 17 Photography और videography business
- 18 Diwali business wish infographics
- 19 दीवाली पर सबसे अधिक बिकने वाले सामान (most selling items on diwali)
- 20 FAQ related diwali business ideas in hindi
- 21 Conclusion
एक बिजनेस आइडिया कैसे चुने?
यदि आप एक नया बिज़नेस करना चाहते है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करना होगा। इसके बाद लोगो की जरूरतों को का पता करना होगा। और एक प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट का पता करना होगा। फिर future और infrastructure आदि सभी चीजों को ध्यान में रख कर अपना business ideas चुनना होगा। यानि की आप जो भी business करो उससे पहले उस बिजनेस के बारे में जानकारी जुटा कर अपने बिज़नेस प्लान का आगे बढ़ाये।
मिठाई shop diwali business ideas in hindi
दोस्तों दीपावली के दिन सबसे ज्यादा बिक्री जिस चीज की होती हैं वह मिठाई है। इसको ध्यान में रखकर हम आपके साथ मिठाई शॉप का यह बिजनेस आइडिया शेयर कर रहे हैं। दोस्तों इस मिठाई शॉप वाले diwali business ideas के बारे में तो सभी को पता होता है।
लेकिन हम तो आपको कुछ एडवांस तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप मिठाई के इस business idea से त्योहारों के सीजन पर बहुत ही अच्छी sell कर सकते हैं और एक बहुत ही अच्छा रेवेन्यू जनरेट से कर सकेंगे।
मिठाई बेचो ऑनलाइन
यदि आपने मिठाई की दुकान लगा रखी है तो आप दिन भर इंतजार करते रहते हैं कि कोई ग्राहक आएगा तो आप उसे अपनी मिठाई बेच सकेंगे। लेकिन यदि आप अपनी मिठाई के फोटो क्लिक करके और अपनी ब्रांडिंग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक पर शेयर करेंगे तो आपके शहर में मौजूद जितने भी लोग हैं उनको पता चलेगा कि इस उनके एरिया के अंदर मिठाई की शॉप है।
इसके लिए आपको फेसबुक पर जाना है और अपने शहर से जुड़े जितने भी फेसबुक ग्रुप है उनको आपको ज्वाइन करना और उन सभी ग्रुप के अंदर आप अपनी शॉप के साथ मिठाई की फोटो खींचकर ग्रुप के अंदर पोस्ट करें। ऐसा करने से आपके शहर में मौजूद जितने भी लोग हैं उनको पता चलेगा कि आपकी कोई मिठाई की दुकान है तो एक बार जरूर देखने आएंगे और मिठाई भी खरीद कर जाएंगे।
मिट्टी के दिये reselling diwali business ideas in hindi
क्या कभी आपने सोचा है कि बहुत छोटे से दिखने वाले काम से बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। लोकल लेवल पर बनने वाली चीजें जिनसे आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है । जैसे मिट्टी के दिए अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो बहुत छोटी सी चीज है इससे कैसे बिजनेस करेंगे। कैसे करना है हम आपको बताते हैं।
अब यहां पर आप को मिट्ठी के दिया नहीं बनाने आपको उन लोगों से संपर्क करना है जो दिए बनाने का काम करते हैं आप उनसे अलग-अलग प्रकार के दिए बनाने के लिए बोल सकते हो और उनके बनाए दिए आपको online sell करना है कैसे आइए जानते हैं
जितने भी अलग-अलग प्रकार के दीपक हैं उनके फोटो लेने हैं और सोशल मीडिया और अलग-अलग Reselling platforms जैसे Meesho, GlowRoad आदि पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना है। और इससे आपको बहुत ही अच्छे ऑर्डर्स मिलेंगे जैसे ही आर्डर मिलता है आपको दीए बनाने वाले को ऑर्डर सेंड कर देना और वह पैक कर देगा और फिर आप कुरियर वालों को देकर डिलीवर करा सकते हो। और बिना कुछ किये पैसे कमा सकते हो।
तस्वीर और पोस्टर diwali business ideas
आप सीजन में आने वाले अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से पोस्टर्स, तस्वीर और फोटो फ्रेम करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अभी दीपावली आ रही है तो आपको लक्ष्मी जी के पोस्टर्स और तस्वीर का बिजनेस शुरू करना चाहिए। और ऑफलाइन यानी कि अपनी दुकान पर प्रोडक्ट सेल करने के साथ-साथ आपको ऑनलाइन भी सेल और करने का ट्राई करना चाहिए।
LED light diwali business ideas in hindi
एलईडी लाइट्स यह एक ऐसा बिजनेस है जो सालों साल तक चल सकता है क्योंकि जब भी कोई त्यौहार होता है तो अलग-अलग प्रकार की लाइट्स लगाई जाती हैं जिससे बहुत ही अच्छा डेकोरेशन (Decoration) हो पाता है। त्योहार के हिसाब से अलग-अलग डिजाइंस की LED Lights बनाकर आप सेल कर सकते हैं। आप इस LED lights diwali business ideas से अच्छी कमाई कर पाएंगे।
Diwali decoration product
जब भी कोई खुशी का मौका होता है और या कोई त्यौहार होता है तो हर कोई सबसे पहले डेकोरेशन के बारे में सोचता है और इसकी तैयारी में लग जाते हैं और अलग-अलग प्रकार की चीजें डेकोरेशन के लिए खरीदी जाती। तो आप भी डेकोरेशन से जुड़े सामान बेचने वाले business idea पर काम करने का या फिर उन सामान को manufacture करने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। और डेकोरेशन से जुड़े सभी प्रोडक्ट आप ऑनलाइन एक कॉम्बो प्रोडक्ट के रूप में बेच सकते हो अलग अलग त्योहारों के हिसाब से।
Home paint service
हर कोई त्योहार के सीजन में अपने घरों की साफ सफाई करते हैं और घर की रंगाई पुताई की जाती है। इसके लिए बहुत से लोग अपने घर को पेंट करने के लिए पेंटिंग करने वाले को अपने घर को रंगने का आर्डर देते हैं। तो ऐसे में आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी घर को रंगने की सर्विस देखकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।
मिठाई reselling diwali business ideas in hindi
यदि आपको Reselling के बारे में पता है तो Reselling करके बहुत ही अच्छी इनकम की जा सकती हैं। वह भी बिना एक भी रुपया इन्वेस्टमेंट ( without investment ) के आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और त्यौहार को देखते हुए आप ऑनलाइन मिठाई reselling का बिजनेस शुरू कर सकते हैं reselling प्लेटफॉर्म जैसे Meesho, GlowRoad आदि पर आप सेल कर सकते है।
Sugar-free मिठाई shop
यह एक सबसे यूनिक बिजनेस आइडिया हो सकता है अगर आप इस पर सही से काम करेंगे तो इससे आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकेंगे। आप एक शुगर फ्री मिठाई की शॉप खोल सकते हैं। और अपन शॉप की लोकेशन के हिसाब से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप को ज्वाइन करके शुगर फ्री मिठाई की फोटो लोगों के साथ शेयर करनी है और उन्हें इस से होने वाले फायदे के बारे में बताना है।
यदि आपने इस बिजनेस आइडिया पर सही से काम किया तो काफी पैसा कमा सकते हो क्योंकि हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रखने के बारे में पहले सोचता है। तो आपको एक बार इस आईडिया के बारे में जरूर सोचना चाहिए।
गन्ने का store diwali business Ideas in hindi
देश में कुछ राज्यों में जहां पर लक्ष्मी पूजन के दिन गन्ने का भी पूजन किया जाता है और लोग उस दिन गन्ने भी खरीद कर लाते हैं तो आप गन्ने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप किसान से गन्ने खरीद सकते हैं और बहुत ही आसानी से आप इन्हे बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
पूजन सामग्री
धनतेरस व दीपावली या कोई भी त्यौहार जब भी भगवान की पूजा की जाती है तो पूजन सामग्री मुख्य चीज होती हैं बहुत ही अधिक मात्रा में इसकी बिक्री होती हैं। यदि आप इस प्रकार के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे जरूर करें और ऑफलाइन के साथ-साथ अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आइये और ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट और Meesho, GlowRoad आदि पर भी जरूर बेचे जिससे आपको बहुत ही अच्छे ऑर्डर मिलेंगे और आपकी इनकम भी ज्यादा होगी।
Diwali wish video service
यह भी एक काफी यूनिक बिजनेस आइडिया या यूं कह लो कि कोई freelance work की तरह है लेकिन आप इसे एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। आप लोगों को दिवाली विश वीडियो बनाने की सर्विस दे सकते है। लेकिन इसके लिए आपको सामने से अप्रोच करना होगा कि आप उनको आपकी प्रोफाइल के हिसाब से एक दिवाली विश वीडियो बना कर देंगे या फिर आप फ्रीलांस वेबसाइट पर भी इस बारे में लोगों से काम मांग सकते हो जैसे Fiverr, Upwork, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी आप आर्डर लेकर आ सकते है।
Mithai decoration ideas
यदि आप decoration करने की कला में माहिर है। और आप बहुत अच्छा डेकोरेशन कर सकते है। और ही आप mithai decoration के बारे में भी जानते है और आपको लगता है की आपको मिठाई को अपने एक यूनिक तरीके से डेकोरेट कर सकते है तो आप mithai decoration की सर्विस देने का business कर सकते है या फिर आप अपनी एक unique decorated मिठाई की शॉप खोल सकते है। और लोगो को अपने डेकोरेशन से आकर्षित करके बहुत अच्छी सेल कर सकते है।
Gold, silver shop
यदि आप सोने और चांदी का बिजनेस करते हो तो आपको पता ही होगा कि दिवाली के त्यौहार पर सभी लोग सोने और चांदी की चीजें खरीदते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ऑनलाइन भी लोग सोने और चांदी की चीजें खरीदना पसंद करते हैं तो आप अपने इस बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आ सकते हैं और अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, Meesho, Glowroad या फिर आप अपना खुद का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर सकते है। और इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करके भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
दिवाली पर करे जमकर reselling
यदि आप without investment के बिज़नेस करने चाहते है तो आज के समय में Reselling सबसे अच्छा विकल्प है। दिवाली के त्यौहार को देखते हुआ आपको अलग reselling प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है। और दिवाली पर सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजों को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है।
Diwali special dropshipping business
जैसे की हम सभी जानते है की भारत के बहुत सरे लोग विदेशो में रहते है। इसके साथ ही विदेशो में रहने वाले भारत के हर त्यौहार को मनाते है। और त्यौहार इ अनुसार वह खरीद दरी भी करते ही लेकिन। कुछ चीजे ऐसी है जो सिर्फ भारत में मिलती है तो आप इस Diwali Special Dropshipping business idea पर काम करके विदेशो में रह रहे भारतीयों को अपनी drop shipping की सर्विस दे सकते हो।
Photography और videography business
जब भी कोई खास मौको आता है तो Photographer और Videographer को सबसे पहले याद किया जाता है। तो यदि आप दिवाली को ध्यान में रख कर कोई बिज़नेस करना चाहते है तो photography और Videography एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी स्किल अच्छी होनी चाहिए। या फिर आप किसी स्किल्ड व्यक्ति को hire कर सकते हो।
Diwali business wish infographics
आज जिस प्रकार internet users दुनिया में बढ़ रहे है। उसी प्रकार नई -नई टेक्नोलॉजी भी विकसित हो रही है। और इसके साथ ही सभी बड़ी-बड़ी कम्पनिया और बिज़नेस ऑनलाइन आ रहे है। और अपने बिज़नेस को और अधिक बढ़ाने के लिए advertisment / digital marketing की मदद ले रहे है। और इन सब में infographics का अहम रोल है। तो आप एक इन्फोग्राफिक्स सर्विस देने वाली कंपनी खोल सकते हो जो अलग अलग त्योहारों के हिसाब से brand name के साथ wishing infographics बनाने की सर्विस दे।
दीवाली पर सबसे अधिक बिकने वाले सामान (most selling items on diwali)
भारत में दीपावली प्रमुख त्योहारों में से एक है, जोकि काफी धूमधाम से मनाया जाता है। और दीपावली के त्यौहार के सीजन में बहुत ही अलग अलग प्रकार के सामान की बिक्री होती है। और यदि आप भी इन मेसे किसी एक सामान बेचने का बिज़नेस करेंगे तो आपको इससे बहुत ही अधिक लाभ मिलेगा।
दीवाली पर सबसे अधिक बिकने वाले सामान (most selling items on diwali) की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है –
- मिट्टी के दीपक
- वैक्स के दीपक
- इलेक्ट्रिक LED लाइट
- रंगोली
- गोल्ड/सिल्वर
- मिठाईया
- पटाखे
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
- कपडे
- गन्ने
- पोस्टर
- सजावट के सामान
- फूल माला
- पूजन सामग्री
- ड्राई फ्रूट्स
- मोबाइल फ़ोन
- गिफ्ट आइटम
- स्टील के बर्तन
- ग्रीन क्रैकर्स
- गाड़िया (2 व्हीलर, 4 व्हीलर )
- बच्चों के खिलौने
Q. नया बिजनेस जो काम करने में आसानी हो
Ans: यदि आप आसान बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप अलग अलग त्यौहार के सीजन के हिसाब से बिजनेस कर सकते है । जैसे अभी दिवाली आ रही है तो आप दिवाली पर सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर सकते है। इसके लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ diwali business ideas in hindi में शेयर किए है
Q. छोटा मोटा बिजनेस करने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा?
Ans: क्या आप एक छोटा मोटा बिज़नेस करना चाहते है तो आपको इसके लिए 10 से 15 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होगा। और आप अपने छोटे बिज़नेस को अलग अलग त्योहारों के हिसाब से कर सकते हो जैसे यदि आप दिवाली पर बिज़नेस करनाचाहते है तो इसके लिए हमने diwali business ideas शेयर किए है।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में diwali business ideas के बारे में जाना और कुछ नए बिजनेस आइडिया 2023 के बारे में भी आपको बताया और हमने ऐसे बहुत सारे diwali season business ideas बताए हैं। जिसके के माध्यम से आप दिवाली के इस त्यौहार पर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो। और यदि आप कोई बिज़नेस कर रहे है तो आपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर आइये।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक और twitter पर जरूर शेयर करें। ताकि उनको भी इन business ideas के बारे में पता चल सके।