RGHS कार्ड कैसे बनाये | RGHS Card PDF Download पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:February 27, 2023

Rajasthan Government Health Scheme जोकि सरकारी कर्मचारियों के इलाज हेतु शुरू की गई स्कीम है जिसके तहत राजस्थान राज्य के सभी सरकारी और पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े लोगों का इलाज इसके तहत होता है तो आज हम जानेंगे कि rghs card kaise banaye ताकि आप भी अपना कार्ड आसानी से बना सकें।

यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनका हाल ही में नया-नया सरकारी नौकरी में चयन हुआ है और वह अपना आरजीएचएस कार्ड बनवाना चाहते हैं और उनको इस कार्ड को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बहुत ही आसानी से rghs card registration की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

RGHS कार्ड कैसे बनाएं

यदि आप भी अपना राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत rghs card बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एंप्लोई आईडी होनी चाहिए जिससे आप आसानी से अपना हेल्थ कार्ड बना पाएंगे।

rghs card kaise banaye

साथ आपके पास एसएसओ आईडी का अकाउंट बना हुआ होना चाहिए और नहीं है तो आप सबसे पहले अपना एसएसओ आईडी पर अकाउंट क्रिएट कर लीजिए क्योंकि एसएसओ आईडी के माध्यम से ही आप आसानी से rghs कार्ड बना सकते हैं।

तो आइए स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानते हैं कि आप किस प्रकार से अपनी एंप्लोई आईडी से rghs कार्ड बनाएंगे।

STEP 1: सबसे पहले आपको गूगल के अंदर एसएसओ आईडी सर्च करके सबसे पहले जो वेबसाइट यानी कि sso. Rajasthan.gov.in ओपन करना है। 

और जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाए तो आप अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगइन कर लीजिए।

STEP 2: अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एसएसओ आईडी का डैशबोर्ड खुलेगा तो ऐसे में सबसे पहले सबको अपनी एंप्लोई आईडी नहीं पता है तो आप अपने डिपार्टमेंट को सर्च बॉक्स में सर्च करके उस ऐप पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन में आप अपनी एंप्लोई आईडी देख सकते हैं और यदि आपके पास पहले से ही अपनी एंप्लोई आईडी है तो आप आगे के स्टेप को फॉलो करें।

STEP 3: इसके बाद आपको साइड में दिए गए विकल्पों गोरमेंट टू कंज्यूमर के ऊपर क्लिक करना है इसके अंदर आपको Rajasthan Government health Scheme नाम का एप सर्च करके उसको ओपन करना है।

rghs card kaise banaye

STEP 4: अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Rajasthan Government health Scheme का पेज खुलेगा इसमें आपको Register as SAB employee के विकल्प पर क्लिक करना है।

rghs card kaise banaye Register as SAB employee

STEP 5: फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास जन आधार आईडी या आधार एनरोलमेंट आईडी है या नहीं। Do you have Jan Aadhar ID aur Jan Aadhar enrollment ID चूंकि  rghs कार्ड बनाने के लिए जन आधार आईडी का होना बहुत जरूरी है तभी आपका आरजीएचएस कार्ड बनेगा तो ऐसे मैं आपको YES के ऊपर क्लिक करना है।

STEP 6: अब आपको एंप्लोई का जन आधार नंबर एंटर करना है और continue के बटन पर क्लिक करना है।

rghs.rajasthan.gov.in login rghs card download

STEP 7: अब आपकी स्क्रीन पर Jan Aadhar SAB Family Details आ जाएगी। जिसमें से आपको उस फैमिली मेंबर का चयन करना है जिसका आपको rghs कार्ड बनाना है।

rghs card download without sso id

STEP 8: इसके बाद Please select the category of employee and provided employee ID वाले सेक्शन मैं से SAB Employee [on and after 01.01.2004] पर क्लिक करना है। अब एंप्लोई आईडी एंटर करके वेरीफाई के बटन क्लिक करना है।

rajasthan govt. Employee rghs card

STEP 9: इसके बाद Define SAB family with respect to selected government employee वाले सेक्शन में आपको अपने फैमिली मेंबर का रिलेशन क्या है उसको भरना है और जो भी आपके rghs कार्ड  से जुड़े हुए मेंबर हैं उनकी महीने की  इनकम कितनी है। इसका चयन करना है इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है

rghs card download rajasthan

अब जो भी फैमेली मेंबर एलिजिबल होंगे उनकी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी। इसके बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit के बटन पर क्लिक करना है। 

एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद rghs card pdf download करने के लिए आपको मैन स्क्रीन पर आपको e-card download का विकल्प मिलेंगे। इस पर क्लिक करके आप RGHS Card की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

rghs card download without sso id

यदि आप एक सरकारी कर्मचारी /पेंशनर है और आप अपना rghs card बीना sso id के बनाना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए के बता दे की ऑनलाइन rghs card के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास sso id जरूर होनी चाहिए। तभी आप स्वयं अपना आरजीएचएस कार्ड बना पाएंगे और rghs card pdf download कर पाएंगे।

without sso id के आप rghs card नहीं बना सकते है। तो ऐसे में एसएसओ आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: जानिए! SSO ID कैसे बनाए?

FAQ

Q. RGHS कार्ड कैसे बनाये?

Ans: यदि आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत rghs कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन करना है और उसके बाद Rajasthan Government health Scheme नाम की ऐप पर क्लिक करके अपनी जन आधार कार्ड आईडी एंटर करके step by step सभी दी गई जानकारी भरनी है और अंत में सबमिट की बटन पर क्लिक कर देना है।

Q. RGHS Card कैसे डाउनलोड करें?

Ans: आरजीएचएस कार्ड डाउनलोड करने के लिए कार्ड बनने के बाद आप फिर से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के मुख्य पेज पर मौजूद E-Card download वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना rghs कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. rghs portal कौनसा है?

Ans: https://rghs.rajasthan.gov.in/RGHS/home/

Q. rghs contact number क्या है?

Ans: Helpline Number : 181

RGHS Helpline

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने rghs card kaise banaye इसकी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की ताकि कोई भी सरकारी कर्मचारी आसानी से अपना RGHS कार्ड ऑनलाइन ही स्वयं बना सके। इसके लिए हमने step by step तरीके से सभी स्टेप को स्क्रीनशॉट के माध्यम समझाने का प्रयास किया। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया के माध्यम जरूर शेयर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply