धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिये (Dhanteras Pe Kya Kharidna Chahiye) और क्या नहीं खरीदना चाहिये

  • Post author:
  • Post last modified:November 10, 2023

आइये जानते है धनतेरस पे क्या खरीदना चाहिये (Dhanteras Pe Kya Kharidna Chahiye, dhanteras ke din kya kharidna chahiye, dhanteras shopping what to buy on dhanteras 2023, dhanteras things to buy,dhanteras what not to buy) धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिये

5 दिनों तक चलने वाले दिवाली के इस त्यौहार में धनतेरस को सबसे पहले मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ था। भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद और अच्छी सेहत की प्राप्ति के लिए पूजा जाता है

दिवाली पर धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है ताकि जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य और अच्छी सेहत की प्राप्ति हो। साथ ही इस दिन खरीदारी करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है तो आइए जानते हैं कि धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए।

धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिये

धनतेरस के दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है और सभी लोग इस दिन अनेक प्रकार की खरीदारी करते हैं विशेष रूप से सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदे जाते हैं।

धनतेरस के दिन ऐसी चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी चीज खरीदी जाती है उसमें 13 गुना की वृद्धि होती है।

dhanteras pe kya kharidna chahiye kya nhi

इसलिए धनतेरस के दिन खरीदारी करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि धनतेरस के दिन आपको क्या-क्या खरीदारी करनी चाहिए और क्या-क्या खरीदने से आपको बचना चाहिए।

लेकिन अब सवाल यह है कि धनतेरस के दिन कौनसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है तो उसके लिए हम आपको ऐसी 13 चीजें बताएंगे जो आपको धनतेरस के दिन अवश्य खरीदनी चाहिए।

  • धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिये
  • नई झाड़ू
  • साबूत धनिया
  • नमक
  • गोमती चक्र
  • कौड़ियां
  • श्री यंत्र
  • सात मुखी रुद्राक्ष की माला सात मुखी रुद्राक्ष
  • मिट्टी के दीपक
  • लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति
  • कुबेर यंत्र
  • सोने चांदी के आभूषण
  • नई बर्तन

नई झाड़ू

धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि धनतेरस की नई जोड़ी कि पहले पूजा करती है इसके बाद प्रयोग करने से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास हो जाता है।

dhanteras par jhadu kyon kharide hain

और यदि हो सके तो इस दिन 1 झाड़ू का गुप्त दान अवश्य करें। इसके लिए आप झाड़ू को ऐसी जगह रखें जैसे मंदिर किसी चौराहे आदि पर जहां से कोई व्यक्ति इसे ले जाकर इस्तेमाल करें

साबूत धनिया

यदि आप धनतेरस के दिन ज्यादा महंगी चीजें नही खरीद सकते तो धनिया जरूर खरीदे जोकि आपको आसानी से मिल भी जाएगा। दिवाली के दिन पूजा करने के बाद इसे अपने घर की क्यारी या गमले के अंदर डालना चाहिए। इससे घर में धन की वृद्धि होती है और अनावश्यक खर्चे कम हो जाते हैं।

dhanteras par dhaniya ke upay

नमक

धनतेरस के दिन नमक खरीदना शुभ माना जाता है इसके लिए आप बाजार से खड़ा नमक या फिर सामान्य थैली के अंदर जो पिसा हुआ नमक आता है खरीद सकते हैं, इस दौरान 5 दिनों के दिवाली के त्योहार और भाई दूज तक आपको इसी नमक का इस्तेमाल करना है और हो सके तो घर के अंदर नमक का पोछा भी लगाएं इससे दरिद्रता दूर हो जाती है

धनतेरस पर नमक खरीदना चाहिए

गोमती चक्र

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में गोमती चक्र होता है उस घर में सुख सौभाग्य और समृद्धि की वृद्धि होती। इसके साथ ही घर में गोमती चक्र रखने से वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। 

dhanteras par gomti chakra lagane ke fayde

धनतेरस के दिन गोमती चक्र कल आकर उसकी पूजा करके उसे या तो मंदिर में रखते हैं फिर अपने धन रखने के स्थान पर रख दें ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

कौड़ियां

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में कौडिया होती हैं उस घर में धन की देवी महालक्ष्मी हमेशा वास करती हैं तो आपको धनतेरस के दिन पीले या सफेद रंग की कौडिया खरीदनी है और इसकी पूजा करके और कुमकुम लगाकर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर के जहां आप अपना धन रखते हैं उस जगह पर रख देना।

dhanteras par kya kharidna chahiye

श्री यंत्र

जिस घर में श्री यंत्र होता है या नियमित रूप से श्री यंत्र की पूजा होती हो उस घर में धन का कभी अभाव नहीं होता है। श्री यंत्र को लक्ष्मी जी का आधार माना जाता है वह इसी के अंदर उनकी आत्मा भी निवास करती हैं इसीलिए धनतेरस के दिन जया नियमित रुप से श्री यंत्र की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

dhanteras pe shree yantra ki puja, श्री यंत्र

सात मुखी रुद्राक्ष की माला सात मुखी रुद्राक्ष

अगर आप 7 मुखी रुद्राक्ष को धनतेरस के दिन अपने घर पर सात मुखी रुद्राश या इसकी माला खरीदते है और इसकी पूरी विधि विधान से पूजा करते है तो घर में किसी प्रकार की परेशानी नही आती।

dhanteras pe rudraksha pehne ke fayde aur nuksan

ध्यान रहे की रुद्राक्ष 7 मुखी ही होना चाहिए जिसमे सात धारिया बनी हुई हो। और असली रुद्राक्ष होना चाहिए तभी इसका लाभ मीलेगा।

मिट्टी के दीपक

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी जी का वास सदा बना रहे और कभी भी धन और ऐश्वर्य की कमी ना आए तो इसके लिए आप धनतेरस के दिन मिट्टी के दिए जरूर खरीद कर लाए। और 13 दीपक घर के अंदर और तेरह दीपक घर के बाहर जलाएं।

mitti ke deepak

और यदि किसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे में आप 13 दिए तेल और बाती सहित उन्हें दान कर सकते हैं इससे मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगी

लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति

धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की मूर्ति धनतेरस के दिन खरीदनी चाहिए वैसे तो मिट्टी की मूर्ति खरीदना सही बताएं लेकिन मिट्टी की मूर्ति उपलब्ध ना हो तो आप चांदी, सोने की या पीतल की बनी मूर्ति भी खरीद सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से ही धातु की बनी मूर्ति है तो आप नई मूर्ति नौकरी करके उसी मूर्ति की धनतेरस के दिन पूजा कर सकते हैं कुल लेकिन यदि आपके घर में मिट्टी की मूर्ति हैं तो उसे आप पानी में विसर्जित करके धनतेरस की नई मिट्टी की मूर्ति खरीद सकते हैं।

इससे आपके घर में हमेशा धन का प्रभाव बना रहेगा

कुबेर यंत्र

कुबेर यंत्र जिस घर में होता है उस घर में धन के देवता कुबेर का वास होता है। और साथ में महालक्ष्मी जी भी वहां पर वास होती हैं। आपको हमेशा उत्तर दिशा नहीं कुबेर यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। जिससे परिवार में खुशियां और समृद्धि लेकर आता।

और यदि आपके घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो वह भी दूर हो जाएगा और आपके बिज़नेस ओर कामकाज में वृद्धि होंगी और आपको खूब धन प्राप्ति होगी तो को धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र अवश्य खरीदें।

सोने चांदी के आभूषण

धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण या चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है। और धनतेरस पूजा के साथ इन आभूषणों की पूजा भी की जाती हैं। कोई एक सोने चांदी की चीज जरूर खरीदें।

या फिर आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार मिट्टी के बर्तन भी खरीद सकते हैं।

नए बर्तन

सभी जानते हैं कि धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदना शुभ होता है लेकिन क्या आपको पता है कि आप को किस धातु के बर्तन खरीदना चाहिए क्योंकि अधिकतर लोगों को यह तो बड़ा होता है कि नए बर्तन खरीदने लेकिन यह पता नहीं होता है कि किस धातु के बर्तन खरीदने रहते हैं।

धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना चाहिए और यदि आप पीतल के बर्तन खरीदने का सामर्थ्य रखते हैं तो आपको पीतल की जगह मिट्टी के बर्तन खरीदने चाहिए जिससे आपके ऊपर भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा।

और ध्यान रहे कि धनतेरस के दिन में लोहे के बर्तन कभी ना खरीदें इससे आपको शनि दोष लग सकता है।

पूजा का सामान या धार्मिक किताबें

यदि कोई अभी तक बताएं करें सभी सामानों में से कुछ भी खरीदने में असमर्थ हैं तो वह धनतेरस के दिन पूजन सामग्री और धार्मिक किताब पर अवश्य खरीदें।

धार्मिक किताबों में जैसे भगवान की कथाएं आरती पुराण आदि पुस्तके आप इस दिन खरीद सकते हैं और पढ़कर दूसरों को भी सुना सकते हैं इससे मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा।

❌धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए ❌

कुछ चीजे ऐसी होती है जिन्हें धनतेरस के दिन भूलकर भी बिलकुल नहीं खरीदना चाहिए लेकिन कुछ लोगों को इन सामानो के बारे में जानकारी नहीं होने से वह ऐसे सामान भी धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीद लेते है जिसका गलत प्रभाव पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताएँगे की आपको कौन कौन सी चीजे धनतेरस के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।

  • लोहे की धातु से बने बर्तन ❌
  • नुकीली चीजे चाकू कैंची आदि ❌
  • प्लास्टिक के सामना ❌
  • कांच के बर्तन ❌
  • काले रंग कि चीजें ❌
  • स्टील के बर्तन ❌
  • चीनी के बर्तन /मुर्तिया ❌

धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे और क्या नहीं ख़रीदे :VIDEO

FAQ

Q. धनतेरस के दिन क्या खरीदना शुभ होता है?

Ans: धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण, नमक, झाड़ू, धनिया, कौड़िया आदि खरीदना शुभ माना जाता है।

Q. धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?

Ans: बहुत सी ऐसी चीजें है जो धनतेरस के दिन भूलकर भी बिलकुल नहीं खरीदनी चाहिए जैसे काले रंग के सामान, चाकू छुरी, लोहे के बर्तन आदि पूरी जानकारी आर्टिकल में दे रखी है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने दीपावली के विशेष पर्व को ध्यान में रखकर dhanteras pe kya kharidna chahiye इसके ऊपर हमने आपको विस्तार से जानकारी दी। उन सभी सामग्री या सामानों के बारे में बताया जिसे आप धनतेरस के दिन जरूर खरीदें। आपके ऊपर मां लक्ष्मी जी और कुबेर की कृपा हमेशा बनी रहे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि धनतेरस पर किन-किन सामानों की खरीदारी हमें करनी चाहिए और किन-किन सामानों की नहीं करनी चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply