ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें 2023 | Driving Licence PDF Online Download

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि आप किस प्रकार से अपना driving licence PDF download कर सकते हैं। क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत हमें कभी भी गाड़ी चलाते वक्त पढ़ सकती हैं और ऐसे में जब हमारे पास ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है तो हम ऑनलाइन सॉफ्ट कॉपी या डीजी लॉकर में मौजूद DL पीडीएफ को इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो सभी के पास फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस होता है लेकिन इमरजेंसी के वक्त जब रिंग लाइसेंस नहीं हो तो आप मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसफर मशीन के द्वारा शुरू की गई इस ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर सकते हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें

यहां पर हम ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए ministry of road transport and highway द्वारा जारी किया गया mparivahan Mobile App/parivahan.gov.in/ पोर्टल की मदद लेंगे।

तो NextGen mParivahan एप्लीकेशन के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं।

driving licence kaise download kare

STEP 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play store खोलना है और NextGen mParivahan लिखकर सर्च करना है और जो पहला ऐप आये उसे इनस्टॉल करना है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।  

STEP 2:अब ऐप इनस्टॉल होने के बाद ऐप आइकॉन पर क्लीक करके ऐप को ओपन करें। इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेंगा। जिसमे पहला विकल्प Sign in to Your Account ! होगा। 

STEP 3: यहां पर हमको दो विकल्प मिलेंगे जिसमे पहला विकल्प Sign का और दूसरा विकल्प Create Account का मिलेगा। तो ऐसे में यदि आपका पहले से NextGen mParivahan ऐप पर अकाउंट बना हुआ है तो आपको साइन इन पर क्लिक करना है और यदि आपका पहले अकाउंट नहीं बनाना है तो Create New Account पर क्लिक करना है।

driving licence download pdf via NextGen mParivahan

STEP 4: Create New Account पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी है और SUBMIT के बटन पर क्लिक करना है। जैसे-

  • States Name
  • Full name (as per RC and DL)
  • Mobile number
  • 6 digits security MPIN
  • Email ID
create account for driving licence download pdf

STEP 5: इसके बाद verify Mobile No. का पेज खुलेगा। यहां आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यह एंटर करना है।और Verify के बटन पर क्लिक करना है।

otp verification for driving licence download pdf

STEP 6: अब NextGen mParivahan ऐप पर आपका अकाउंट बन जायेगा । इसकी मदद से आप ऑनलाइन ही अनेक प्रकार की परिवहन से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकते है लेकिन है यहां पर आपको Download Driving licence PDF के बारे में बताएंगे।

STEP 7: एम परिवहन ऐप में लॉगिन होने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। जैसे –

  • Transport Service 
  • My Transactions
  • Virtual Documents
  • Information Service
  • My Virtual RC(s)
  • My Virtual DL

इन सभी विकल्प में से  Driving licence PDF Download करने के लिए My Virtual DL के विकल्प पर क्लिक करना है। 

driving licence download pdf or virtual DL

STEP 8:इसके बाद Create Virtual DL नाम से एक फॉर्म खुलेगा जिसम आपको अपना  ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और Date of Birth एंटर करनी है और Add My Driving Licence पर क्लिक करना है। 

driving licence download pdf BY driving licence number

इस प्रकार से mParivahan ऐप में आपको वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस add जो जायेगा। जहा से आप आसानी से online driving licence pdf download कर पाएंगे। 

Video

https://youtu.be/BdUdYLfxGGc?t=69

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से driving licence kaise download kare से जुडी जानकारी देने की कोशिश की है जिसमें हमें NextGen mParivahan ऐप के माध्यम से किस प्रकार से Driving Licence की soft copy डाउनलोड करने का step by step प्रोसेस बताया। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और X पर जरूर शेयर करें। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *