बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे? ( Bank Account Number se Naam kaise pata kare )

  • Post author:
  • Post last modified:October 9, 2023

बैंकिंग से जुडी एक समस्या कभी ना कभी सभी को आती है की bank account number se naam kaise pata kare क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है की हमारे पास किसी के bank account number होते है। और हमको इससे उस account holder का नाम पता करना होता है।  

तो ऐसी स्थिति बैंक अकाउंट नंबर से किसी का नाम पता कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिंन हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता कर पाएंगे। 

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए क्या चाहिए?

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए आपको कुछ चीजे जरूर पता होनी चाहिए तभी आप bank account number से नाम पता कर पाएंगे क्योंकि आप सिर्फ अकाउंट नंबर से नाम पता नहीं कर सकते है। अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए आपको बैंक का नाम और उस बैंक के IFSC Code भी पता होना चाहिए। 

  • Bank Account Number 
  • Bank Name
  • IFSC Code
bank account number se naam kaise pata kare

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे?

यहां पर जो हम आपको तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से से किसी के भी बैंक अकाउंट नंबर से account holder का नाम पता कर सकेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले BHIM App को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा। 

और यदि BHIM App आपके मोबाइल में पहले से है तो आप हमारे द्वारा बताये गई step by step प्रोसेस को फॉलो करके बैंक अकाउंट होल्डर नाम बहुत ही आसानी से पता कर सकते है। 

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको BHIM App पर अकाउंट बनाना है या आपको अकाउंट बना हुआ है तो आपको BHIM App को open करना है। 

BHIM se bank account number se naam kaise pata kare

STEP 2: ऐप को open करने के बाद आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम कैसे पता करें

STEP 3: इसके बाद A/C + IFSC क्लिक करना है। 

bank account number se naam kaise pata kare

STEP 4: अब आपको Search bar में बैंक का नाम search करना है। सर्च करने के बाद जो बैंक आएगा उस पर क्लिक करना है। 

STEP 5: अब आपको कुछ details भरनी है

  • Bank IFSC Code (11 digits )
  • Account Number 
  • Confirm Account Number 
 bank account details by account number online

STEP 6: सभी details डालकर आपको Verify पर क्लिक करना है। 

bank account number se naam kaise pata kare

STEP 7: अब आपके सामने Bank Account Holder का नाम आ जायेगा।  

आप भी इसी प्रकार ऊपर बताय गए step by step प्रोसेस की मदद से अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है। यह अन्य सभी तरीको से सबसे आसान तरीका है। और BHIM सबसे trusted प्लेटफार्म है।

Video Explanation

FAQ

  1. Q. अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम कैसे पता करें?

    Ans: किसी के भी बैंक अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम आप BHIM App की मदद से पता कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए यह Click करे bank account number se naam kaise pata kare

  2. Q. क्या बैंक अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है?

    Ans: हां, आप बहुत ही आसानी से अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है।

  3. Q. अकाउंट होल्डर नेम क्या होता है?

    Ans: अकाउंट होल्डर नेम (Account Holder Name) यानि की उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम से बैंक अकाउंट है। जैसे- रमेश का किसी बैंक में अकाउंट है तो ऐसे में अकाउंट होल्डर नेम रमेश होगा।

Conclusion

जैसा की आपको पता ही होगा की हमने इस आर्टिकल में आपको bank account number se naam kaise pata kare इसके बार में आपको पूरी जानकरी दी। हमारे द्वारा बताये गए इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी के भी बैंक अकाउंट नंबर से account holder का नाम पता कर सकते है। 

यह जानकारी उस समय बहुत महत्वपूर्ण होती है जब हम किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करते है। और यदि हमे पैसे भेजने से पहले किसी का नाम पता करना हो या स्वयं के नाम को वेरीफाई करने के लिए इस तरीके के मदद ली जा सकती है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे आपके दोस्तों और परिवार के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे। 

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply