ई श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें | E Shram Card Download PDF UAN Number

  • Post author:
  • Post last modified:March 7, 2023

आज इस आर्टिकल में हम ई श्रम कार्ड से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण जानकारी की ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में हम आपको बताएंगे क्योंकि बहुत सारे लोग अपना एक ई श्रम कार्ड तो ऑनलाइन बना लिया है परंतु उन्हें यह नहीं पता है कि वही श्रम कार्ड को कैसे ले सकते हैं।

क्योंकि ई-श्रम कार्ड को बनाने के बाद उसे अपने फोन में या कंप्यूटर में डाउनलोड करना बहुत ही जरूरी है ताकि आप इसे प्रिंट करवा कर के एक कार्ड के रूप में अपने पास रख सके जैसे कि हम पैनकार्ड, आधार कार्ड को प्रिंट करके रखते हैं इसी तरह आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने श्रम कार्ड को डाउनलोड करके पीवीसी कार्ड मैं प्रिंटर करेंगे तो आइए जानते हैं।

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

यदि आपने श्रम कार्ड बना लिया है या फिर आप ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करके अपने मोबाइल में डाउनलोड pdf फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए हम आपको कुछ सबसे आसान स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जिससे आप ई श्रम कार्ड अपने मोबाइल की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे।

योजनाई-श्रम कार्ड
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड लिंकhttps://register.eshram.gov.in/#/user/self
हेल्पलाइन No.14434
ई श्रम कार्ड फाइल फॉर्मेटpdf

E shram card download ( step by step )

e shram card download kaise kare

STEP 1 : इसके लिए सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जॉब पोर्टल लांच किया गया eshram.gov.in या राज्य सरकार के श्रमिक पोर्टल के माध्यम से भी आप इस पोर्टल पर आ सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

STEP 2 : पोर्टल को ओपन करने के बाद Register on e shram पर क्लिक करना है 

STEP 3 : अब आपकी स्क्रीन पर National Database of Unorganized Workers (NDUW) पोर्टल https://register.eshram.gov.in/ खुलेगा।

STEP 4 : अब self registration करने के लिए कोई सभी एक मोबाइल नंबर एंटर करे जिस पर otp आता हो ताकि आप पोर्टल पर लॉगिंग कर सके captcha code भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।   

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन

STEP 5 : अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले उस पर एक OTP मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का एक कोड होगा उसे एंटर करके Submit के बटन पर क्लिक करे। 

 ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म

STEP 6 : यह स्टेप सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि  यहा पर आप self registration कर रहे है और आपके पास कोई बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो ऐसे में आधार से  मोबाइल नंबर पर आये OTP से आपको वेरिफिकेशन करना होगा 

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से
  • आधार नंबर एंटर करे 
  • कैप्चा भरे 
  • 🗹 I Agree 
  • Submit के बटन पर क्लिक करे  

STEP 7 : अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Validate के बटन पर क्लिक करे। 

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

STEP 8 : इसके बाद आपके सामने ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, क्योकि यह पर आधार कार्ड हमे वेरिफिकेशन किया है तो हमारे आधार कार्ड की details अपने आप आ जाएगी जैसे आपका नाम, पता, फोटो, आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट आदि।

STEP 9 : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ अन्य जानकारिया जैसे व्यक्तिगत जानकारी, पता, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय और कौशल, बैंक विवरण, पूर्वावलोकन/स्व-घोषणा आदि सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करने पर आपका ई श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

STEP 10 : अब कंप्यूटर/ मोबाइल स्क्रीन पर आपको ई श्रम कार्ड बना हुआ दिखेगा जिसमे आपका फोटो के साथ 12 अंको का UAN नंबर लिखा हुआ होगा। अब इस ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दाई और एक हरा कलर का बटन मिलेगा जिस पर Download UAN Card लिखा हुआ होगा उस बटन पर क्लिक करने पर ई श्रम कार्ड pdf के रूप में आपके फ़ोन /कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा।

e shram card kaise download kare
e shram card download kaise kare

वीडियो देखकर जाने ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

FAQ

Q.1 श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले?

Ans: इसके सबसे पहले ई श्रम कार्ड को अपने फ़ोन में pdf फॉर्मेट में डाउनलोड करना है जैसा ही हमने आर्टिकल में बताया है अब आप इसे pvc कार्ड पर प्रिंट करवा कर अपने पास रख सकते है प्रिंट करने के लिए आप अपने किसी नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जा सकते है।

Q.2 ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड लिंक क्या हैं ?

Ans: ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए https://register.eshram.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन करके आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Q.3 ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ नहीं खुल रही है?

Ans: यदि आपने ई श्रम कार्ड की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर ली है लेकिन यह फाइल आपके फ़ोन में नहीं खुल रही है तो इसके लिए आप प्ले स्टोर से पीडीऍफ़ रीडर जैसे Adobe Acrobat Reader नाम का ऐप इनस्टॉल करने के बाद, ई श्रम कार्ड की पीडीऍफ़ को ओपन करें।

Q.4 e shram card download pdf uan number के द्वारा कैसे करें ?

Ans: क्या अपने ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर लिए है और आपके e shram card के UAN नम्बर आपको मिल चुके है लेकिन आप अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना भूल गए या आपका कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है। तो इसके लिए आप अपने http://eshram.gov.in/ पोर्टल पर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आये OTP के माध्यम से लॉगिन करे और Download UAN Card पर क्लिक करके e shram card की pdf डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

बहुत से लोगों को ई श्रम कार्ड बनाने के बाद यह मैं श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करके उसे अपने फोन में डाउनलोड करने में समस्या आ रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में बताया कि e shram card download kaise kare mobile se जानकारी हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से देने की कोशिश की

आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे आप अपने उन दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें जिन्हें अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है।

official websiteClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply