Tata Tiago EV Car on Road Price, Mileage, Specifications & Booking

टाटा टिआगो ईवी प्राइस, रेंज, बुकिंग और माइलेज [tata tiago ev car on road price, range, booking, mileage और specification] आदि tata tiago ev on road price इसके अतिरक्त जानिए tata tiago ev booking कब शुरू होंगी।

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम tata tiago ev कार के बारे में बात करने वाले तो बड़े इंतजार के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार tiago को लॉन्च कर दिया है।

और जिस प्रकार से शुरुआती लांच में इस कार की प्राइस रखी गई है मैं बहुत ही चौंकाने वाली बात है। और आप भी tata tiago ev car price जानकारी के सरप्राइस होने वाले हो।

वही साथ ही आपको इस गाड़ी की रेंज बहुत  शानदार देखने को मिलेगी । और पावर आउटपुट की बात करें तो मैं भी बहुत ही जबरदस्त है। और फीचर्स भी आपको tata tiago ev car  के अंदर आपको भर भर कर देखने को मिलेंगे यानी कि बहुत ही अधिक फीचर मिलेंगे।

tata tiago ev car on road price
tata tiago ev car on road price

तो यदि आप इस गाड़ी को लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो जरूर आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

tata tiago ev car on road price

सबसे पहले हम इस कार की प्राइस के बारे में बात करें तो यह काफी ज्यादा अनएक्सपेक्टेड देखने को मिला क्योंकि मात्र 10 लाख से भी कम कीमत में आपको यह गाड़ी मिल जाएगी। शुरुआत में इसके बेस वेरिएंट की कीमत शुरू होती हैं 8.49 लाख एक्स शोरूम 

यदि हम इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करे तो वह आपको 11.79 लाख में मिल जाएगा। इसी कारण कीमत के मामले में यह कार सबसे बेहतरीन क्योंकि इससे कम कीमत में क्वालिटी की इलेक्ट्रिक कार नहीं मिलेगी।

इस कार के अंदर अभी आपको 7 वेरिएंट देखने को मिलेंगे । किसके कारण आपको अपनी पसंद के हिसाब से वैरिंट चुनने का मौका मिलेगा।

अलग-अलग कार के वैरीअंट के हिसाब से इसकी showroom Price कुछ इस प्रकार से हैं।

S.N. Model Type Price
1 Tiago.ev XE MR ₹ 8 49 000
2 Tiago.ev XT MR ₹ 9 09 000
3 Tiago.ev XT LR ₹ 9 99 000
4 Tiago.ev XZ + LR ₹ 10 79 000
5 Tiago.ev XZ + Tech Lux LR ₹ 11 29 000
6 Tiago.ev XZ+ LR (7.2 kWh) ₹ 11 29 000
7 Tiago.ev XZ+ Tech Lux LR (7.2 kWh) ₹ 11 79 000

* शुरुआती कीमतें केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू हैं. और यह कीमते टाटा मोटर्स की तरफ से कभी भी चेंज की जा सकती है।

Tata tiago ev battery

अभी आपको इस कार के अंदर लगभग 2 तरह के बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे। सबसे पहले आपको 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। दूसरा 24 kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

अभी के समय में शुरुआती दो lower variant मैं आपको 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

इसके बाद बाकी बचे हायर वैरीअंट के अंदर आपको 24 kWh का बैटरी पर देखने को मिलेगा ।

Tata tiago ev range

इसके बाद यदि हम इस कार की रेंज की बात करें तो रेंज भी आपको इस कार में दो टाइप की मिलेगी।

जिसमें 19.2 kWh के वैरीअंट में हमें रेंज लगभग 250km देखने को मिलेगी। जोकि अलग-अलग रोड की कंडीशन के हिसाब से थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती हैं।

और यदि हम 24 kWh के वैरीअंट की रेंज की बात करें तो इसमें आपको लगभग 315 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी।

इसमें भी आपको रियल लाइफ में  अलग-अलग रोड की कंडीशन के हिसाब से थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Model XE(MR) XT(MR) XT(LR)
Range 250km 250km 315km

Tata tiago ev charging 

अब यदि हम इस कार में अलग-अलग चार्जिंग विकल्प की बात करें तो इसमें आपको तीन प्रकार के चार्जिंग के ऑप्शन मिलेंगे के ऑप्शन मिलेंगे।

सबसे पहले आपको इसमें 3.3 kW AC charger मिलेगा। और यह वाला chager आपको सिर्फ lower वैरीअंट के अंदर देखने को मिलेगा।

और यह चार्जर कार की बैटरी को लगभग 8 घंटे में 100% चार्ज कर देगा।

इसके अलावा 7.2 kilowatt AC Home charger भी मिलेगा जो मात्र 3 घंटे 36 मिनट में कार की बैटरी फुल चार्ज कर देगा यह चारजर आपको सिर्फ टॉप 2 वेरिएंट के अंदर देखने को मिलेगा।

इन दोनों चार्जर की मदद से आप अपने घर पर ही आसानी से अपनी कार को चार्ज कर सकते हो बस इसके लिए सिर्फ आपको ही भी 15A सॉकेट लगवाना है।

tata tiago ev car फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो कि 100 % बैटरी को मात्र 57 मिनट में चार्ज कर देता है। जोकि बहुत ही अच्छा माना जाता है।

Tata tiago ev features

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे।

  • इसमें आपको हरमन का 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है।
  • इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की फैसिलिटी की मिलेगी।
  • म्यूजिक आउटपुट ने बहुत ही अच्छा है।
  • इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC भी मिलेगी।
  • Automatic sensing wiper का फीचर भी मिलेगा।
  • Auto deming
  • Cruise control
  • Electric orvm with auto fold
  • Push button start/stop
  • Sport Mode
  • Power & Torque
  • Fully automatic Drive

इस कार में आपको अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे। जिसको आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तमाल कर पाएंगे

जैसा कि आपको पता है कि यह गाड़ी एक इलेक्ट्रिक कार है तो उसके अंदर आपको गियर सिस्टम तो देखने को नहीं मिलेगा। और ट्रांसमिशन इसमें ऑटोमेटिक ही मिलेगा ।

वहीं अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में आपको पूरी तरह से ziptron technology देखने को मिलेगी

Launch video: tata tiago ev

FAQ

Q. Tata tiago ev launch date क्या हैं ?

Ans: 28 सितम्बर 2022

Q. Tata tiago ev range क्या है ?

Ans: tiago ev कार की रेंज अलग अलग मॉडल के हिसाब से कुछ इस प्रकार है –
Model Range
XE(MR) > 250km
XT(MR) > 250km
XT(LR) > 315km

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने tata tiago ev car on road price के बारे में जाना जोकि 28 सितम्बर को लॉन्च की गई। इस कार फीचर को देखते हुआ यह कर बहुत ही जबरदस्त लग होने वाली है। इसके साथ ही कार की क्वालिटी और खूबियों के हिसाब से इस कार की कीमत बहुत ही कब लग सकती है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *