Kya Pubg Lite Ban Ho Gaya Hai | Pubg Lite PC Ban से जुडी पूरी जानकारी

आज हम आपको एक सवाल kya pubg lite ban ho gaya hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है यदि आप PUBG गेम खेलते है तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए . क्योकि इस अपडेट का सर आपके गेम पर पड़ सकता है . और आपके pubg lite का पूरा अकाउंट बंद हो सकता है . क्योकि  पुबज  लाइट ऑफिशल  ने एक नोटिस जारी कर सभी को बताया की वो अब pubg lite को हमेशा के लिए  बंद करने वाले है। 

Pubg lite ban notice 2021 

ऑनलाइन गेमिंग में सबसे लोकप्रिय गेम pubg ने 1 अप्रैल 2021को एक नोटिस जारी करके यह स्पष्ट कर दिया की वो अब  pubg lite को हमेशा के लिए बंद करने जा रहे है . इसके साथ ही नोटिस में यह भी लिखा गया की “ हमें किसी कारण वश pubg lite को बंद करना पड़ रहा है इसका हमे बहुत दुःख है हमारा सफर अब यही ख़त्म होता है ”

Kya pubg lite ban ho gaya hai

इस Pubg lite ban की खबर सुनकर pubg खेलने वालो में एक कन्फूशन होने लगा क्योकि pubg lite  के दो अलग अलग version  है जिसमे से एक pubg mobile lite और एक pubg lite का pc version भी है .तो आपको हम बता दे की pubg lite pc version   हमेशा के लिए बंद वाला है. और pubg लाइट का मोबाइल जो आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन में खेलते हो वो बंद नहीं होने वाला है .

Pubg lite ban क्यों किया गया ?

जब भी कोई गेम या उसका कोई अन्य लाइट version इस लिए लॉन्च किया  जाता है ताकि  कंपनी उससे  ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले सके। और pubg lite का भी अपना pc version निकलने के पूछे एक ही मकसद था की वो इससे और अधिक कमा पायेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा कंपनी को pubg लाइट का pc version को मैनेज करने में नुकसान हो रहा था . तो अंत में  इसे बंद करने का फैसला लिया गया .

Pubg lite ban होने की तारीख क्या है ?

अभी सिर्फ बंद करने का नोटिस निकला है .और इसके साथ ही यह भी बता दिया गया की 29 अप्रैल 2021 को इसकी सर्विसेज बंद कर दी जाएगी . और 29 मई को प्लेयर सपोर्ट भी बंद कर दिया जायेगा . और  कोई भी प्लेयर अपना नया अकाउंट नहीं बना पायेगा और यदि एक बार  logout कर दिया तो फिर से login  नहीं हो पायेगा . यानि की जिन्होंने लॉगिन करके रखा हो अगला नोटिस आने तक खेल पाएंगे .

ubg lite ban in india

यह pubg lite ban का नोटिस केवल इंडिया के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सभी देशो के लिए लागु होता है . यानि कि pubg lite का pc version पूरी दुनिया में बंद होने वाला है . और यदि आप जुगाड़ करके pubg mobile lite खेलते हो तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है . क्योकि एंड्रॉइड वाले pubg लाइट को पहले सही इंडिया में बैन करके रखा है .पर आप सर्वर को चेंज करके खेल सकते हो . 

लेकिन यदि आप पुबज pc के लाइट वर्जन को सर्वर चेंज करके चलाओगे फिर भी नहीं चलेगा क्योंकि यह सभी देशों के सर्वर से हटा दिया जायेगा .

FAQ Related to PUBG Lite Ban

  1. Jio के मोबाइल में पब्जी लाइट कैसे चलता है?

    जैसा हम को पता है की PUBG मोबाइल के 2 अलग-अलग वर्जन है। और यदि आप जिओ फ़ोन के अंदर pubg lite खेलना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की पुबज लाइट गेम खेलने के लिए आपके पास कम से कम फ़ोन में 2 GB RAM और  Android 4.1 होना चाहिए। और आपके जिओ फ़ोन में ये सभी फीचर नहीं होते है।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में जाना कि kya pubg lite ban ho gaya hai और हमने इसका जवाब देते हुए आपको एकदम सही जानकारी दी की  pubg  का कौन सा वर्जन  बंद  हुआ है।  यदि  आपको  यह आर्टिकल पसंद आया और   इससे  आपको सही जानकारी मिली तो अपने सभी दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि उनको भी  pubg lite ban होने के  विषय में सही जानकारी मिल सके 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *