नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इंटरनेट से जुड़ी एक बहुत ही चर्चित जानकारी देने वाले है ।जो कि Starlink India broadband नेटवर्क के बारे में होने वाली है । क्योंकि अब तक जो हम इंटरनेट नेटवर्क के लिए उपयोग होने वाली जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे है उसमे उसमे इंटरनेट को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचने के लिए wire(तार) या फिर टावर का इस्तेमाल करते है। लेकिन starlink का जो ब्रॉडबैंड आने वाला है इसमें satellite टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Table of Contents
Starlink क्या है ?(what is Starlink)
यह Starlink, broadband internet से संबंधित कंपनी है जिसके मालिक elon musk है। इस starlink कम्पनी को लेकर elon musk का मकसद यह है की पूरी दुनिया में satellite की मदद से इंटरनेट पहुँचाना । इसी को ध्यान रखकर स्टारलिंक ने बहुत सारे satellite को धरती के lower ऑर्बिट में स्थापित किया गया और आने वाले समय में इनकी संख्या लगभग 50,000 तक पहुंचाने की है ।
Starlink broadband India
यह एक अमेरिकी कंपनी है लेकिन starlink अन्य कई देशों में भी satellite broadband internet उपलब्ध कराएगी। उन देशों में भारत का भी नाम शामिल है । यानी कि अब आप भारत के किसी भी कोने में रहते हो और आपके यहां इंटरनेट के नेटवर्क सही से नहीं आते है । तो आपके starlink india एक वरदान साबित होने वाला है ।
क्योंकि स्टारलिंक के माध्यम से ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिलेगा इसमें किसी प्रकार तार या टावर का प्रयोग नहीं होगा। यानी कि इंटरनेट आपके घर तक पहुंचाने के लिए आपकी छत पर रिसीवर के रूप में एक छतरी (dish) लगेगी और एक राउटर लगेगा . जो की satellite से कनेक्ट रहेंगे जिससे आपको इंटरनेट मिलता रहेगा .
Where is Starlink available
यदि आप जानना चाहते हैं कि भारत में starlink broadband internet कहां-कहां पर उपलब्ध है और कब तक पहुंचेगा इसके लिए आपको starlink की वेबसाइट पर जाना है और अपने घर या जहां पर भी आप ब्रॉडबैंड इंटरनेट लगाना चाहते हैं वहां का पता डालकर आर्डर नाउ पर क्लिक करना है.आपके एड्रेस पर स्टार लिंक इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध होगी तो आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा।
Starlink india pre order
यदि आप भी starlink india broadband लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको starlink की website पर जाकर pre order यानी की पहले से ऑर्डर करना होगा। इसका आर्डर आप जितना जल्दी हो सके दर दे क्योंकि शुरुआती चरण के लिए starlink पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आर्डर ले रहा है. जो किसी भी वक्त बंद हो सकते है .
Starlink india internet cost
अभी मार्च 2021 में starlink india pre order करने पर इसकी कीमत 7244 रूपए ($99 डॉलर) देनी होगी . जो की पूरी तरह रिफंडेबल होंगे यानी कि pre- order करने के बाद यदि आपके मन बदल जाता है तो आप अपने पैसे वापस ले सकते हो . इसके लिए आपको starlink के Customer Account Portal पर जाना है और रिफंड की request करनी है और आपके पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जायेंगे .
Is Starlink faster than 5G?
अभी starlink broadband internet की स्पीड 50MB से 150MB के बीच है। लेकिन starlink का कहना है की जब satellite की संख्या बढ़ाई जाएगी तो इसकी स्पीड भी बढ़ जाएगी और भविष्य में आपको इसकी स्पीड 1GB से भी ऊपर देखने को मिल सकती है। लेकिन इसकी तुलना अभी 5G टेक्नोलॉजी से की जाए तो सही नहीं होगा क्योकि 5G इंटनेट की स्पीड कही कही जगह गीगा-बाइट में दर्ज की गई है। इससे हम कह सकते है की स्टारलिंक से 5G इंटरनेट ज्यादा फ़ास्ट है।
starlink license issue in india
FAQ Related to Starlink india
Starlink india website कोनसी है ?
https://www.starlink.com/
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल में जाना की Starlink India broadband इंटरनेट क्या है और ये भारत में कब तक आयेगा।और किस तरह से इसकी टेक्नोलॉजी काम करेगी । ऐलान मस्क का starlink को लेकर का उद्देश है। इसके बारे में भी जाना । इसके साथ ही हम आपको बताया कि starlink india pre order कैसे करना है और इसकी कीमत क्या होने वाली है।
यह भी पढ़े