RBSE 5th Class Board Result 2024 Direct Link: कक्षा 5वीं का रिजल्ट 2024 रोल नंबर

  • Post author:
  • Post last modified:May 30, 2024

इस आर्टिकल के माध्यम से हम राजस्थान के उन लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स को बताना यह जानकारी देना चाहते है की 5th class board result 2024 direct link के माध्यम से आप कैसे और किस प्रकार चेक कर सकते है। इसकी संपूर्ण डिटेल step by step तरीके से है आपको बताएंगे। ताकि आप सबसे पहले अपना 5th बोर्ड का रिजल्ट देख सके।

Board of Secondary Education, Rajasthan की तरफ से क्लास 5th और 8th के रिजल्ट के लिए एक अलग से नया पोर्टल बनाया गया जिस पर सिर्फ कक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाते है। ताकि बच्चो और उनके माता पिता को ऑनलाइन रिजल्ट निकालने में कोई दिक्कत ना हो तो आइए जानते है की आप कैसे और किस प्रकार से Rajasthan Shala Darpan से रिजल्ट देख सकते है।

5th class board result 2024 direct link

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी की आपकी 5th class board result 2024 अब बहुत ही जल्दी मई महीने के अंत तक घोषित होने की पूरी संभावना है। रिजल्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट www.rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करके देख सकते है।

तो आइए जानते है की किस प्रकार से step by step तरीके से 5th बोर्ड क्लास का रिजल्ट रोल नंबर की मदद से देख सकते है।

STEP 1: सबसे पहले आपको 5th class board result देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspx पर जाना है। इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा जैसा की आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। 

5th class board result 2023 direct link, rbse 5th board resul 2023

या फिर आप गूगल पर shaladarpan लिख कर सर्च करना है इसके बाद आपको 5th & 8th Exam पर क्लिक करना है। 

STEP 2: इसके बाद इसके बाद आपको साइड में Class 5th RESULT 2024 का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

STEP 3: इसके बाद  एक पेज खुलेगा जिसमे आपको 5th बोर्ड का रिजल्ट देखने के अलग अलग विकल्प मिलेंगे जैसे।

  • By Roll No. & District
  • By Roll No. & DOB
  • Class
  • Roll No.
  • District
  • Captcha

सभी विकल्प भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: इसके बाद आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा जिसमें आपको अलग अलग सब्जेक्ट के हिसाब से नंबर और ग्रेड देखने को मिलेंगे। जिसका आप pdf फॉर्मेट में रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।

Rbse 5th result 2024 name wise

यदि आप 5th बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते है वो भी name wise तो इसके लिए आप एक वेबसाइट जिसका नाम indiaresult है उस पर जाना होगा यह पर आपको अपने राज्य का चयन करना है जैसे आप rajasthan राज्य का चयन करेंगे तो इसके बाद आपको Rajasthan Board 8th Result 2024 (Shala Darpan 8th Result 2024) NOW AVAILABLE पर क्लिक करना है फिर एक नया पेज खुलेगा। जहा आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

FAQ

Q. 5th क्लास बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आयेगा?

Ans: राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट मई महीने के अन्त तक आने की सम्भावना है जिसे आप Shala Darpan से देख सकते है।

Q. 5 वी का रिजल्ट कब आएगा 2024 Rajasthan?

Ans: Rajasthan Board 8th Result 2024 का रिजल्ट बहुत जल्दी मई में आ सकता है क्योकिं 8th बोर्ड का रिजल्ट आ चुका हैं तो ऐसे में कक्षा 5 का रिजल्ट बहुत ही जल्दी आने वाला है।

Q. Rbse रिजल्ट कैसे चेक करें?

Ans:Board of Secondary Education, Rajasthan, का रिजल्ट देखने के लिए आप बोर्ड की इन ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है – https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और https://rajshaladarpan.nic.in/

Q. आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: RBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ है।

Q. 5वी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?

Ans: राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट की संभावित तारीख मई लास्ट वीक हो सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको 5th class board result 2024 direct link से कैसे देख और डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया की 5वीं बोर्ड का रिजल्ट कब और कौनसी तारीख को घोषित किया जाएगा।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply