REET एडमिट कार्ड कैसे निकालें (reet admit card kaise nikale)

  • Post author:
  • Post last modified:February 18, 2023

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा हर साल टेट का एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है और लाखों विद्यार्थी इस एग्जाम को देते हैं तो ऐसे में हम जानेंगे की reet admit card kaise nikale क्योंकि REET के एडमिट कार्ड के अंदर वह सारी इंफॉर्मेशन लिखी होगी जो आपको एग्जाम देने के लिए बहुत जरूरी है।

जैसे कि आपका reet का एग्जाम कौन सी तारीख को और किस दिन होगा और आपका सेंटर की लोकेशन कहां है और आपको कितनी बजे एग्जाम देने के लिए एग्जाम सेंटर में पहुंचना है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट साथ में लेकर आपको एग्जाम देने जाना है तो आइए एडमिट कार्ड निकालने से लेकर अन्य सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Exam NameREET
StateRajasthan
TopicAdmit Card
official Websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

reet admit card kaise nikale

यदि आपने रेट मैंस एग्जाम का फॉर्म भरा था तो ऐसे में अब एग्जाम की तारीख नजदीक आ गई है तो वैसे मैं अब आपको जानकारी होनी चाहिए इसलिए पेट का एडमिट कार्ड कैसे निकाले।

हम आपकी मदद करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताएंगे क्या आप ऑफिशियल वेबसाइट से किस प्रकार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

reet admit card kaise nikale

Step 1 रीट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको https://recruitment.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है यदि आप अपने फोन के अंदर वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं तो ब्राउज़र में मेनू पर क्लिक करके आप डेस्कटॉप मॉड को ऑन कर दीजिए।

Step 2 इसके बाद अब आपको साइड में दिए गए बटन admit card क्लिक करना है

reet mains admit card kaise nikale

Step 3 अब आपके मोबाइल स्क्रीन या लैपटॉप की स्क्रीन पर जितने भी एक्जाम के एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसकी लिस्ट आपको दिखाई देगी और उसके सामने गेट एडमिट कार्ड का बटन होगा तो उसमें से आपको।

  • PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1, CLASS 1 TO 5) DIRECT RECRUITMENT – 2022 (RSSB)
  • UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2, CLASS 6 TO 8) DIRECT RECRUITMENT – 2022 (RSSB)

दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है जिस भी लेवल का आप एग्जाम देना चाहते है।

Step इसके बाद आपको कुछ सामान्य से जानकारी भरनी है जैसे कि एग्जाम का टाइम एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ आशीष भी भरने के बाद आपको गेट एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना है

reet admit card kaise nikale official website
  • Admit Card for> Pre Exam
  • Enter Application No.
  • Select Date Of Birth
  • Enter the text given
  • Click on > Get Admit Card

Step 5 जैसे ही आप Get Admit Card पर क्लिक करेंगे तो आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर /मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिस पर आपका फोटो, नाम, पता आदि के साथ एग्जाम सेण्टर और एग्जाम डेट लिखी हुए होगी और बाए तरफ प्रिंट का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करके आप reet mains 2023 admit card pdf download कर सकते हो।

reet mains admit card kaise nikale

FAQ

Q. REET एडमिट कार्ड कैसे निकालें?

Ans: रीट का एडमिट कार्डके निकालने सबसे पहले आपको https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जाना है इसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करना यही इसके बाद आपको बहुत सारे एग्जाम की लिस्ट मिलेगी जिसमे से आपको नीचे दिए गए किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
➜ PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1, CLASS 1 TO 5) DIRECT RECRUITMENT – 2022 (RSSB)

➜UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2, CLASS 6 TO 8) DIRECT RECRUITMENT – 2022 (RSSB)

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने reet mains admit card kaise nikale इसके बारे में विस्तार से step by step तरीके से बताया है। ताकि आपको Reet mains 2023 admit card निकालने।में।कोई दिक्कत परेशानी न हो। और आप अपने एग्जाम पर ध्यान दे पाएं।

यदि आपको इस जानकारी से एडमिट कार्ड निकालने में मदद मिली है तो इसे अपने अपनी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply