राशन कार्ड निकाले [ ppp haryana, family id portal to ration card epds.haryanafood.gov.in login, hpds ration card download, haryana food.gov.in download ration card, epds haryana ration card download और yellow ration card benefits in haryana आदि के बारें में विस्तार से जानकारी
यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं ऑनलाइन ही परिवार पहचान पत्र से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम जानेंगे कि ppp se ration card kaise nikale ताकि आपको राशन कार्ड बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े।
परिवार पहचान पत्र जिसे PPP के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक फैमिली आईडी कार्ड हैं जिसके माध्यम से आप अपना राशन कार्ड बना सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार से आप पीपीपी आईडी का इस्तेमाल करेंगे आइए विस्तार से जानते है।
Topic | Ration card |
Id | Parivar Pehchan Patra (PPP) |
State | Haryana |
official Website | http://epds.haryanafood.gov.in/ |
Table of Contents
ppp se ration card kaise nikale
हरियाणा के वह परिवार जो परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कोई सा भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए जिसके अंदर इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी है।
राशन कार्ड निकालने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से एक ऑफिशियल पोर्टल लांच किया गया है जहां से आप पीपीपी आईडी से अपने परिवार का राशन कार्ड निकाल सकते हैं
तो आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से जानते हैं कि किस प्रकार से परिवार पहचान पत्र आईडी से राशन कार्ड निकाला जाता है।
STEP 1: FAMILY ID से राशन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.haryanafood.gov.in/ को अपने मोबाइल / कंप्यूटर में ओपन करना है।
STEP 2: इसके बाद वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको ऊपर मेनू में citizen corner पर क्लिक करना है इसके बाद Search Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना है।
STEP 3: अब Search Ration Card नाम से एक नया पेज खुलेगा PPP Family ID एंटर करने का विकल्प दिया है। यहां आपको अपने परिवार के Family ID डालनी है और कैप्चा एंटर करने के बाद Get Member Details के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 4: फिर आपको मेंबर का नाम चयन करने का विकल्प मिलेगा यानिकि आप अपनी फॅमिली के किस मेंबर के नाम पर राशन कार्ड बनवाना चाहते है।
STEP 5: नाम का चयन करने के बाद आपको Ration card details मिलेगी जैसे –
- Src. No.
- PPP Family ID
- HoF Name
- FPS ID
- FPS Name
- Card Type
- District
- Block
- Ward Village
- Action> Download button
अंत में Action के नीचे Download का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करने दे बाद आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
yellow ration card benefits in haryana
Yellow ration card धारकों को 2 किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, 7 लीटर केरोसिन 13.63 रुपये प्रति लीटर और 2.5 किलो दाल 20 रुपये प्रति किलो हर के हिसाब से प्रति महीने मिलता है।
FAQ
Q. फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे निकाले ?
Ans: यदि आप हरियाणा से है और आपके पास Parivar Pehchan Patra (PPP) है तो ऐसे में आप ppp id अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको http://epds.haryanafood.gov.in/ पर जाना है और Family id एंटर करके राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
Q. PPP Full Form क्या है?
Ans:Parivar Pehchan Patra (PPP)
निष्कर्ष
इस विस्तृत आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको परिवार पहचान पत्र से राशन कार्ड कैसे निकाले इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिसके अंदर हमने आपको बताया कि कैसे आप सिर्फ अपने पीपीआईडी से अपना राशन कार्ड निकाल सकते हैं।
तो ऐसे में यदि आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप अपने अन्य परिवार वालों या मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपना राशन कार्ड परिवार पहचान पत्र आईडी से निकाल सकें।