CET Admit Card कैसे डाउनलोड करें, CET 12th Level और CET Graduate Level एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • Post author:
  • Post last modified:January 31, 2023

CET common eligibility test जिसे बहुत सारे राज्यों में लागू कर दिया गया है तो ऐसे में यदि आ जाना चाहते हैं कि cet admit card kaise download karen तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम स्टेप बाय स्टेप तरीके से सीईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड निकालने के सभी तरीके बताएंगे।

सीईटी एग्जाम दो प्रकार का है जिसमें पहला 12th लेवल और दूसरा ग्रेजुएशन लेवल का तुम यहां पर हम दोनों ही एग्जाम के लिए आप किस प्रकार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे तो आइए जानते हैं।

CET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

यदि आपने सी पी का एग्जाम का फॉर्म भरा है और आपकी एग्जाम की डेट नजदीक आ रही है और आपको cet admit card डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप या तो ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा आप अपनी SSO ID से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

cet admit card kaise download karen

यहां पर हम एडमिट कार्ड निकालने के दोनों ही तरीकों को विस्तार से जानेंगे

cet official website admit card kaise download karen

STEP 1 : इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ को अपने क्रोम ब्राउज़र के अंदर ओपन करना है।

STEP 2 : उसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करे या https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard को ब्राउज़र में खोलें ।

cet admit card kaise download karen

STEP 3 : अब आपको हो सारे एडमिट कार्ड की एक लिस्ट मिलेगी जिसमें से आपको COMMON ELIGIBILITY TEST (GRADUATE LEVEL)-2022 (RSSB) या COMMON ELIGIBILITY TEST (SENIOR SECONDARY LEVEL) – 2022 (RSSB) के सामने दिए गए लिंक Get Admit Card पर क्लिक करना है।

cet 12th and cet graduate level admit card kaise download karen

STEP 4 : एडमिट कार्ड निकालने के लिए आपके स्क्रीन के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करके Get Admit Card के बटन पर क्लिक करना है।

  • Admit Card For
    • Pre Exam
    • Main Exam
    • Interview
  • Enter Application No.
  • Select Date Of Birth
  • Enter the text given
cet senior secondary level admit card kaise download karen

STEP 5: जैसे ही आपको मोबाइल/ कंप्यूटर स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड दिखगा उसके साथ Print का बटन भी मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपने CET Exam के Admit card को pdf फॉर्मेट में सेव करके रख सकते है।

sso id se cet admit card kaise download karen 

यदि आप राजस्थान से हैं और अपना एडमिट कार्ड एसएसओ आईडी से निकालना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपने CET एग्जाम का फॉर्म एसएसओ आईडी से भरा हो।

तभी आप ऐसा साइड के माध्यम से सीईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड निकाल पाएंगे।

तो आइए जानते हैं एसएसओ आईडी से सीईटी एडमिट कार्ड निकालने का प्रोसेस

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को अपनी ग्राम ब्राउज़र में ओपन करना है।

STEP 2: इसके बाद आपको अपनी उस एसएसओ आईडी से लॉगिन करना है जिसको आपने सीईटी एग्जाम का फॉर्म भरते समय इस्तेमाल किया था लोगिन करने के लिए आपको आईडी और पासवर्ड इंटर करने के बाद कैप्चा कोड एंटर करना है और लोग इनकी बटन पर क्लिक करना।

STEP 3: अब आपको बहुत सारे अलग-अलग ऐप्स दिखाई देंगे जिसमें से आपको recruitment portal वाले ऐप पर क्लिक करना है।

STEP 4: अब आप ही मोबाइल स्क्रीन पर राजस्थान का ऑफिशियल recruitment-portal खुलेगा इसमें आपको get admit card के मैन्यू पर क्लिक करना है

STEP 5 जिसके बाद आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपने जो भी एग्जाम का फॉर्म अपनी एसएसओ आईडी से भरा होगा उन सभी के एडमिट कार्ड यदि उपलब्ध होंगे तो उसका लिंक आपको यहां पर देखा है देखा जहां से आप बहुत ही आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

यदि आपने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रैजुएट लेवल या कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीनियर सेकेंडरी लेवल का बरा है तो दोनों में से आपको कोई एक विकल्प दिखाई देगा उसके सामने आपको एक Get admit card का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

  • COMMON ELIGIBILITY TEST (GRADUATE LEVEL)-2022 (RSSB)
  • COMMON ELIGIBILITY TEST (SENIOR SECONDARY LEVEL) – 2022 (RSSB)

FAQ

Q. CET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans: सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के दो तरीके है
1. ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/
2. SSO ID

निष्कर्ष

CET common eligibility test पूरे भारत में लागू कर दिया गया है विशेष तौर से राजस्थान महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार ने भी राज्य स्तर पर CET को लागू कर दिया है तो ऐसे में आपको cet admit card kaise download karen इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से मिल गई होंगी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply