आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक कैसे चेक करें (Aadhar Card PAN Card Link Kaise Check Kare)

aadhar card pan card link kaise check kare

क्या आपने आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा रखा है तो ऐसे में aadhar card pan card link kaise check kare क्योंकि गवर्नमेंट की तरफ से हाल ही में कुछ नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना है।

Permanent Account Number (PAN) कार्ड और आधार कार्ड लिंक को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई जिसके तहत यदि आप 30 जून 2022 तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करवाते हैं तो आपको इसके लिए ₹500 फीस देनी पड़ेगी।

वही अगर आप 30 जून 2022 के बाद अपना aadhar card pan card link करते हो तो इसके लिए आपको ₹1000 पेनल्टी के रूप में देना पड़ेगा।

Topicaadhar card pan card link status
Last Date30 जून 2023
Documentsपैनकार्ड, आधार कार्ड
पैनल्टी₹1000
Official websitehttps://eportal.incometax.gov.in

Aadhar card pan card link kaise check kare

हमें अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वह सारे लोग जिन्होंने कार्ड के लिए आवेदन किया था उसी वक्त अपना आधार कार्ड भी साथ में दिया था।

और या कभी आपने स्वयं ही अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड हो लिंक किया हो और आप जानना चाहते हैं कि क्या यह अभी भी लिंक है या नहीं ताकि आप पेनल्टी लगने से बच सकें।

PAN Card Aadhar Card Link status चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं।

STEP 1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग के इस पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status पर जाना है।

STEP 2: अब आपकी मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा इसमें आपको पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करने।

aadhar card pan card link kaise check kare

STEP 3: आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर इंटर करने के बाद View link Aadhar status के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: अब यदि आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड पहले से ही आपस में लिंक है तो कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखेगा Your PAN is already linked to given Aadhaar. और यदि आपका पैनकार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक नहीं है तो ऐसे में PAN not linked with Aadhaar लिखा हुआ आएगा।

pan aadhaar link status check by sms

यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा pan aadhaar link status नहीं चेक करना चाहते है/या आपके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं है तो ऐसे में इनकम टैक्स डेपार्टमेंट के द्वारा SMS के माध्यम से पैनकार्ड-आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने का विकल्प भी देता है।

  • SMS से pan aadhaar link status check करने के लिए सबसे पहले Message वाला ऐप खोलना है
  • इसके बाद SMS बॉक्स में UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> टाइप करना है।
  • अब type किये गए SMS को 567678 या 56161 पर Send करना है।
  • इसके बाद आपको SMS के द्वारा link status का मैसेज प्राप्त होगा।

adhar card pan card link kaise check kare 2023


FAQ

Q. पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौनसी हैं ?

Ans: पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in है। लिंक करने का पूरा तरीका आर्टिकल में दिया हुआ है जिसकी मदद से आप बहुत पैनकार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते है।

Q. पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरुरी है ?

Ans: भारत सरकार की तरफ से नई गाइड लाइन जारी की गई जिसके तहत जिनके पास PAN card और आधार कार्ड है वह जल्दी से जल्दी दोनों को आपस में लिंक करवा दे नहीं तो इसके लिए पेनल्टी लगेगी और जो पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराएगा उसका पैनकार्ड रद्द हो जायेगा।

PAN कार्ड और आधार कार्ड को इसलिए भी लिंक करना जरुरी है ताकि आप किसी भी तरह के फाइनेंसियल घोटाले से बच सके और आपके ट्रांसक्शन को बहुत ही आसानी से ट्रैक किया जा सके।

Q. पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने?

Ans: आपका PAN Card आधार कार्ड से लिंक है या नही यह जानने के लिए आपको PAN Card Aadhar Card Link status check करना पड़ेगा । इसके लिए आपको इनकम टैक्स के इस पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status पर जाना है और अपने pan नंबर और आधार नंबर डाल कर स्टेट्स चेक कर सकते है।

Q. पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक लास्ट डेट ?

Ans: पहले पैनकार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 दी गई थी लेकिन अभी इसे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है।

Q. पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट कौनसा है?

Ans: https://eportal.incometax.gov.in को ओपन करके आपको Link Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।

Q. कैसे पता करें कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है?

Ans: यदि आप जानना चाहते है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करें-
1. https://eportal.incometax.gov.in पोर्टल पर जाए।
2. इसके बाद link adhaar status पर क्लिक करें।
3. फिर PAN Number और Aadhaar Number एंटर करने के बाद View link Aadhar status के बटन पर क्लिक करना है।

निष्कर्ष

इस प्रकार से आप aadhar card pan card link kaise check kare बहुत ही आसानी से पता कर सकते है। क्योकि यदि इस तरीके से आप जाना लेंगे तो आपको PAN card और Aadhar card link कराने के लिए कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी। और यदि आपका पैनकार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक रहेंगे तो आपका PAN card भी सही से काम करेगा और आपको कोई दिक्क्त नहीं होंगी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे

aadhar card pan card link kaise check kareयहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *