फ्री, पैन कार्ड कैसे बनाये 2024: 3 आसान तरीके | PVC PAN Card Kaise Banaye
आजकल लगभग सभी डाक्यूमेंट्स आप ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते हैं तो ऐसे में आज हम जानेंगे कि pan card kaise banaye ताकि आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी को एक्स्ट्रा पैसा ना देना पड़े और आपके समय की भी बचत हो। क्योंकि आज हम आपको मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये इसके बारे में बताएंगे।
पैन कार्ड अभी के समय में एक सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो लगभग सभी फाइनेंस से जुड़े काम-काज में उपयोग में लिया जाता है। जैसे बैंक अकाउंट ओपन करने में एक निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसे बैंक में जमा करने के लिए, इनकम टैक्स फाइल करने में, बैंक में होने वाले लेन-देन को ट्रैक करने आदि के लिए यह एक परमानेंट अकाउंट नंबर(PAN) का काम करता है।
Table of Contents
- 1 NSDL से ऑनलाइन पैनकार्ड बनाने के लिए ऐसे आवेदन करें
- 2 फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये (instant e pan card)
- 3 UTIITSL पोर्टल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करें।
- 4 FAQ
- 4.1 Q.1 पैन कार्ड कैसे बनाये?
- 4.2 Q.2 पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
- 4.3 Q.3 पैन कार्ड का उपयोग क्यों किया जाता है?
- 4.4 Q.4 पैन कार्ड कैसा दिखता है?
- 4.5 Q.5 पैन कार्ड क्यों जरूरी है?
- 4.6 Q.6 क्या पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है?
- 4.7 Q.7 पैन कार्ड को डिलीवर होने में कितना समय लगता है?
- 4.8 Q.8 भारत में पैन कार्ड कब शुरू हुआ?
- 4.9 Q.9 पैन कार्ड कौन बनाता है?
- 4.10 Q.10 भारत में कितने पैन कार्ड धारक हैं?
- 4.11 Q.11 क्या बैंक खाते के लिए पैन कार्ड जरूरी है?
- 4.12 Q.12 एक घंटे में पैन कार्ड कैसे बनाए?
- 4.13 Q.13 पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?
- 4.14 Q.14 फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये?
- 4.15 Q.15 पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट कौनसी है?
- 5 निष्कर्ष
NSDL से ऑनलाइन पैनकार्ड बनाने के लिए ऐसे आवेदन करें
NSDL (National Securities Depository Limited) के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड (Permanent Account Number) के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसका पूरा STEP BY STEP तरीका यहाँ बताया गया है।
STEP 1: ऑनलाइन पैनकार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL के इस पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना है।
STEP 2: वेबसाइट को खोलने के बाद Online PAN Application के नाम से एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे Apply Online पर क्लिक करने के बाद आपको ये सभी जानकारिया भरनी है।
- Application Type > New PAN-Indian Citizen Form 49a
- Category > Individual
Applicant Information
- Title
- Last Name / Surname-First Name-Middle Name
- Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY)
- Email ID
- Mobile Number
STEP 3: अब इसके बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा जो आपके ईमेल ID पर सेंड हो जायेगा और इसके साथ ही आपको इस Token Number को सेव करके रख देना है और फिर Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है।
STEP 4: इसके बाद आपको पैनकार्ड के लिए आवेदन करने का स्टेप by स्टेप प्रोसेस मिलेगा जिसमे पहला विकल्प गाइडलाइन्स का है, जिसमे Next के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5: अब आगे आपको Personal Details भरनी है लेकिन How do you want to submit your PAN application documents? वाले सेक्शन में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से Submit scanned images through e-Sign पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी है जैसे –
- आधार कार्ड नंबर
- नाम
- जन्म तिथि
- पिता का नाम
यह सभी डिटेल्स भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 6: इसके बाद Source of Income क्या है इसके बारे में बताना है, यदि आप जॉब करते है तो Salary के विकल्प पर क्लिक करना है और यदि आपका कोई इनकम सोर्स नहीं है तो No Income पर क्लिक करना है, और अपने घर या ऑफिस का एड्रेस भरना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 7: अब अपनी लोकेशन के हिसाब से AO Code (Assessing Officer Code) एंटर करने है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने राज्य को चुने और फिर अपने जिले का चयन करे। इसके बाद आपके एरिया से जुड़े सभी AO Code आ जायेंगे, इन मे से अपने एड्रेस के हिसाब से आप कोड का चयन कर सकते है। कोड भरके Next के बटन पर क्लिक करें।
STEP 8: अब इसके बाद Document details वाले सेक्शन में आपको Proof of identity के लिए डॉक्यूमेंट का चयन करना है चूकि हम यहा ऑनलाइन आधार कार्ड के माध्यम से पैनकार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो ID, Address और Date of Birth Proof के लिए आप आधार कार्ड का चयन कर सकते है।
इसके बाद अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइड फोटो (3.5X2.5 cms,Max File size 50kb, jpge) और एक खाली कागच पर सिग्नेचर करके उसकी फोटो को (2X4.5 cms, Max File size 50kb, jpge ) अपलोड करना है। और साथ ही इसके बाद आधार कार्ड को स्कैन करके pdf को भी अपलोड करना है। और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।
STEP 9: इसके बाद आपको आधार कार्ड के पहले चार अंक एंटर करने है और जो आपके सभी डिटेल्स भरी है उसे चेक करके Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 10: अब लास्ट में आपको पेमेंट करने का विल्कल मिलेगा जिसे आप Paytm, UPI और Debit Card की मदद से कर सकते है। ऑनलाइन पैनकार्ड बनाने के बाद पोस्ट के माध्यम से pvc PAN Card घर पर मंगवाने के लिए आपको ₹106.90 का पेमेंट करना हैं।
फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये (instant e pan card)
यदि आप फ्री में पैनकार्ड बनाना चाहते है तो इसका भी बहुत ही आसान तरीका है, जिसकी मदद से आप फ्री में ऑनलाइन इंस्टेंट ई-पैनकार्ड बना सकते है। वो भी सिर्फ आधार कार्ड की मदद से लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
ऑनलाइन फ्री में ई – पैनकार्ड बनाने का स्टेप by स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है इस तरीके की मदद से आप मात्र 5 मिनट में अपना e-PAN Card बना सकते है।
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है।
STEP 2: अब आपको इस पोर्टल पर Instant e- PAN का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है। इसके बाद Get New e-PAN पर क्लिक करना है।
STEP 3: इसके बाद Aadhaar e-KYC based process से पैनकार्ड बनाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर एंटर करने है। Continue के बटन पर क्लिक करना है , (ध्यान रहे आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। ) इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें।
- आपको कभी भी स्थायी खाता संख्या परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आवंटित नहीं किया गया हो।
- आपका सक्रिय मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ हो।
- आपकी पूरी जन्म तिथि (DD-MM-YYYY) आधार कार्ड पर उपलब्ध होनी चाहिए।
- आवेदनकर्त्ता स्थायी खाता संख्या (पैन) की आवेदन तिथि के अनुसार नाबालिग नहीं होना चाहिए।
STEP 4: अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करना है। उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5: आधार e- KYC से वेरीफाई होने के बाद आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स देखने को मिलेगी। इसके बाद आपको फिर से Continue के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 6: इसके बाद Your request for e-PAN has been submitted लिखा हुआ आएगा।
STEP 7: अब फिर से https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है और Instant E-PAN पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Check Status/ Download PAN पर क्लिक करके आधार नंबर एंटर करने है और otp से वेरीफाई करना है। इसके बाद कुछ इस प्रकार से e-PAN देखने और डाउनलोड करने के विकल्प मिलेंगे।
UTIITSL पोर्टल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करें।
- इसके लिए सबसे UTIITSL के PAN service portal: https://pan.utiitsl.com/ पर जाए।
- अब PAN Services वाले विकल्प में से PAN Card for Indian Citizen/NRI [https://pan.utiitsl.com/newA.html] के लिंक पर क्लिक करें।
- भारत के सभी नागरिको को पैन कार्ड बनाने के लिए Form 49A भरना पड़ता है तो ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Apply for New PAN Card (Form 49A) पर क्लिक करें।
- Digital Mode का चयन करें और इसके बाद Aadhaar based e-KYC option को चुने।
- PAN CARD Mode में से Both physical PAN Card and e-PAN का चयन करें क्लिक करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है जिसमे आपको नीचे बताई गई सभी डिटेल भरनी है।
- Personal Details
- Document Details
- Contact & Parent Details
- Address Details
- Other Details
- Documents Upload
- इसके बाद अंत में आधार OTP से Verification करने के बाद पेमेंट करना है इसके बाद तुरंत आपको डिजिटल पैनकार्ड की pdf ईमेल पर भेज दी जाएगी और 7 से 10 दिनों के अंदर आपका PVC पैनकार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
FAQ
Q.1 पैन कार्ड कैसे बनाये?
Ans: आपके पास पैन कार्ड बनाने के तीन तरीके है –
1. आप किसी ई-मित्र पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
(अन्य 2 तरीकों से आप स्वयं अपने मोबाइल से पैन कार्ड बना सकते है-)
2. इसमें आपको NSDL की वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/) पर जाकर आवेदन करना है। पूरा प्रोसेस जानने के लिए यह → क्लिक करें
3. यदि आपको अर्जेंट पैनकार्ड की जरूरत है तो आप e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 5 मिनट में पैनकार्ड प्राप्त कर सकते है। पूरा प्रोसेस जानने के लिए यह → क्लिक करें
Q.2 पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
Ans: ऑनलाइन पैनकार्ड बनाने और घर पर पोस्ट के द्वारा pvc पैनकार्ड मंगवाने के लिए आपको ₹106.90 ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे। पेमेंट आप Paytm, UPI और Debit Card से कर सकते हो। और इसके साथ ही आप e-filing की वेबसाइट से फ्री में e-PAN Card बनवा सकते हो।
Q.3 पैन कार्ड का उपयोग क्यों किया जाता है?
Ans: PAN(Permanent Account Number) कार्ड जिसमे 10 अंको का Universal Identification होता है जिसके माध्यम से उस पैन कार्ड से जुड़े सभी फाइनेंसियल ट्रांसक्शन को ट्रैक किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति जो टैक्स की श्रेणी में आता है वह टैक्स चोरी नहीं कर पाए।
Q.4 पैन कार्ड कैसा दिखता है?
Ans: यदि कोई भी व्यक्ति PAN कार्ड बनाता है तो उस कार्ड पर उसका नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, PAN नंबर, सिग्नेचर, फोटो और QR- Codeआदि सभी प्रिंट किये हुए रहते है।
Q.5 पैन कार्ड क्यों जरूरी है?
Ans: किसी भी व्यक्ति के द्वारा किये गए financial transactions को track करके के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरुरी है। मुख्य रूप से उनके लिए जो income tax श्रेणी में आते है।
Q.6 क्या पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है?
Ans: नहीं
Q.7 पैन कार्ड को डिलीवर होने में कितना समय लगता है?
Ans: PVC पैनकार्ड घर आने में लगभग 15 से 20 दिन लगते है ?
Q.8 भारत में पैन कार्ड कब शुरू हुआ?
Ans: पैनकार्ड की शुरुआत 1972 में हुई।
Q.9 पैन कार्ड कौन बनाता है?
Ans: पैनकार्ड Income Tax Department, Govt. of India जारी करता है।
Q.10 भारत में कितने पैन कार्ड धारक हैं?
Ans: भारत में लगभग 25 करोड़ पैनकार्ड धारक है।
Q.11 क्या बैंक खाते के लिए पैन कार्ड जरूरी है?
Ans: आप बिना पैन कार्ड के भी अपना सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते है। लेकिन पैनकार्ड नहीं होने से आपके बैंक अकाउंट पर बहुत सारी लिमिट लग जाएगी। जैसे- एक बार में पचास हजार से ज्यादा पैसे बैंक में जमा करने के लिए पैनकार्ड की जरूरत पड़ेगी आदि। बिना पैनकार्ड के आप करंट अकाउंट नहीं खुलवा सकते।
Q.12 एक घंटे में पैन कार्ड कैसे बनाए?
Ans: यदि आप 1 घंटे में या इससे भी काम समय में अपना पैन कार्ड बनना चाहते है तो आप इस https://www.incometax.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करे और यदि आप ऑनलाइन आवेदन करके PVC PAN card घर पर मंगवाना चाहते है तो https://www.onlineservices.nsdl.com/) वेबसाइट से अप्लाई करें। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें।
Q.13 पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?
Ans: यदि NSDL की वेबसाइट से PVC पैनकार्ड के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आप ₹106.90 का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है।
Q.14 फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये?
Ans: तुरंत 5 मिनट में फ्री में पैनकार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है https://www.incometax.gov.in/ इसके बाद Instant PAN पर क्लिक करना है –
STEP 1: इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Get New e-PAN पर क्लिक करना है।
STEP 2: फिर आगे आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है और पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है।
STEP 3: पूरा प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद आपको फिर Check Status/ Download PAN पर क्लिक करना है।
STEP 4: अब आपको आधार नंबर एंटर करने है इसके बाद आपको आपके पैनकार्ड की PDF मिल जाएगी।
Q.15 पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट कौनसी है?
Ans: यदि आप ऑनलाइन अपना पैनकार्ड बनाना चाहते है इसके लिए आपको नीचे दी गई इन टिन 3 वेबसाइट मेसे किसी एक पर आवेदन करना होगा –
1. NSDL: https://www.tin-nsdl.com/
2. UTIITSL: https://www.utiitsl.com/
3. Income Tax: https://www.incometax.gov.in/
निष्कर्ष
हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये क्योंकि यह जानकारी बहुत ही कम लोगों को पता है कि आजकल आप अन्य डॉक्यूमेंट के साथ साथ पैन कार्ड भी ऑनलाइन बना सकते हैं।
इस जानकारी को लेने के बाद आप चाहे में अपना पैन कार्ड बना लेंगे और आपको किसी एजेंट को कार्ड बनाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा और सीएससी सेंटर ईमित्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे पैन कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगा
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि किस प्रकार से पैन कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है।
PAN card
Digitally pan card ko figicully pan card kese banaye
NSDL की वेबसाइट से physical पैनकार्ड मँगवा सकते है। जिसकी पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी हुई है
New pan card apply
Kaise Banega yah PAN card
आर्टिकल में बताये गए तरीके से आप स्वयं अपना pancard ऑनलाइन अपने मोबाइल से बना सकते है
पिन कार्ड बनावने
आर्टिकल में बताए गए इन दो तरीको से आप बहुत ही आसानी से पैनकार्ड बना सकते है
Pan card
Mujhe pan card
यदि आपको PAN Card स्वयं अपने मोबाइल से बनाना है तो इसकी जानकारी हमने आर्टिकल में दे रखी है , या आप ई-मित्र से भी बनवा सकते है।
Mero ko pen card jaldi se chahiye
VERY VERY GOOD
धन्यवाद ! राजेश
इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Hame free pan card banwana ha
पैनकार्ड बनाने की पूरी जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है आप आसानी से स्वयं ही अपने मोबाइल से पैनकार्ड बना सकते है
Mre ko pan card Bank me maang Rahai hai
आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप मात्र 5 मिनट में पैनकार्ड बना सकते है। और अपने बैंक से जुड़े कार्य पुरे कर सकते है।
My pan card nahi Bana Hai
हा, तो इसके लिए आप जल्दी से आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ के अपना पैनकार्ड स्वयं ऑनलाइन बना सकते है।
Muje pen card chaiye
पैनकार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
Mera PAN card banana hai
आप ऑनलाइन आवेदन करके अपना पैनकार्ड बना सकते है।
free bala e pan card
free me pancard banane ki puri janakri article ke andar de rkhi hai
e pan cad
https://www.hindiastar.com/pan-card-kaise-banaye-online/#_nbsp_nbsp_instant_e_pan_card
पैन कार्ड बनना है
आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप NSDL या income tax की वेबसाइट से मात्र 5 मिनट में अपना वर्चुअल पैन कार्ड बना सकते है।