आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की यदि किसी का पैनकार्ड खो जाए तो फिर से कैसे निकाले वो भी बिना पैनकार्ड नंबर के बहुत ही आसान प्रोसेस की मदद से आप स्वयं अपने मोबाइल फोन से ही अपना pan card को डाउनलोड करने के साथ साथ नया फिजिकल पैनकार्ड भी मंगवा सकते है।
प्रत्येक व्यक्ति का एक ही पैनकार्ड बनता है तो एक बार जो पैनकार्ड नंबर किसी व्यक्ति को मिलजाते है फिर दोबारा नए नंबर से आप पैनकार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है। इसी लिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है की पैनकार्ड गुम होनेकी स्थिति में पुराना पैनकार्ड भीर से कैसे निकलेंगे तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
PAN Card kho gaya hai kaise nikale
यदि आपका पैनकार्ड खो गया है और आपको आपके पैन कार्ड का नंबर भी नहीं पता है तो ऐसे में आप PAN Card को किस प्रकार से डाउनलोड करेंगे। इसके लिए हमने step by step पूरा प्रोसेस बताया है जिससे आप जान सकते है की lost pancard re print कैसे होगा।
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL के ऑफिसियल पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है।
STEP 2: फिर इसके बाद कुछ जरूर जानकारी भरनी है जैसे
- PAN Card नंबर
- आधार नंबर
- Date of Birth
STEP 3: इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 4: अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा पेमेंट करने के बाद आपको आपका पैनकार्ड मिल जायेगा।
Note: अब यदि आपके पास PAN Number नहीं है तो आपको 1800 180 1961 नंबर पर फ़ोन लगाना है और कॉल पर आपको जो भी जानकारी पूछे वह सही सही बतानी है इसके बाद यहां से आपको आपके पैन नंबर मिल जायेंगे। फिर ऊपर दिए गए तरीके से आप pancard डाउनलोड कर सकते है।