बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले | बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता

  • Post author:
  • Post last modified:February 13, 2023

यदि आपका बैंक अकाउंट नहीं खुला हुआ है और आप एक जीरो बैलेंस के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं। बिना ब्रांच जाए और बिना किसी भी प्रकार का फॉर्म भरे। आपको सिर्फ घर बैठे अपनी मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन करना है।

तो बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ? इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में step by step प्रोसेस के बारे में जानेंगे। और साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको online full  KYC करना है। तो आइए जानते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से बैंक अकाउंट नहीं है और आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वह भी बिना बैंक के चक्कर काटे और जीरो बैलेंस के साथ ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे।

  • आपके पास एक एंड्रॉइड मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड
  • और आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर

Step:1) बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले play store से bob world नाम का ऐप इनस्टॉल  करना है।  

bank of baroda zero balance account opening online

Step:3) इसके बाद आपको Open a digital savings account का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

Step:4) इसके बाद आपको 3 अलग-अलग प्रकार के अकाउंट ओपन करने के विकल्प मिलेंगे जैसे-

  • B3 PLUS Account
  • B3 EDGE Account
  • B3 ULTRA Account

इन अकाउंट के बारे में और अधिक जानने के लिए आप explore benifits पर क्लिक करके जान सकते है। 

Step:5) क्योकि यहां पर हम बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के बारे में बात कर रहे है तो इसके लिए आपको B3 PLUS Account के साथ दिए गए explore benifits बटन पर क्लिक करना है। 

 बैंक ऑफ बड़ौदा PLUS Account

Step:6) इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा PLUS Account के बारे में कुछ जानकारी देखने को मिलेगी और अंत में Apply का बटन मिले गए इस पर आपको क्लिक करना है 

bank of baroda zero balance account opening online apply

Step:7) जैसे ही आप Apply के बटन अपर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कुछ details भरनी हैं जैसे-

  • Basic Details
  • PAN & Addhar 
  • Address & Branch Selection 
  • Personal Details, Nomination & Additional Services
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता

Step: 8)  Schedule video KYC 

सभी जानकारी भरने के बाद आपको Schedule video kyc का विकल्प मिलेगा। जिसमे आपको date month और समय का चयन करना होता है।  Schedule video kyc पर क्लिक कर देना है। अब जोभी समय आपके द्वारा चुना गया उस दिन या उससे पहले आपको वीडियो kyc करने इ लिए एक लिंक भेजा जायेगा। लिंक पर क्लिक करके आपको वीडियो kyc करा लेनी है 

Video kyc के समय आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चहिये जैसे PAN Card, Aadhar Card, blank paper, signature  और एक पेन। 

बैंक ऑफ बड़ौदा का फॉर्म कैसे भरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता वीडियो

FAQ

  1. मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

    यदि आप मोबाइल से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर (play store) से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मोबाइल App जिसका नाम bob world है इसे इनस्टॉल करना पड़ेगा। इसके बाद आप आर्टिकल में बताये गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस से अपना बैंक अकाउंट खोल सकेंगे।

  2. बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने रुपए से खाता खुलता है?

    बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप जीरो बैलेंस के साथ एकदम फ्री में अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हो और साथ में आपको डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग आदि सर्विस भी फ्री में मिलेगी।

  3. बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?

    यदि आप जीरो बैलेंस के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ये प्रोसेस फॉलो करे – bob world mobile App > Open a digital savings account > B3 Plus Account > Explore Benifits > Apply

  4. क्या हम बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं?

    हा, आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोल सकते है इसके बारे में अपने विस्तार से जाना और हमने पूरी कोशिश की है कि आपको इसके बारे में जीतनी हो सके पूरी जानकारी दे सके। साथ ही हमने बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन वीडियो kyc प्रोसेस के बारे में भी आपको बताया। 

यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ जानने को मिला और इसे पढ़कर आप अपना bank of baroda में zero balance account खोल पाए तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Telegram पर जरूर शेयर करे। 

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Priyanshu kumar

    Account porblam

Leave a Reply