आधार कार्ड पर 50,000 का लोन कैसे मिलता है (Aadhar card se loan kaise le)

  • Post author:
  • Post last modified:June 7, 2023

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप Aadhar card se loan kaise le सकते है। क्योंकि कभी ना कभी इमरजेंसी में सभी को लोन लेने की जरूरत पड़ती है। और आमतौर पर ऐसे में लोन लेने का पूरा प्रोसेस बहुत ही बड़ा होता है। जिसके कारण एक आम आदमी को बैंक से लोन लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

और कभी-कभी तो लोन का प्रोसेस इतना जटिल होता है कि एक आम आदमी लोन लेने के बारे में सोचता भी नहीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको instant loan मिल जाएगा। वह भी सिर्फ आधार कार्ड से तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आधार कार्ड से लोन कैसे लें

आधार कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही नहीं आसान है क्योंकि इसमें आपको केवाईसी के लिए सिर्फ आपका आधार कार्ड ऑनलाइन ही अपलोड करना होता है और UIDAI की डेटाबेस से आपके आधार नंबर को वेरीफाई किया जाता है।

  • जैसे ही आधार कार्ड के माध्यम से kyc पूरी होते ही आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे आ जाते हैं।
  • इसके लिए अब तो किसी भी प्रकार का इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट देने की भी जरूरत नहीं है।

तो यह जानते हैं कि वह कौन-कौन से मोबाइल एप्लीकेशन या तरीके है जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड से instant loan approve करा सकते हैं।

IBL फाइनेंस App से लोन कैसे लें

IBL finance जो कि एक RBI और NBFC पर रजिस्टर्ड एक विश्वसनीय instant loan App है। इसकी मदद से आप ₹50000 तक का लोन बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं।

तो आप भी यदि आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है। तो IBL Finance App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आपको कुछ सुविधाएं जैसे

  • No Bank Statement Required
  • No Income Proof Required
  • Instant Approval
  • Collateral Free Loan
  • Flexible Tenures

इस ऐप से Instant loan Approval का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

Step: 1 सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से IBL Finance App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है।

IBL App में आधार कार्ड से लोन कैसे लें

Step: 2 अब ऐप को open करना है जैसे ही ऐप खुलेगा तो भाषा का चयन करने का विकल्प आएगा। जिसमे आपको english, गुजराती और हिन्दी मेसे किसी एक का चयन करना है। और Continue के बटन पर क्लिक करना है। 

Step: 3 इसके बाद Serviceable Areas की पूरी लिस्ट आएगी यानिकि  किस राज्य में Aadhar card se loan, IBL Finance App के माध्यम से लिया जा सकता है। यदि आप Serviceable Areas में रहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। जैसे –

  • Dadra & Nagar Haveli
  • Daman & Diu
  • Gujarat
    • Ahmedabad
    • Amreli
    • Anan
    • Banaskanth
    • Bharuch
    • Bhavnagar
    • Dahod
    • Gandhi Nagar
    • Jamnagar
    • Junagadh
    • Kachchh
    • Kheda
    • Mahesana
    • Mehsana
    • Narmada
    • Navsari
    • Panch Mahals
    • Patan
    • Porbandar
    • Rajkot
    • Sabarkantha
    • Surat
    • Surendra Nagar
    • Tapi
    • The Dangs
    • Vadodara
    • Valsad

यदि आप बताई गई  serviceable Location में रहते है तो Get Start पर क्लिक करे। 

Step: 4 इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर loan लेने के लिए क्या-क्या Documents की जरूरत पड़ेगी उसकी पूरी जानकारी आएगी। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास सिर्फ ये तीन डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे-

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Active Bank A/c (with net banking or debit card)

यहां पर Pan Card Identification के लिए और आधार कार्ड Kyc प्रोसेस के लिए और बैंक अकाउंट लोन अमाउंट को लेने के लिए यदि आपके पास ये तीनो डाक्यूमेंट्स है तो Next के बटन पर क्लिक करे। 

Step: 5 अब आपको बताया जायेगा की किस प्रकार से मात्र 3 स्टेप में आपको loan मिल जायेगा। इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है। 

Step: 6 इसके बाद Terms & Condition को allow करके I Agree & Continue >> पर क्लिक करना है। 

Step: 7 अब आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करके continue पर क्लिक करे इसके बाद आपको एरिया पिनकोड एंटर करके Continue पर क्लिक करे। 

Step: 8 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। otp enter करके Verify OTP पर क्लिक करे। 

Step: 9 अब आपको 50000/- तक के लोन के लिए Apply करने का विकल्प मिलेगा। Apply Now पर  क्लिक करने के बाद , कुछ personal details एंटर करनी है। यहां पर cibil score के आधार पर loan amount approve होगा।

यदि आपका cibil score अच्छा है तो आपको पुरे 50000 हजार रुपए का लोन मिल जायेगा। और cibil score कम है तो पचास हजार से काम का लोन मिलेगा। लोन मिलने के बाद प्रति माह तय emi समय सिमा में लोन अमाउंट का भुगतान करना है। 

aadhar card se loan kaise le sakte hain

Step: 10 loan अमाउंट approve होने के बाद continue पर क्लिक करने के बाद आपको Aadhaar eKYC करनी है। 

Step: 11 इसके बाद Bank Account Verification करना है। 

जैसे ही आपकी लोन एप्लीकेशन approve होगी लोन अमाउंट आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लोन की किस्तों को महीने की तय तारीख पर जमा करवाना है और यदि आप क़िस्त समय पर नहीं जमा करते हो तो इसके लिए आपको बड़ी पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

EarlySalary App से लोन कैसे ले ?

यदि आप ₹5000 से ₹500000 तक का instant loan लेना चाहते है। वह भी बैंक जाए बिना ऑनलाइन घर बैठे तो इसके लिए आप EarlySalary App का इस्तेमाल कर सकते है। जो आपको ऑनलाइन pan card और आधार कार्ड से kyc वेरिफिकेशन करके मिल जायेगा।

FAQ

  1. Q. 50000 का लोन कैसे मिलता है?

    ₹50,000/- का लोन लेने के लिए आप Instant loan Approval ऐप जैसे IBL Finance aap आदि की मदद ले सकते है।

  2. Q. 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

    बहुत सारि ऐसी फाइनेंस कम्पनिया है जो ऑनलाइन 5 मिनट इंस्टेंट लोन देते है। जिसमे आपको PAN Card, Aadhar Card और बैंक अकाउंट की details देनी है। और लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आजायेंगे। जैसे IBL Finance App

  3. Q. आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है?

    लोन कितना मिलेगा यह आपके CIBIL Score से तय होता है। आपका cibil score अच्छा होगा तो लोन अमाउंट अधिक मिलेगा और cibil स्कोर कम होगा तो loan amount कम मिलेगा। 650 से 700 अच्छा cibil स्कोर माना जाता है।

निष्कर्ष 

आम आदमी और जरूरतमंद की पैसो से जुडी समस्या को देखते हुए हमने आपको Aadhar card se loan kaise le इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है। वो भी बिना कोई इनकम प्रूफ दिखाए। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे। 

ध्यान दे : केवल सूचना के उद्देश्य के लिए ( किसी भी तरह का लोन लेने से पहले स्वयं पूरी जानकारी जुटा ले। और स्वयं अपने स्तर पर सोच विचार करने के बाद ही कोई फैसला ले। )

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply