CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय ( Lt. Gen Anil Chauhan Biography, Cast, village)

  • Post author:
  • Post last modified:September 29, 2022

CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय ( Lt. Gen Anil Chauhan Biography, Cast, village), lt gen anil chauhan wife name, lt gen anil chauhan father, lt gen anil chauhan family आदि के बारे में पूरी जानकारी।

सीडीएस का पद बीते 6 महीनों से खाली था जो अब नहीं रहा सीडीएस बिपिन रावत के बाद अब नए सीडीएस अनिल चौहान को नियुक्त कर दिया गया है भारत सरकार नहीं अनिल चौहान को सीडीएस के साथ ही सरकार का सचिव भी नियुक्त कर दिया है जनरल बिपिन रावत के बाद वह दूसरे सीडीएस होंगे ।

cds lt gen anil chauhan biography hindi

देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया लेफ्टिनेंट जनरल बनाया गया कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक वह इस पद पर बने रहेंगे।

नामअनिल सिंह चौहान
पत्नी का नाम अनुपमा
बेटी का नामप्रज्ञा
जाति(caste)क्षत्रिय (राजपूत)
जन्म तारीख़18 मई 1961
जन्म स्थानGarhwal, उत्तराखंड
सेना में सेवाजून 1981 – मई 2021
नया पदChief of Defence Staff (CDS)

CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय

 रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अपने लगभग 40 वर्षों के अनुभव में बहुत सारे ऑपरेशन कर चुके हैं और भारत में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में भी इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, और यह अजीत डोभाल के एडवाइजर भी रह चुके हैं।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 2021 तक भारतीय सेना में भी रह चुके हैं । वह अपनी सेवा में ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को लेफ्टिनेंट मनोज कुमार नरवडे के बाद यह पद संभाला था ।

उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं। वह भारतीय सेना के डीजीएमओ भी रह चुके है। 

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था वह नेशनल डिफेंस अकैडमी, खड़कवासला इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून के छात्र रह चुके है।

साल 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल में भर्ती हुए थे मेजर जनरल की रैंक के अधिकारी के तौर पर अनिल चौहान ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर 1 इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी।

बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली थी इसके बाद वह सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर एंड कमांडिंग इन चीफ बने और फिर मई 2021 में इसे हम पद से रिटायर हो गए।

lt gen anil chauhan biography hindi: Video

FAQ

Q. सीडीएस (cds) अनिल चौहान का गांव कौनसा है ?

Ans: Garhwal, उत्तराखंड

Q. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म कब हुआ ?

Ans: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt. Gen. Anil Chauhan date of birth) का जन्म 18 May 1961 में हुआ था।

Q. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जन्म स्थान क्या है ?

Ans: Lt. Gen. Anil Chauhan का birth place Garhwal, उत्तराखंड है।

Q. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans: Mrs. Anupama Chauhan

Q. cds anil singh chauhan जाति (caste) क्या है ?

Ans: क्षत्रिय (राजपूत)

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय ( Lt. Gen Anil Chauhan Biography) के बारे में जाना क्योकि 28 सितम्बर को देश का नया और दूसरा cds Lt. Gen Anil Chauhan को चुना गया। हमने जाना की देश के लिए और सेना में इनकी क्या भूमिका रही।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply