गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) आसान तरीका

  • Post author:
  • Post last modified:January 23, 2023

दोस्तों क्या आप चाहते हो कि आपका नाम गूगल पर दिखे जब भी आप अपना नाम गूगल पर या Google Assistant से पूछो तो गूगल आपका नाम, फोटो, आप क्या करते हो, कौन से शहर में रहते हो, और आपके सोशल मीडिया की प्रोफाइल सब कुछ एक वर्चुअल कार्ड के रूप में आपको बता दें क्या आपने कभी गूगल पर सर्च किया है कि google mera naam kya hai अगर किया है। तो

क्या आपका नाम गूगल पर आया अगर नहीं आया तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक या यूं कहो google people card के बारे में बताएंगे इसके बाद जब भी आप गूगल को  पूछेंगे की google mera naam kya hai hindi mein batao तो आपकी पूरी डिटेल फोटो नाम सब कुछ गूगल आपको बता देगा।

Google mera naam kya hai

अब जो हम आपको गूगल मेरा नाम क्या है जानने का तरीका बताने वाले है इसमें आप google assistant की मदद से अपना नाम गूगल से जान पाएंगे। इसके साथ ही यह गूगल से नाम जानने का सबसे आसान तरीका भी है।

blue background & search bar Google Mera Naam Kya Hai

क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को इंस्टॉल करना है या बहुत सारे स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर मौजूद होता है तो आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है।

  • Step 1 इसके लिए आपको सबसे पहले play stor से google assistant को इंस्टॉल करना है।और यदि आपके फोन में यह फीचर पहले से मौजूद है तो आप इसे भी यूज कर सकते है।
google mera naam kya hai
  • Step 2- गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है। या home icon को long press करे ।इससे google assistant फोन में खुल जायेगा।
google mera naam kya hai bataiye
  • Step 3- क्योंकि था पर आपको आपका नाम जानना है तो इसके लिए आप ये लाइन बोले google mera naam kya hai इसके बाद
  • Step 4- अब गूगल आपका नाम बता देगा।
achcha google mera naam kya hai

Google assistant से जाने mera naam kya hai (जरुरी बातें)

इस तरीके से google mera naam kya hai Google assistant से नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट को अपनी email id से login करना होगा। तभी गूगल आपका नाम बता पाएगा।

क्योंकि गूगल आपका वही नाम बताता है जो नाम आपने गूगल अकाउंट बनाते समय लिखा था।इसी के जरिए गूगल को आपका नाम पता चलता है। और गूगल सभी का काम बहुत ही आसानी से बात पता है।

Google people card क्या है?

आपने बिजनेस कार्ड विजिटिंग कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा जिस पर सारी डिटेल फोन नंबर एड्रेस पता सब कुछ लिखा होता है। जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के विजिटिंग कार्ड होते हैं ताकि लोगों को दे सके और आसानी से लोग इस कंपनी के बारे में जान सकें।

लेकिन गूगल के google people card के जरिए आप अपना virtual card बना सकते हो।  इस कार्ड के बनने के बाद जब भी कोई आपका नाम गूगल पर सर्च करेगा तो आपकी पूरी डिटेल जो भी आपने गूगल पीपल कार्ड बनाते वक्त डाली वह दिखाई देगी। जिससे आसानी से लोग आपके बारे में जान पाएंगे।

Virtual Card से जाने google mera naam kya hai

जब भी आप अपना नाम गूगल को पूछते हो कि hello google mera naam kya hai तब कुछ भी दिखाई नहीं देता है लेकिन यदि आप किसी सेलिब्रिटी का नाम गूगल पर सर्च करोगे तो उसके बारे में पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। उसका नाम,पता, क्या काम करता है सब कुछ इसे हम एक प्रकार से वर्चुअल कार्ड बोल सकते हैं।

जो की अभी तक Wikipedia या Facebook के द्वारा generate होते थे। लेकिन अब यह गूगल के एक new feature google people card से भी बन पाएंगे।  जिसे आप भी बना सकते हो अपना खुद का virtual card इस न्यू फीचर की मदद से।

Google mera naam kya hai कैसे पता करे 

यदि आप भी अपने खुद का virtual card बनाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए step by step प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो। फिर जब भी आप अपना नाम गूगल पर सर्च करेंगे तो ये कार्ड आपको दिखाई देगा।

google mera naam kya hai,

STEP 1.) गूगल पीपल कार्ड को बनाने के लिए आपके पास Email ID होनी चाहिए जिससे आप अपना गूगल का अकाउंट लॉगइन किया हो और इसके बाद आपको गूगल खोलना है और गूगल पर वह नाम टाइप करना है जो आपकी Email ID पर है। जैसे ही आप अपना नाम गूगल पर सर्च करोगे तो आपके सामने Add yourself to Google Search लिखा हुआ आएगा।

STEP 2.) इसके बाद आपको Get started पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद create your public card नाम से एक पेज खुलेगा। इसमें आप अपना नाम, about, occupation के बारे में भरना है।

google people card

STEP 3.) क्लिक करने के बाद create your public card नाम से एक पेज खुलेगा। इसमें आप अपना नाम, about, occupation के बारे में भरना है।

google mera naam kya hai

STEP 4.) इसके बाद आपकी एजुकेशन कितनी है उसके अंदर भरना है फिर अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो वह भी आप डाल सकते हो यहां पर फिर आप अपने जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि भी यहां पर LINK कर सकते हो आप अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर भी डाल सकते हो

STEP 5.) इसके बाद आपको Preview पर क्लिक करना इसके बाद आपको popup के रूप में एक वर्चुअल कार्ड बना हुआ दिखेगा। जिस पर आपकी सारी डिटेल लिखी हुई होगी और इसके नीचे सेव का ऑप्शन होगा इसे दबाकर आप इस कार्ड को सेव कर सकते हो।

Google mera name kya hai video tutorial

FAQ

  1. Q.1 मेरा क्या नाम है ?

    Ans: यदि आप गूगल से जानना चाहते है की आपका नाम क्या है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ईमेल ID से गूगल के ब्राउज़र पर जैसे Chrome पर अपना अकाउंट बना लेना है। फिर जब भी आप गूगल या google assistant से आपने नाम पूछेंगे तो यह आपका नाम बता देगा।

  2. Q.2 मैं कौन हूं मेरा नाम क्या है बताइए ?

    Ans: आप भी चाहते है की जब भी गूगल को पूछे की में कौन हु और गूगल आपके बारे में पूरी जानकारी बता दे तो इसके लिए आपको सबसे पहले google people card या ईमेल id से लॉगिन करके अपने गूगल अकाउंट में अपना नाम लिख दे।

  3. Q.3 गूगल मेरा नाम बदलो

    Ans: यदि आप अपना गूगल पर नाम बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे आपको जीमेल वाले ऐप को ओपन करना है और फिर manage your google account में पर क्लिक करना है और इसके बाद आप personal info में जाकर अपना नाम बदल सकते है।

  4. Q.4 गूगल खाते में अपना जन्मदिन कैसे जोड़े?

    Ans: open Gmail > manage your account > personal info > click on the date of birth यहाँ पर आप अपना जन्म दिनांक चेंज कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों की इस आर्टिकल में हमने Google Assistant और वर्चुअल कार्ड के बारे में जाना क्योंकि बहुत से लोग यह इच्छा रखते हैं कि उनका नाम फोटो गूगल पर दिखे और वह सर्च करते रहते हैं कि google mera naam kya hai इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपको गूगल असिस्टेंट और एक अन्य तरीके के बारे में जानकारी दी और step by step बताया की किस तरह से आप अपना नाम गूगल से जान सकते है।

अगर दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट करके बताइए और आपके दोस्त के साथ साथ भी शेयर कीजिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 3 Comments

  1. Naresh Kumar

    बहुत अच्छा लिखा आपने

  2. Nandan kumar prajapati

    Thanks❤

Leave a Reply