Mahila Samman Bachat Patra Calculator

  • Post author:
  • Post last modified:February 12, 2023

Mahila samman bachat patra calculator: यदि आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आवेदन करने का विचार कर रहे है और आपको इस योजना से जुडी कुछ कैलकुलेशन करनी है यानिकि आपको इस योजना में 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर कितना ब्याज मिलेगा।

जैसा की बजट 2023-24 में घोषणा की गई है की यह योजना सिर्फ महिलाओ के लिए है और 2 लाख तक की लघु बचत करने पर दो साल यानि की 2025 तक 7.5% की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा। तो ऐसे में आप नीचे दिए गए Mahila samman bachat patra calculator से कैलकुलेट कर सकते है की आपको कितना फायदा मिलेगा।

Mahila Samman Bachat Patra Calculator

Amount(₹):

Interest Rate(%):

Year:

कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Amount एंटर करे उसके बाद interest rate लिखे और फिर year कितने है वह भरे और Calculate के बटन पर क्लिक करें।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

  • Total Amount: ₹2,00,000/-
  • Interest Rate: 7.5%
  • Year: 2
SN.AmountInterest EarnedTotal Amount
1₹10,000₹1500₹11,500
2₹20,000₹3000₹23,000
3₹30,000₹4500₹34,500
4₹40,000₹6000₹46,000
5₹50,000₹7500₹57,500
6₹60,000₹9000₹69,000
7₹70,000₹10,500₹80,500
8₹80,000₹12,000₹92,000
9₹90,000₹13,500₹103,500
10₹100,000₹15,000₹115,000
11₹110,000₹16,500₹126,500
12₹120,000₹18,000₹138,000
13₹130,000₹19,500₹149,500
14₹140,000₹21,000₹161,000
15₹150,000₹22,500₹172,500
16₹160,000₹24,000₹184,000
17₹170,000₹25,500₹195,500
18₹180,000₹27,000₹207,000
19₹190,000₹28,500₹218,500
20₹200,000₹30,000₹230,000

ऊपर दी गई टेबल से आप जान सकते है की 2 साल तक महिला के नाम पर कितने रुपए रखवाने पर 7.5% की दर से कितना ब्याज मिलेगा और ब्याज और अमाउंट को जोड़ने पर total amount कितना बनेगा। इसकी जानकरी आप यहां से प्राप्त कर सकते है।

  1. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹10,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹1500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹11,500 हो जायेगा।
  2. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹20,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹3000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹23,000 हो जायेगा।
  3. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹30,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹4500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹34,500 हो जायेगा।
  4. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹40,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹6000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹46,000 हो जायेगा।
  5. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹50,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹7500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹57,500 हो जायेगा।
  6. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹60,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹9000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹69,000 हो जायेगा।
  7. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹70,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹10500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹80,500 हो जायेगा।
  8. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹80,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹12000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹92,200 हो जायेगा।
  9. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹90,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹13500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹103,500 हो जायेगा।
  10. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹100,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹15000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹115,000 हो जायेगा।
  11. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹110,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹16500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹126,500 हो जायेगा।
  12. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹120,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹18000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹138,000 हो जायेगा।
  13. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹130,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹19500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹149,500 हो जायेगा।
  14. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹140,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹21000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹161,000 हो जायेगा।
  15. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹150,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹22,500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹172,500 हो जायेगा।
  16. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹160,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹24,000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹184,000 हो जायेगा।
  17. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹170,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹25,500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹195,500 हो जायेगा।
  18. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹180,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹27,000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹207,000 हो जायेगा।
  19. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹190,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹28,500 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹218,500 हो जायेगा।
  20. यदि आप बैंक में 2 साल के लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹200,000 रखते है तो इसका ब्याज 7.5% की दर से ₹30,000 मिलेगा और 2 साल के बाद कुल अमाउंट ₹230,000 हो जायेगा।

mahila samman saving certificate calculator

ऊपर दिए गए कैलकुलेटर से आप जान सकते है की आपको इस saving certificate scheme से कितना लाभ होगा। और जब 2 साल के बाद आप अपने पैसे निकालेंगे तो आपको total amount कितना मिलेगा। और 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर से दो साल में कितनी रकम मिलेगी आदि सभी डिटेल्स आप mahila samman saving certificate calculator से पता कर सकते है।

mahila samman saving certificate calculator

निष्कर्ष

हमने आपको इस टूल के माध्यम से बताया की आप किस प्रकार से Mahila Samman Bachat Patra Calculator से सामान्य इंटरेस्ट कॅल्क्युलेट करके जान सकते है की यह योजना आपके लिए कितनी लाभदायक है।

यदि आपको यह जानकारीअच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.