Nothing Phone 1 launch date | Nothing Phone 1 Specifications And Price

  • Post author:
  • Post last modified:March 26, 2022

हाल ही में नथिंग नाम से लॉन्च भी कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन वन को लॉन्च करने वाली है यह कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा क्योंकि इससे पहले कंपनी ने इयरबड्स लॉन्च किए थे।

तो हम इस आर्टिकल में nothing phone one specifications and price के बारे में जानेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन वीआईपी कैटेगरी के फोन को टक्कर देगा।

Nothing phone 1

23 मार्च को हुए nothing event से एक बहुत ही बड़ी खबर निकल कर सामने आई वह यह है कि कंपनी इस साल Summer 2022 मैं अपना फोन मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती हैं।

इसकी जानकारी nothing event के दौरान कंपनी के सीईओ और को फाउंडर Carl Pei ने सभी के सामने रखी।

Nothing phone 1 specifications and price

Processor: वहीं अगर nothing phone 1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अभी तक जो सबसे बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है वह यह है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon processor के साथ आएगा।

Operating system: इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस फोन के अंदर nothing OS यानी कि जो ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मिलेगा वह खास तौर पर कंपनी के द्वारा डिजाइन किया हुआ होगा। यही चीज इस फोन को सबसे यूनिक बनाती है।

इस इवेंट के दौरान nothing phone 1 के लुक्स के स्क्रीन शॉट्स भी देखने को मिले और कुछ UI user interface की झलक भी देखने को मिली।

Nothing phone company के बारे में 

Nothing कंपनी जो की लंदन में स्थित है यह एक consumer tech कंपनी है, इस कंपनी के CEO और Founder Carl Pei है।शुरुआत में कंपनी ने अपना सबसे पहला प्रोडक्ट इयर बड्स लॉन्च किया था। Nothing Product list

  1. Ear Buds
  2. Nothing phone 1 (Coming Soon)

Nothing phone (1) Coming Summer 2022: Nothing (event)

FAQ

  1. Nothing Phone 1 Launch Date क्या है?

    Coming Summer 2022

  2. Nothing phone 1 website कौनसी है?

    nothing phone की वेबसाइ https://in.nothing.tech/ है।

  3. Nothing phone 1 which country?

    London

  4. Nothing phone 1 कितने का है ?

    अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है तो इसकी प्राइस लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में nothing phone 1 specifications and price के बारे में जाना साथ ही nothing phone 1 launch date क्या है। इस के अलावा कुछ विशेष जानकारी को इस इस फ़ोन के बारे में सामने निकलकर आई जो इस फ़ोन को सबसे खास बनती है आदि सभी के बारे में जाना।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply