हाल ही में नथिंग नाम से लॉन्च भी कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन वन को लॉन्च करने वाली है यह कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा क्योंकि इससे पहले कंपनी ने इयरबड्स लॉन्च किए थे।
तो हम इस आर्टिकल में nothing phone one specifications and price के बारे में जानेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन वीआईपी कैटेगरी के फोन को टक्कर देगा।
Table of Contents
Nothing phone 1
23 मार्च को हुए nothing event से एक बहुत ही बड़ी खबर निकल कर सामने आई वह यह है कि कंपनी इस साल Summer 2022 मैं अपना फोन मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती हैं।
इसकी जानकारी nothing event के दौरान कंपनी के सीईओ और को फाउंडर Carl Pei ने सभी के सामने रखी।
Nothing phone 1 specifications and price
Processor: वहीं अगर nothing phone 1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अभी तक जो सबसे बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है वह यह है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon processor के साथ आएगा।
Operating system: इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस फोन के अंदर nothing OS यानी कि जो ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मिलेगा वह खास तौर पर कंपनी के द्वारा डिजाइन किया हुआ होगा। यही चीज इस फोन को सबसे यूनिक बनाती है।
इस इवेंट के दौरान nothing phone 1 के लुक्स के स्क्रीन शॉट्स भी देखने को मिले और कुछ UI user interface की झलक भी देखने को मिली।
Nothing phone company के बारे में
Nothing कंपनी जो की लंदन में स्थित है यह एक consumer tech कंपनी है, इस कंपनी के CEO और Founder Carl Pei है।शुरुआत में कंपनी ने अपना सबसे पहला प्रोडक्ट इयर बड्स लॉन्च किया था। Nothing Product list
- Ear Buds
- Nothing phone 1 (Coming Soon)
Nothing phone (1) Coming Summer 2022: Nothing (event)
FAQ
Nothing Phone 1 Launch Date क्या है?
Coming Summer 2022
Nothing phone 1 website कौनसी है?
nothing phone की वेबसाइ https://in.nothing.tech/ है।
Nothing phone 1 which country?
London
Nothing phone 1 कितने का है ?
अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है तो इसकी प्राइस लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल में nothing phone 1 specifications and price के बारे में जाना साथ ही nothing phone 1 launch date क्या है। इस के अलावा कुछ विशेष जानकारी को इस इस फ़ोन के बारे में सामने निकलकर आई जो इस फ़ोन को सबसे खास बनती है आदि सभी के बारे में जाना।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।