जानें, बच्चों को वैक्सीन कब लगेगी | kids vaccine registration for 15 to 18 years

  • Post author:
  • Post last modified:December 29, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देश हित में एक और बहुत बड़ी घोषणा की है। और इससे आपकी चिंता की bacho ki vaccine kab aayegi वह भी अब बहुत जल्दी दूर हो जाएगी।

क्योंकि अब भारत के अंदर 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को भी covid vaccine लगाई जाएगी। इससे देश में मौजूद 10 से 8 करोड़ बच्चों के अंदर कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता आ जाएगी जिससे उन पर पड़ने वाले कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

Bacho ki vaccine kab aayegi?

देश के अंदर बच्चों की वैक्सीन बनकर तैयार हो चुकी हैं और इसके ट्रायल भी पूरे हो चुके हैं और अब 1 जनवरी 2022 से आप Cowin app की मदद से ऑनलाइन वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया 1 जनवरी 2022 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और 3 जनवरी से देश के अंदर वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा।

एक को नर्स बच्चे को वैक्सीन लगते हुए दिखाया गया है ( bacho ki vaccine kab aayegi )

Vaccine registration for 15 to 18 years

जिस प्रकार से 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी ऑनलाइन वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन किया गया था उसी प्रकार से अब बच्चों जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष है उनके लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बच्चों के लिए ऑनलाइन vaccine registration के लिए आप  Co-WIN App पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करके आईडी कार्ड की जानकारी तथा वैक्सीनेशन की तारीख और समय का चयन करके बुक कर सकते हैं।

Documents for vaccine registration

जिस प्रकार से 18 वर्ष के ऊपर की आयु के व्यक्तियों को एक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी आइडेंटिटी के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि सभी के विकल्प दिए गए थे।

उसी प्रकार बच्चों के वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड के दो विकल्प दिए गए हैं जिसकी मदद से आप वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बच्चों को कौनसी वैक्सीन लगेगी।

बच्चों के लिए किए जाने वाले vaccination के लिए कुछ 5 वैक्सीन है जैसे कैडिला हेल्थकेयर का ZyCoV-D, भारत बायोटेक का Covaxin, सीरम इंस्टीट्यूट का Covovax, बायोलॉजिकल E का RBD, और जॉनसन एंड जॉनसन और Ad 26COV.2S वैक्सीन इन मे से भारत में Covaxin को vaccination के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है उनका वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जैसा कि आपको पता होगा देश के अंदर जितने भी लोग हैं चाहे वह 1 दिन के बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी अपना आधार कार्ड बना सकते हैं लेकिन यदि आपके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है। तो ऐसे में आप बच्चे के स्कूल के आईडी कार्ड को Co-WIN App पर अपलोड करके भी ऑनलाइन वैक्सीन की बुकिंग कर सकते हैं।

FAQ

  1. Q. जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है उनका वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

    Ans: यदि किसी बच्चे का आधार कार्ड नहीं है तो vaccine registration के लिए आप school ID card का इस्तेमाल कर सकते है।

  2. Q. kids vaccine online registration कहा करे?

    Ans: बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन Co-WIN App के द्वारा किया जा सकता है।

  3. What is the minimum age for the covid vaccine in india?

    15 year

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने bacho ki vaccine kab aayegi तथा vaccine registration for 15 to 18 years के बारे में जाना और इसके साथ-साथ आपको यह जानकारी भी दी कि आप vaccine registration कितनी तारीख से कर सकते हैं और कितनी तारीख को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी पता चले कि अपने बच्चे को व्यक्ति किस प्रकार से और कब से लगाएं।

For informational purposes only. Consult your local medical authority for health advice.

यह भी पढ़ें

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply