cmladlibahna.mp.gov.in – लाड़ली बहना योजना Apply online Registration

  • Post author:
  • Post last modified:March 24, 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। और आवेदन के लिए जो फॉर्म ऑफिशियल महिला एवं बाल विकास के द्वारा निकाला गया उसके अंदर cmladlibahna.mp.gov.in का विवरण दिया गया है और साथ में हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।

किस प्रकार से cmladlibahnayojna mp gov in का फायदा आपको मिलेगा और किस प्रकार से आप इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के अंदर विस्तार से आपको बताएंगे कि ऑनलाइन लाडली बहना ऑफिशल पोर्टल को कैसे इस्तेमाल करें।

cmladlibahna.mp.gov.in
योजनालाड़ली बहना योजना
वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in(Not Available Now)
कब शुरू होगा30 अप्रैल के बाद
उद्देश्य 1रजिस्ट्रेशन की रशीद प्राप्त करे हेतु
उद्देश्य 2आवेदन status
उद्देश्य 3समस्याओ का समाधान
उद्देश्य 4पैसे चेक करने हेतु

cmladlibahna.mp.gov.in

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक लाडली बहना योजना ऑफिसियल पोर्टल पब्लिक के लिए लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अभी जो 5 तारीख से शिविर लगाकर फॉर्म भरे जा रहे हैं उसका सारा डाटा ऑनलाइन ही सेव किया जा रहा है।

यानी कि 30 अप्रैल से ही cmladlibahna.mp.gov.in आम पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है जहां से आप अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति जान सकेंगे और आवेदन करने की रसीद भी आप यहां से ऑनलाइन ही प्राप्त करेंगे।

इसके साथ ही आपको ऑफिसियल पोर्टल cmladlibahnayojana.mp.gov.in के आने वाले समय में बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे क्योंकि जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे आने लग जाएंगे तो आप यह जानने के लिए ही आपके पैसे ट्रांसफर किए गए हैं या नहीं वह भी आप इस पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकेंगे।

फॉर्म की पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) में एंट्री

  • लाडली बहना योजना के फॉर्म की एंट्री कैंप प्रभारी द्वारा SAMARGA के login credentials के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी।
  • कैंप के अंदर सीईओ,सीएमओ,आयुक्त आदि एक से अधिक लॉगिन आईडी बना सकते हैं।
  • लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को स्वयं ही कैंप के अंदर जाकर के कैंप प्रभारी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • कैंप के अंदर कैंप प्रभारी के द्वारा आवेदिका की फोटो उसी समय वेबकैम के माध्यम से ली जाएगी और पोर्टल के अंदर स्टोर की जाएगी।
  • जब जमा कराए गए फोन की एंट्री ऑनलाइन पोर्टल के अंदर दर्द हो जाएगी तभी आपको आवेदन उसकी रिसिप्ट मिलेगी।
  • लाडली बना योजना मैं आवेदन की रसीद प्राप्त करने के लिए आप cmladlibahna.mp.gov.in का इस्तेमाल कर पाएंगे और अपने आवेदन कर मांग को इंटर करके रसीद डाउनलोड कर सकेंगे।

लाडली बहना योजना dbt 

यदि इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन कर चुके हैं आपने अपना बैंक खाता जो फॉर्म भरते समय साथ में लगाया था वह dbt इनेबल्ड होना चाहिए तभी आपके बैंक अकाउंट में direct benefit transfer के माध्यम से योजना के तहत दिए जाने वाले प्रति महीने ₹1000 की धनराशि आप आएगी।

आवेदन से जुडी समस्याओं का समाधान

यदि आपने लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरते समय फॉर्म में कोई गलती कर दी है या कैंप प्रभारी से कोई गलत जानकारी भर दी गई है तो ऐसे में आप अंतिम सूचि जारी होने के 15 दिनों तक ऑनलाइन पोर्टल /ऐप (cmladlibahna.mp.gov.in) पर अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते है ों इनका समाधान भी प्राप्त कर सकते है।

cmladlibahnayojna mp gov in helpline

यदि आपको लाडली योजना बहना योजना में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई भी समस्याएं आ रही हैं और आप उसका समाधान चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना है यहां पर आपको अधिकारियों के कांटेक्ट नंबर मिलेंगे जैसे आप सीधी बात करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • cmladlibahna.mp.gov.in
  • 0755-2700800

FAQ

Q. cmladlibahna.mp.gov.in ऑफिसियल पोर्टल कब शुरू होगा?

Ans: लाड़ली बहना योजना का ऑफिसियल पोर्टल(cmladlibahna.mp.gov.in) जोकि अभी तक शुरू नहीं हुई है आपको बता दे की योजना में जितने भी फॉर्म भरे जायेंगे उनकी एंट्री ऑनलाइन इस पोर्टल पर होंगी और एंट्री का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा। तो ऐसे में इसके बाद सायद cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल को आम पब्लिक के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

Q. लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

Ans: लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.cmladlibahna.mp.gov.in है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको cmladlibahna.mp.gov.in ऑफिशल पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की यानी कि आप इस पोर्टल को कैसे इस्तेमाल करेंगे तब इस पोर्टल को आम पब्लिक के लिए लांच करेगा उसके बारे में हमने विस्तार से जाना।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आपको cmladlibahnayojna mp gov in के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है तो आप इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि पोर्टल कब लॉन्च होगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Sandhya Sahu

    Mobile se ladali bahan yojana ka from kab bhare jayenge

    1. Vishnu Acharya

      25 मार्च 2023 से शुरू हो गए है जो 30 अप्रैल 2023 तक चलेंगे।

Leave a Reply