Instagram Follower कैसे बढ़ाये 2024 टॉप सीक्रेट तरीके

  • Post author:
  • Post last modified:March 12, 2024

सोशल मीडिया के इस दौर में आज हर कोई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करता होगा और ऐसे में हम सभी की इच्छा रहती है कि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो तो instagram par follower kaise badhaye इसके बारे में हम आपको आज एकदम असली तरीका बताएंगे जिससे आपके फॉलोअर्स बहुत ही अधिक हो जाएंगे।

आपने इससे पहले बहुत से लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के तरीके बताते हुए देखा होगा लेकिन उनका तरीका असली नहीं होता है और वह फ़ॉलोअर बढ़ाने का गलत तरीका बताते हैं जिससे आपकी इंस्टाग्राम आईडी बंद हो जाती है लेकिन हम जो आपको तरीका बताने वाले हैं वह ओरिजिनल तरीका हैं इससे आपके असली फ़ॉलोअर जुड़ेंगे जिससे आपकी इंस्टाग्राम आईडी को भी किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा।

Quick Tips:

Instagram par follower kaise badhaye

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए (instagram par follower kaise badhaye )

100% रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके की बात करें तो यहां पर हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं जो आज हम आपको एक-एक करके बताएंगे। क्योंकि हम जो यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताएंगे वह इंटरनेट पर इतने विस्तार से और आसान तरीके से किसी ने नहीं बताया होगा।

  • प्रत्येक दिन high-quality content post करें
  • अपनी सभी पोस्ट के कैप्शन में hashtags डाले
  • जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें
  • Followers के साथ बातचीत करे
  • अन्य यूजर के साथ Collaborate करें
  • Instagram Stories का इस्तेमाल करें
  • अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए
  • Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले
  • पोस्ट की consistent बनाए रखे
  • profile को Optimize करें
  • अन्य communities के साथ जुड़े
  • दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले
  • Instagram पर Live करें
  • call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े
  • समय-समय पर giveaway जरूर करें
  • स्टोरी या पोस्ट कैप्शन में emoji का प्रयोग करें

तो चलिए एक-एक करके उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं जो आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ ही हफ्तों में 1k से 10k फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेंगे

प्रत्येक दिन high-quality content post करें 

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी पोस्ट का जो कंटेंट है उसका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि जितना हाई क्वालिटी का कंटेंट आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करोगे, और ऐसा कंटेंट जिससे देखने वाले को भी फायदा मिले तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आपके पोस्ट पर लाइक करेंगे और आपकी प्रोफाइल भी विजिट करेंगे।

तो ऐसे में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती हैं तो इसके लिए आप प्रत्येक दिन 5 या इससे अधिक हाई क्वालिटी कंटेंट जरूर पोस्ट करें।

अपनी सभी पोस्ट के कैप्शन में #hashtags डाले 

जब आप कोई भी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं तो आपको कैप्शन में कुछ लिखने का विकल्प मिलता है तो यहां पर आपको आपके पोस्ट से संबंधित # यहां पर डालने हैं। ताकि पोस्ट की reach बढ़ सके।

प्रत्येक पोस्ट के साथ आपको 30 # डालने का विकल्प मिलता है तो ऐसे में आप अपने पोस्ट से संबंधित 30 या 30 से कम टेक जरूर डालें और इसके लिए आप hashtag generator वेबसाइट जैसे- best-hashtags.com की मदद ले सकते हैं। यहा आपको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से इंस्टाग्राम के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स मिल जाएंगे जिसे आप सीधा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यूज कर सकते हैं।

Trending #hashtag

#instagram #instagood #love #like #follow #photography #photooftheday #instadaily #likeforlikes #picoftheday #fashion #instalike #beautiful #bhfyp #followforfollowback #likes #art #photo #me #followme #smile #happy #insta #nature #style #life #myself #india #likeforfollow
#model #travel #f #cute #followers #beauty #followback #likeforlike #tiktok #comment #trending #photographer #lifestyle #viral #followforfollow #explore #music #motivation #photoshoot #instamood #instapic #girl #quotes #selfie #naturephotography #memes #inspiration #explorepage #k #makeup

Travel

#travel #nature #travelphotography #photography #photooftheday #instagood #travelgram #picoftheday

Fitness/gym

#fitness #gym #workout #fitnessmotivation #fit #motivation #bodybuilding #training

Food

#food #foodie #instafood #foodphotography #foodstagram #yummy #foodblogger #foodlover

Fashion

#fashion #style #beautiful #photooftheday #picoftheday #model #instadaily #fashionstyle #fashionista

Nature

#nature #naturephotography #mountains #naturelovers #landscape #sunset #travelphotography  #wildlife #sky

Selfie

#selfie #like #love #me #instagood #follow #photooftheday #smile #myself #cute #photography

जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

जैसा कि आज के समय में हम देख रहे हैं कि शार्ट वीडियो कंटेंट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग शार्ट वीडियो को बहुत ही अधिक पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के साथ-साथ Reels भी अपलोड करनी चाहिए।

क्योंकि Reels पोस्ट की तुलना में बहुत ही अधिक तेजी से वायरल होती हैं जिसके कारण आपके फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

Pro Tips :- जितना हो सके उतना ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर reels बनाए या वीडियो में किसी trending विषय पर बात करें इससे आपकी रील के viral होने की सम्भावना बढ़ जाएँगी।

Followers के साथ बातचीत करे 

किसी किसी के साथ ऐसा होता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो तो बढ़ रहे हैं लेकिन समय के साथ रहे वापस कम होते जाते हैं यानी कि जो भी फॉलो व आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं वह लंबे समय तक नहीं दिखते हैं तो इसके लिए आपको अच्छा कंटेंट डालने के साथ-साथ आपको अपने फॉलो से समय-समय पर इंटरेक्ट भी करना होगा यानी कि आप समय-समय पर बातचीत बातचीत के लिए लाइव आ सकते हैं और अपने विचार सभी के साथ में शेयर कर सकते हैं।

  • Live Interaction
  • Reply in Comment
  • Post FAQ in Story

इससे आपके अकाउंट पर जो भी फॉलो कर आएगा वह लंबे समय तक आप से जुड़ा रहेगा और इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी से Grow होगा।

अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

आपको उन इंस्टाग्राम यूजर्स से कांटेक्ट करना है जिनकी आपसे ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके साथ में आप लाइव आकर आपस में बातचीत कर सकते हैं जिससे उनके जो फॉलो करेंगे वह आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आएंगे और आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे।

फिर आप आपस में एक दूसरे को tag कर सकते हैं। इससे यह होगा कि जो भी पोस्ट आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर डालोगी और जिसके अंदर आपने किसी को टेक किया है या उसने आपको टैग किया है तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती है।

Instagram Stories का इस्तेमाल करें

जो इंस्टाग्राम स्टोरी डालता है इससे यह पता चलता है कि यह अकाउंट सबसे ज्यादा एक्टिव तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आप की स्टोरी देखेंगे और साथ में वह आपको फॉलो भी करेंगे तो इसीलिए आपको रोजाना दिन में दो तीन बार या इससे अधिक स्टोरी जरूर डालनी चाहिए।

instagram par 1k follower kaise badhaye 5 minute me

इसके साथ ही आप किसी दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी स्टोरी के अंदर की ऐड कर सकते हैं। तो ऐसे में यदि आप किसी दूसरे के पोस्ट को अपने स्टोरी में डालेंगे तो हो सकता है कि वह भी आपकी पोस्ट को अपने स्टोरी में डालकर के शेयर करें।

अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए 

यदि आपके पास बजट की कमी नहीं है और आप जल्दी से जल्दी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम एड्स के माध्यम से अपनी प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते हैं जिससे जल्दी से जल्दी आपके followers बढ़ जाएंगे।

Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले

 इसके लिए सबसे पहले आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को नॉरमल अकाउंट से भी प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में स्विच करना है इसके बाद आपको insights मैं जाकर के डाटा को एनालाइज करना क्योंकि यहां पर आपको आपके द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गई पोस्ट और फॉलोअर्स की पूरी जानकारी दी गई होगी।

followers kaise badhaye

यानी कि यहां पर आपको यह पता चलेगा कि किस समय पर इंस्टाग्राम अकाउंट से ज्यादा लोग जुड़े हुए रहते हैं। उसी हिसाब से आपको प्रत्येक दिन उसी समय पर पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डालना है इससे आपके ज्यादा लाइक आएंगे।

पोस्ट की consistent बनाए रखे

सभी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं और शुरुआत में पोस्ट भी डालते हैं लेकिन वह लगा था पोस्ट नहीं डालते हैं जिसके कारण उनकी इंस्टाग्राम आईडी ज्यादा नहीं चल पाती है और फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते हैं ।

जिसका मुख्य कारण consistency है क्योंकि चाहे दिन में एक ही पोस्ट डालो लेकिन वह प्रतिदिन के हिसाब से हर रोज पोस्ट आपको डालना है तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से ग्रो होगा।

Profile को Optimize करें

बहुत सारे लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तो बना देते हैं और पोस्ट ही डालना शुरू कर देते हैं लेकिन अपनी प्रोफाइल को ठीक से ऑप्टिमाइज़ नहीं करते हैं यानी कि इंस्टाग्राम बायो के अंदर कुछ भी नहीं लिखते हैं।

किसके कारण उनकी जो भी फॉलो कर आते हैं उनको आपके अकाउंट के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है कि आप किस टॉपिक पर कंटेंट डाल रहे हो।

instagram me followers kaise badhaye

इसके साथ ही आप प्रोफाइल के अंदर लिंक भी जोड़ सकते हैं।

Profile Picture
100 Posts 10k Followers 500 Following

hindiAstar

😉Crazy Bøy
♥SmìLey Face
😘Gym Lover
🎷MuSic LøVer
🏍BîkeHØLic

अन्य communities के साथ जुड़े 

इंस्टाग्राम पर अलग-अलग कम्युनिटी के लोग भी मौजूद हैं जो समय-समय पर करवाते हैं या फिर ऑनलाइन लाइव event भी होते हैं यदि आप इन कम्युनिटी के साथ जुड़ेंगे तो आपको इसका फायदा देखो मिलेगा और आपको नए नए फॉलोअर्स मिलेंगे।

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले

आपका जिस नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है उसी नाम से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर आदि पर बी अकाउंट बनाएं वहां पर भी उसी कंटेंट को पोस्ट करें जो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और वहां पर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी का लिंक भी दे सकते हैं।

जिसके चलते अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी आपके अकाउंट पर लोग विजिट करेंगे और उनको यदि आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो आपकी आईडी को फॉलो भी करेंगे।

Instagram पर Live करें 

क्या आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ने के बाद धीरे-धीरे कम होने लग जाते हैं यदि हां तो इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि आप अपने followers के साथ जुड़ नहीं पाते हैं।

 instagram live se followers kaise badhaye

जिसके चलते जिन लोगों ने आपको बोलो किया है उनका विश्वास आप पर नहीं रहता है तो ऐसे में उनके साथ कनेक्ट रहने के लिए आपको समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आना है और लोगों से बातचीत करनी है और उनके सवालों के जवाब देने।

call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े

यदि आप कोई सामग्री या कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करने के मकसद से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम की call-to-actions फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

यहां पर आप आप अपनी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं।

समय-समय पर giveaway जरूर करें

फ्री में जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर giveaway कॉन्टेस्ट जरूर करवाना चाहिए और लोगों को कहना चाहिए कि जो आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेगा या फिर लाइक करेगा।

तो randomly किसी एक व्यक्ति को चुन सकते हैं। या फिर आप टॉप 10 को giveaway के तौर पर प्राइस दे सकते हैं।

स्टोरी या पोस्ट कैप्शन में emoji का प्रयोग करें

जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट या स्टोरी पोस्ट करे तो साथ आप इमोजी का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इससे जो आपके इंस्टाग्राम followers है उनको आपकी feelings के बारें में पता चलता है जैसे यदि आप खुश है तो ये वाला इमोजी 🙂, दुखी होने पर ये वाला 😞 और पार्टी कर रहे है तो ये वाला 🥳 इमोजी कैप्शन या स्टोरी पर जरूर डाले। 

इसी प्रकार से बहुत सारे इमोजी होते है जो आप अलग-अलग कंडीशन क हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही emoji पोस्ट के कैप्शन को बहुत ही आकर्षक बनाते है और लोग पढ़ने के बाद कमेंट करते है और जितने ज्यादा कमेंट होंगे आपका पोस्ट उतने ही अधिक लोगो को instagram पर दिखाई देगा। जिसका सीधा मतलब यह है की आपके फ़ॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे।


FAQ’s

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स ऑर्गेनिक तरीके से प्राप्त करना बहुत मुश्किल है हालांकि आप कुछ ऐसे तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि नियमित रूप से अच्छी क्वालिटी के कंटेंट को पोस्ट करना Relavant हैशटैग्स का उपयोग करना अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत करना और किसी बड़े influencer के साथ मिलकर आप अपने फॉलोअर्स को एक दिन में 1k तक पहुंचा सकते है।

5 मिनट में 1K फॉलोअर्स कैसे पाएं?

इंस्टाग्राम पर सिर्फ 5 मिनट में 1000 फॉलोअर्स प्राप्त करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन नामुमकिन नहीं है किसी भी तरीके से इतनी तेजी से follower बढ़ाने के लिए आप किसी ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम के द्वारा पकड़े जाएंगे। और यदि इसमें आपने किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद ली है तो तुरंत आपकी इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक कर दि जाएंगी।

लेकिन यदि आप Reels पोस्ट करते है तो आपके 5 मिनट में 1k follower होने के बहुत ही ज्यादा चांस है क्योकि यदि आपके द्वारा डाली गई रील कही वायरल हुई तो आपके अकाउंट पर बम्पर ट्रैफिक आयेंगा।

1000 फॉलोअर्स होने से क्या होता है?

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोवर्स हो जाते है तो ऐसा कुछ खास नहीं होता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने इस्टाग्राम अकाउंट किस niche पर बना रखा है यानि की आपके ज्यादातर पोस्ट किस विषय पर है। क्योंकि यदि आपके किसी एक विषय पर 1k Followers हो गए है तो आप Affiliate marketing, App referral program आदि से अच्छा पैसा कमा सकते है।

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स फ्री में कैसे पाएं?

इसके लिए आपको प्रतिदिन पोस्ट जरुर डालना है लेकिन एक बहुत ही 100% रियल तरीका जिससे आप कुछ ही दिनों में फ्री में 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट कर पाएंगे वह यह है कि आपको follow unfollow वाली ट्रिक का इस्तेमाल करना है इसके लिए आपको आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट से संबंधित किसी ट्रेंडिंग # ओपन करना है और उसमें जो लेटेस्ट पोस्ट की गई है जिनको जिन लोगों ने लाइक करके रखा है उन सभी को आपको फॉलो करना है और उसके अगले दिन या कुछ समय बाद आप उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं इस प्रकार से आपकी बहुत ही जल्दी और तेजी से वन के सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे

इस आर्टिकल को पढ़कर अपने यह जानकारी प्राप्त कर ली होंगी की instagram par follower kaise badhaye ताकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी से जल्दी तेजी से Grow हो सके। यदि आप हमारे द्वारा बताये गए तारीखे को लगभग एक महीने तक फॉलो करेंगे तो आपको रिजल्ट्स जरूर मिलेंगे। और जब आपके 1K, 5K या 10K Folllowers हो जायेंगे तो आपका इंस्टा अकाउंट अपने आप ग्रो होता रहेगा आपको सिर्फ आपके पोस्ट के कंटेंट पर ध्यान देना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has One Comment

  1. Tejendra

    #model #travel #f #cute #followers #beauty #followback #likeforlike #tik

Leave a Reply