CoinSwitch kuber क्या है? CoinSwitch Kuber ऐप को कैसे इस्तेमाल करे

  • Post author:
  • Post last modified:February 13, 2023

यदि आपको नई नई टेक्नोलॉजी और नए नए मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानना पसंद है तो आपको coinswitch kuber kya hai इसके बारे में जरूर जानना चाहिए । क्योंकि अभी के समय में सबसे ज्यादा चर्चित जो विषय है वह क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा है। और आने वाले समय में आपको क्रिप्टोकरंसी से जुड़े कई परिवर्तन देखते को मिलेंगे।

जब भी cryptocurrency की बात आती है तो सबसे पहले cryptocurrency exchange कौन सा इस्तेमाल करते हो। इसके बारे ने जरूर पूछ जाता है। क्योंकि इसी के माध्यम से आप एक cryptocurrency करेंसी से दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर पाते हो और वापस अपनी राष्ट्रीय करेंसी जैसे INR और USD में deposit और withdrawal कर पाते है।

तो चलिए इसी के बारे में हम आगे विस्तार से बात करते है। और जानते है की coinswitch kuber kya hai और कैसे काम करता है।

CoinSwitch kuber क्या है?

CoinSwitch Kuber एक cryptocurrency exchange है जो अभी के समय में भारत में सबसे बड़ा क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, वही अगर इसके उपयोगकर्ता की संख्या की बात करे तो वह 10M+ है।  कंपनी की शुरुआत 2017 में हुए थी लेकीन CoinSwitch Kuber app  को June 2020  में लॉन्च किया गया था। भारत में इतने कम समय में इतना ज्यादा पॉपुलर होने वाला एक मात्र cryptocurrency से जुड़ा startup है। 

अभी के समय में इसका मुख्य काम cryptocurrency को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के लिए इस ऐप ने बहुत आसान बना दिया है। यही कारण है की भारत में सबसे ज्यादा लोग है जो क्रिप्टो की समझ रखते है और क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट भी करते है।

Coinswitch app se paise kaise kamaye

कॉइनस्विच ऐप एक क्रिप्टो एक्सचेंज है जहा आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप coinswitch ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए।

ऐप का नामCoinSwitch Kuber App
categoryFinance (Bitcoin & Crypto)
कार्यcrypto trading app
Made InIndia
Contact[email protected]
Rating4.2 /5
कब लॉन्च हुआ2017

क्योकि जब आपको क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट का पूरा नॉलेज हो जायेगा तो आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग करके बहुत ही अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है।

आपको उस समय ही क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहिए जब उसका ग्राफ नीचे जा रहा हो या नीचे से ऊपर की और जा रहा हो। और उस समय अपने क्रिप्टो को सेल कर देना चाहिए जब प्राइस जयादा हो लेकिन यदि आप रिस्क के साथ ज्यादा प्रॉफिट निकालना चाहते है तो अपनी क्रिप्टो को उसी समय बेच दे जब ग्राफ जैसे ही ऊपर से नीचे की और झुके।

CoinSwitch kuber kaise use karen

यदि आप coinswitch kuber app को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे play store से install कर सकते है। लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको cryptocurrency की थोड़ी समझ होना जरूरी है। लेकिन coinswitch App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही अच्छा और आसानी से समझ में आ जाता है। 

यहां पर हम आपकों coinswitch kuber kaise use karen इसके step by step प्रोसेस बता रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को बहुत ही आसानी से चला पाएंगे। और क्रिप्टो ट्रेडिंग भी कर पाएंगे। 

  • Step : 1 सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से coinswitch kuber app को इनस्टॉल करना है। 
coinswitch kuber
  • Step : 2 अब आप ऐप को ओपन करेंगे तो यह आपके मोबाइल नंबर के बारे में पूछेगा। इसके अंदर अपने मोबाइल नंबर डाल देने है। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आप verify करेंगे। 
coinswitch kuber kaise use karen
  • Step : 3 अब आपको PIN set करने है। जोकि आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए है। 
coinswitch kuber Password
  • Step : 4 आपका अकाउंट बन गया लेकिन अभी आप इसके अंदर ट्रेडिंग शुरू नहीं कर सकते और न ही डिपोसिट और withdrawal कर सकते है। इसके लिए आपको KYC करनी होगी है। 

Coinswitch kuber kyc process 

किसी भी trading platform कम buy, sell और withdraw करने के लिए KYC करना बहुत जरुरी है। इसीलिए चाहे वह coinswitch kuber हों या कोई अन्य cryptocurrency exchange आपको सबसे पहले kyc करना रहता है। तो चलिए हम आपको coinswitch kuber kyc process step by step बताते हैं। 

Step: 1 सबसे पहले आपको profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

coinswitch kuber profile

Step: 2 अब आपको user Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अंदर आपको 3 step मिलेंगे। जो कुछ इस प्रकार है। 

coinswitch kuber kyc requirements
  • Basic Verification
  • PAN Card Verification
  • Identity Card Verification 

Basic Verification

इसमें आपको PAN Number, full name, date of birth और email id डालकर verify के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके ईमेल पर एक otp आएगा उसका यह पर enter करना हैं। और next पर क्लिक करना है इससे आपका बेसिक वेरिफिकेशन हो जायेगा। 

PAN Card Verification

 अब इस वाले स्टेप में आपको PAN Card का verification करना है। इसेक लिए आपको अपंने PAN card का आगे और पीछे का फोटो अपलोड करना है। और इसके बाद submit पर क्लिक कर देना है।  

Identity Card Verification 

लास्ट वाल ऑप्शन identity verification का है। जब आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको 3 अलग अलग विकल्प मिलता है जैसे आधार कार्ड ,पासपोर्ट और वोटर आईडी इन तीनो में से आपकी किसी एक के माध्यम से अपनी identity का verification कर सकते है। इसके लिए आपको तीनो में से किसी एक का आगे और पीछे का फोटो और अपना सेल्फी फोटो अपलोड करना है। 

अब कुछ समय बाद आपका KYC Verification कम्पलीट ही जायेगा। 

CoinSwitch kuber bank account details 

Kyc कम्पलीट होने के बाद पैसे deposit और withdraw करने के लिए बैंक अकाउंट की details डालनी है। इसके लिए आपको Bank Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसमे आपको  यह सभी जानकारी एंटर करनी है। 

  • Bank Account Number
  • IFSC Code
  • Account Type

ऊपर बताई गई सभी details डाल कर Submit के बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद PIN enter करने के बाद आपकी email id पर एक OTP आएगा उसका एंटर करके next वाले एरो पर क्लिक कर देना है। इसके बाद coinswitch kuber में आपकी bank account details add हो जायेगी। 

CoinSwitch me deposit kaise karen

Coinswitch में पूरा अकाउंट बनने के बाद आप इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। लेकिन इसके लिए सबसे आपको इसमें कुछ अमाउंट डिपाजिट करना पड़ेगा आप इसमें इंडिया रुपए भी डिपाजिट कर सकते है इसके लिए आपको deposit INR पर क्लिक करना है। 

coinswitch cryptocurrency exchange में आप minimum ₹100 और maximum ₹1,00,000 डिपाजिट कर  है। आपको जितना अमाउंट इसके अंदर डिपाजिट करना है वो एंटर करना है। इसके बाद Deposit पर क्लिक है। 

अब आपके सामने अलग अलग पेमेंट के विकल्प आएंगे। जिनके माध्यम से आप पेमेंट कर सकते है।  

  • Bank Transfer
  • Mobikwik Wallet
  • UPI

CoinSwitch kuber app review & create account

  1. CoinSwitch kuber customer care number क्या है ?

    अभी CoinSwitch का call support available नहीं हैं। आप ऑनलाइन support chat और tickets generate करके आप इनसे contact कर सकते है।

  2. Coinswitch minimum deposit कितना कर सकते है ?

    Minimum ₹100

  3. Coinswitch kuber website कौनसी है ?

    coinswitch.co

  4. Coinswitch kuber reviews ?

    जैसा की आपको पता है की Coinswitch kuber एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। जोकि क्रिप्टो के क्षेत्र में भारत का सबसे ज्यादा उभरता हुआ स्टार्टअप है। इनके 10M+ यूजर है। इन्वेस्ट करेने के लिए CoinSwitch safe and secure है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी यह है की इसमें hidden charges लगते है जिनका कही वर्णन नहीं किया गया है।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में coinswitch kuber kya hai इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी।  हमने आपको बताया की किस प्रकार से coinswitch भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया। इसके साथ ही हमने इससे जुड़े KYC process के बारे में भी आपको विस्तार से बताया यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply