मंगल ग्रह से आई अजीबो-गरीब आकृति की तस्वीर

  • Post author:
  • Post last modified:February 19, 2022

आपने Nasa के curiosity rover के बारे में तो जरूर सुना होगा। जिसे 26 नवंबर 2011 को लांच किया गया था जोकि 6 अगस्त 2012 को मंगल ग्रह पर लैंड किया। इस curiosity rover को मंगल ग्रह पर भेजने के पीछे यह कारण है कि हम मंगल ग्रह के वातावरण के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।

लेकिन हाल ही में 13 फरवरी 2022 को curiosity rover के द्वारा एक फोटो कैप्चर की गई जिसके अंदर एक चट्टान के ऊपर एक अजीब सी संरचना भी कुछ चीज पड़ी हुई दिखाई दे रही है।

इस फोटो के अंदर जो आकृति दिखाई दे रही है वह काफी अजीब सी है। जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि क्या किसी ने यहां पर इस आकृति वाली चीज को यहां पर रखा होगा  या किसी मशीन की मदद से यहां पर ऐसा क्यों बनाया होगा।

क्योंकि नासा के द्वारा ली गई इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर इसके आसपास चारों तरफ लाइन बनी हुई है। इसे देखकर लगता है कि किसी कंस्ट्रक्शन मशीनरी तो यहां पर फिक्स करके सागर जी को बनाया गया होगा।

लेकिन इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि यह अंतरिक्ष में घूमने वाली चट्टान का टुकड़ा हो जो मंगल ग्रह पर गिर गया होगा। जिसे हम space debris कहते है।

इसी प्रकार की और भी मंगल ग्रह से जुडी तस्वीरें देखने के लिए आप नासा की वेबसाइट पर जाकर curiosity rover pictures of mars देख सकते है। इसके साथ ही perseverance rover की pictures भी देख सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply