LIC IPO के लिए Pan Card कैसे लिंक करे | LIC IPO Pan Link Process
यदि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि lic ipo ke liye pan card kaise link kare तो इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपने पैन कार्ड को एलआईसी के साथ लिंक कर सकते है।
क्योंकि दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि एलआईसी का आईपीओ बहुत जल्दी आने वाला है। और ऐसे में यदि आप अपनी lic पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक करवा देते हैं तो आपको इसका फायदा आईपीओ खरीदते के समय होगा।
LIC IPO के लिए PAN कार्ड लिंक क्यों करे।
जब कोई भी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आती है तो सभी इन्वेस्टर प्रयास करते हैं कि उनको इस कंपनी के शेयर मिल जाए लेकिन लेकिन कभी-कभी कुछ इन्वेस्टर्स को शेयर नहीं मिलते हैं।
लेकिन इस बार एलआईसी की तरफ से यह बताया गया है कि जिन लोगों के पास एलआईसी की पॉलिसी है यानी कि जो भी एलआईसी पॉलिसी होल्डर उनके लिए 10% शेयर्स रिजर्व करके रखे जाएंगे।
तो ऐसे में मेरी आप एक इन्वेस्टर हैं और आपने एलआईसी की पॉलिसी भी ले रखी है तो आपको एलआईसी के आने वाले आईपीओ में बहुत ही आसानी से शेष मिल जाएंगे क्योंकि एलआईसी पॉलिसी होल्डर के लिए 10% शेयर रिजर्व करके रखे जाएंगे।
lic ipo ke liye pan card kaise link kare
तो ऐसे में यदि आप एक एलआईसी पॉलिसी होल्डर हैं और आने वाले एलआईसी आईपीओ रेस्ट करने के इच्छुक है और चाहते हैं कि आपको आसानी से इस एलआईसी आईपीओ के शेयर्स मिल जाए । तो अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ अपने पैन कार्ड को लिंक करवा दें।
एलआईसी आईपीओ के लिए पैन कार्ड लिंक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं।
Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको lic की वेबसाइट https://licindia.in/ जाना होगा।
Step: 2 वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको कुछ इस प्रकार से online PAN registration का विकल्प मिलेंगे। इसके नीचे दिए गए Click Here के बटन पर आपको क्लिक करना है।
Step: 3 अब Link Your PAN To Your LIC Policies के नाम से एक पेज खुलेगा। इसमें आपको 2 विकल्प मिलेंगे –
- Proceed
- Check policy pan status
Step: 4 यदि आपको पॉलिसी के साथ pan card लिंक है या नहीं इसका स्टेटस चेक करना है तो Check policy pan status पर क्लिक कारण यही और यदि LIC Policy के साथ PAN Card link करना है तो Proceed पर क्लिक करे।
Step: 5 PROCEED पर क्लिक करने के बाद Link PAN With Your Policy नाम से स्क्रीन खुलेगी जिसमे एक फॉर्म के अंदर आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे –
- Date Of Birth
- Gender
- Email Id
- Pan Number
- Full Name
- Mobile Number
- Policy Number
सभी details भरने के बाद चेक बॉक्स पर टिक करके और कैप्चा कोड एंटर करना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
Step: 6 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे एंटर करने के बाद submit पर क्लिक करना है।
Step: 7 अब Request for PAN registration received लिखा हुआ आयेगा यानि की आपकी lic पॉलिसी के साथ PAN LINK की request भेज दी गई है। जो कुछ समय में अपडेट हो जाएगी।
निष्कर्ष
आने वाले एलआइसीआइ टू से जुड़ी सबसे जरूरी सूचना की lic ipo ke liye pan card kaise link kare क्योंकि यदि आप एक एलआईसी पॉलिसी होल्डर है और अपने लिए शेयर से रिजर्व करवाना चाहते हैं तो यह एलआईसी पैन कार्ड लिंक करना बहुत जरूरी है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।
Useful Link | LIC PAN Link |