आज इस आर्टिकल हम cryptocurrency bill और private cryptocurrency list के बारे में बात करने वाले है। क्योंकि बहुत ही जल्दी भारत के अंदर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा बिल पास हो सकता है। जिसमे कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को भारत में बैन करने और RBI की स्वयं की cryptocurrency जारी करने से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए जा सकते है। तो इसी के बारे में विस्तार से आपको बताते है।
Table of Contents
Cryptocurrency bill क्या है ?
November 29 को Parliament का विंटर सेशन शुरू होगा उसके अंदर इस cryptocurrency bill पर भी चर्चा की जाएगी। और देश में cryptocurrency को लेकर एक रूप रेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही इस बिल में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी की पूरी योजना भी शामिल होगी।
इस के साथ ही इस cryptocurrency bill में कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में पूरी तरीके से प्रतिबंद लगाने और कुछ अन्य public cryptocurrency को किस प्रकार से रेगुलेट किया जाना है वे सभी इस bill के पास होने पर तय होगा।
Privacy Coins/private cryptocurrency क्या है ?
Privacy Coins या private cryptocurrency – इस प्रकार की cryptocurrency में लेन देन की राशि ( transaction amount), trading address, और transaction history का पता नहीं लगाया जा सकता है। इस प्रकार की cryptocurrency का उपयोग anonymous blockchain transactions करने के लिए किया जाता है। क्योंकि Privacy Coins से ट्रांसक्शन को trace कर पाना लगभग असंभव है। इस प्रकार की cryptocurrency पर भारत में प्रतिबन लगाया जा सकता है।
हालाँकि अभीतक इसका पता नहीं है की सरकार किन क्रिप्टोकरेंसी को प्राइवेट और किन क्रिप्टोकरेंसी को पब्लिक मानेंगी। हो सकता है गवर्नमेंट RBI के द्वारा लाई जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी को पब्लिक माने और अन्य को प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी। इसके बारे में पूरी जानकारी बिल के पास होने पर ही पता चल पायेगी।
Private cryptocurrency list
जैसे ही भारत में private cryptocurrency ban से जुडी जानकारी लोगो को पता चली तो यहां पर सभी लोग इस पर अलग अलग विचार रख रहे है। तो ऐसे में प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी और पब्लिक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी विरोधाभास जो रहा है। तो आपका हम रहा पर प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट बता रहे है। जिससे आपको पता चल जायेगा की कौन कोनसी प्राइवेट क्रिप्टो है।
- Monero XMR
- Zcash ZEC
- Decred DCR
- Horizen ZEN
- Secret SCRT
- DigiByte DGB
- NuCypher NU
- Flux FLUX
- Verge XVG
- Keep Network KEEP
- Ergo ERG
- Pirate Chain ARRR
- Dero DERO
- Beldex BDX
- Haven XHV
- DUSK Network DUSK
- Firo FIRO
- Groestlcoin GRS
- BEAM BEAM
- Bytecoin BCN
- PIVX PIVX
- Circuits of Value COVAL
- SERO SERO
- Apollo APL
- Oxen OXEN
- Zano ZANO
- HOPR HOPR
- Grin GRIN
- Epic Cash EPIC
- Navcoin NAV
- Particl PART
- Enigma ENG
- TurtleCoin TRTL
- Crypton CRP
- Conceal CCX
- Ghost GHOST
- BitcoinZ BTCZ
- PRCY Coin PRCY
- Sumokoin SUMO
- Scala XLA
- DeepOnion ONION
- Cloakcoin CLOAK
- Zero ZER
- Zclassic ZCL
- Phore PHR
- VEIL VEIL
- Ryo Currency RYO
- Karbo KRB
- NIX NIX
- DAPS Coin DAPS
- Iridium IRD
- Swap XWP
- Masari MSR
- Axe AXE
- Fango XFG
- Secret (ERC20) WSCRT
- Alias ALIAS
- Aeon AEON
- Kurrent KURT
- BitcoinXGames BTCX
- Bitcoin Confidential BC
- Bitcoin Private BTCP
- Lethean LTHN
- Deviant Coin DEV
- Hush HUSH
- Typhoon Cash PHOON
ये पूरी लिस्ट privacy/ private cryptocurrency की है। यह जानकारी https://www.coingecko.com/ से ली गई है। जोकि एक बहुत बड़ी crypto market के बारे में नॉलेज शेयर करने वाली वेबसाइट है। भारत में जिन प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंद लगाने के ऊपर चर्चा हो रही है। वो सभी इन्ही में से है।
Public cryptocurrency क्या है ? what is public cryptocurrency
प्राइवेट क्रिप्टो के विपरीत public cryptocurrency को public blockchain के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसमें transaction traceable होता है और transaction histroy का पता लगा कर यह जानकारी एकत्रित की जा सकती है की किन दो लोगो के बीच कितने की लेनदेन हुई है।
Non private/public cryptocurrency list
यहां पर non private cryptocurrency यानि public cryptocurrency में उन क्रिप्टो को शामिल किया जाता है। जो public blockchain के द्वारा कंट्रोल की जाती है। अधिकतर सभी पॉपुलर क्रिप्टो इस श्रणी में आती है। तो आइये जानते है की कौन कौनसी क्रिप्टोकरेंसी non private cryptocurrency list की श्रेणी में आती है।
- Bitcoin
- Litecoin
- Ethereum
- Dogecoin
- Shiba Inu
आदि सभी public cryptocurrenc के उदाहरण है। इसके अतिरिक्त हमने सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी ली पूरी लिस्ट ऊपर दे रखी है जिससे आप पता कर सकते हो कीकौन कौनसी क्रिप्टोकरेंसी पब्लिक है और कोनसी प्राइवेट है।
All private cryptocurrency ban in india?
क्या bitcoin private cryptocurrency है ?
नहीं , bitcoin एक पब्लिक cryptocurrency है।
Is dogecoin a private cryptocurrency ?
नहीं , dogecoin एक public cryptocurrency है।
Is ethereum a private cryptocurrency ?
private नहीं, public है।
Private and public cryptocurrency list कौन-कौनसी है?
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में cryptocurrency bill और all private cryptocurrency list के बारे में जाना प्राइवेट cryptocurrency जिसे privacy coin भी कहते है। हालाँकि इस पर पूरी जानकारी बिल के पास होने पर ही पता चलेगी की कौन कौनसी प्राइवेट cryptocurrency पर प्रतिबंद लगाया जायेगा। अभीतक गवर्नमेंट में किसी भी क्रिप्टो का नाम लेकर उस पर प्रतिबंद लगाने के बारे में नहीं कहा है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।
IMPORTANT DISCLAIMER: All content provided herein on our website is for your general information only.